सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आईये फटाफट टिप्पणियाँ कीजिये

 

हिन्दी चिट्ठाजगत  का  दस्तूर है  टिप्पणियाँ दो और पाओ! आप किसी के चिट्ठे पर टिप्पणियाँ करते हो तो आपको भी टिप्पणीयाँ मिलती है।

  • आप जब नई पोस्ट लिखते हो तो आपको पोस्ट में पुलकोट आदि लगाना हो तो आपको उसके कोड की जरूरत होगी। और इसके लिये आपको कोड को सुरक्षित की गई फाईल को बार बार खोलनी होगी। अगर आप इन सब झंझटों से मुक्ति पाना चाहते हों तो आपकी सहायता के लिये फायरफोक्स का एक छोटा सा ( मात्र 110Kb)  प्लगइन हाजिर है  जो आपकी टिप्पणियों और पुलकोट के कोड  आदि को सिर्फ एक क्लिक करते ही  आपके सामने ले आयेगा। कुछ इस तरह 

image_1    

image_2

आप अगर इस  सुविधा को अपने फायरफोक्स में जोड़ना चाहते हैं सबसे पहले इस पोस्ट को एक बार फिर से फायर्फोक्स में खोल लें। अब नीचे दिये बटन पर  एक बार क्लिक करें जिससे एक खिड़की खुलेगी और आपसे इन्स्टाल करनी की अनुमति मांगी जायेगी। आप ओके कर लें बस आपका काम हो गया है। फायर फोक्स को एक बार रिस्टार्ट कर लें।

 

 download-button1.png

देखिये आपके फायर फोक्स ब्राऊजर में दाहिनी और सबसे नीचे एक चिन्ह और जुड़ गया है, चित्र देखें-

Image_3

बस इस चिन्ह पर क्लिक करते ही आपके सामने जो खिड़की खुली है उसमें Discreption की जगह शीर्षक  और Text  की जगह जो चाहें लिख कर  इसे बन्द कर दें। अब अगली बार आपको जब भी टिप्पणी करनी हो या पोस्ट में पुलकोट लगाना हो आप चिन्ह पर क्लिक कर कॉपी- पेस्ट  कर लें।

( इस पोस्ट को लिखने और फोटो में वाटर मार्क लगाने में जीतू भाई की यह पोस्ट मददगार रही, धन्यवाद|

 

पोस्ट में पोल कैसे लगायें?

How to use polls in a blog post

कई बार जब हम चिट्ठा लिखते समय किसी खास विषय पर पाठकों की टिप्पणी के अलावा उनकी राय भी जानना चाहते हैं तो हमें उसके लिये चुनाव करवाना होता, जिससे हम पाठकों की राय सही तरीके से जान सकें। चुनाव करवाने के लिये हमें एक प्रश्न पूछना होता है और उसके दो, तीन, चार या ज्यादा अनुमानित उत्तर देने होते हैं जिनमें से पाठक एक को चुन सके। उदाहरण के लिये लेख का विषय है गुजरात चुनाव! तो प्रश्न हो सकता है ..इस गुजरात विधान सभा के चुनावों में किस पक्ष की सरकार बनेगी.? भाजपा या काँग्रेस ?

वर्डप्रेस के चिट्ठों लिये तो कई प्लग इन मौजूद है परन्तु ब्लॉगर में ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल है। ब्लॉगर चुनाव की सुविधा देता है परन्तु सिर्फ साईडबार के एलीमेन्ट में ही! हमें हर बार उसे बदलते रहना असुविधाजनक होता है। मैं चाहता था कि किसी पोस्ट विशेष के लिये पोल हो और वह हमेशा के लिये पोस्ट के साथ भी रहे।

मैने इस परेशानी का हल खोजा तो मुझे एक नहीं कई सारे टूल मिल गये। कुछेक टूल बढ़िया थे परन्तु वे हिन्दी ( देवनागरी) को सहयोग/समर्थन नहीं देते। मैने उस पर रोमन में लिखा और बाद में जो एच टी एम एल कोड मिला उसमें अंग्रेजी ( रोमन) की बजाय़ हिन्दी में लिख कर कोड को अपने प्रयोग चिट्ठे पर आजमाया तो सफल रहा।

अन्य टूल का सीधा लिंक दे रहा हूँ, ताकि आप खुद अपने हिसाब से अपने चिट्ठे पर पोल कोड लगा सकें।

विज़ू यह सबसे बढ़िया है और परिणाम तुरंत ब्लॉग पर ही बता देता है कहीं और ( दूसरे लिंक पर जाने की जरूरत नहीं होती पर इसमें एक खामी है और वह यह कि इस साईट पर पंजीकरण करवाना होता है और पोल बनाने के लिये एक लम्बी प्रक्रिया से गुजरना होता है। फिर भी मुझे सबसे ज्यादा अच्छा यही लगा।

ब्लॉग फ्लक्स

नीचे दिये दोनों जाल स्थल के पोल को मैने नीचे लगाया है।

ब्लॉग पोल

फ्री पोल कोड

*************



तो बताईये आपको यह पोस्ट कैसी लगी? बढ़िया, ठीकठाक या टाईम खोटी किया?




Technorati Tag: ,


आपको यह पोस्ट कैसी लगी?
ठीक ठाक
बहुत बढ़िया
टाइम खोटी किया
मजा आया
pollcode.com free polls



चिट्ठे के साईडबार में ताजा टिप्पणियां दिखायें

वर्डप्रेस पर बने चिट्ठों को के साईडबार में दिख रही ताजा टिप्पणीयों को देखकर कभी आपके मन में भी यह आता होगा कि काश हमारे चिट्ठे ( ब्लॉगर) के साईडबार में भी इस तरह टिप्पणीयाँ दिख सके!

यह पोस्ट वर्डप्रेस पर काम करने वालों के लिये नहीं है क्यों कि वर्डप्रेस पर यह सुविधा पहले से ही मौजूद होती है बस उसके Widget को साईडबार में खींचना ही होता है। आपका चिट्ठा अगर ब्लॉगस्पॉट पर है तो आईये आप भी अपने चिट्ठे पर ताजा टिप्पणीयाँ दिखाईये... बस नीचे दिये बटन पर राईट क्लिक कर Open link in New Window या Open link in new tab पर क्लिक कीजिये....

और बताये गये निर्देशों का पालन करते जाईये।

download-button1.png

देखिये कितनी आसानी से आपके चिट्ठे के साईडबार में टिप्पणियाँ दिखने लगी है। :)


राम चन्द्र मिश्र जी की टिप्पणी-

सागर जी ब्लॉगर पे लगाना बहुत आसान है, हर पोस्ट के अन्त मे एक लिन्क होता है, Subscribe to Post Comments का उसको राइट क्लिक करके कॉपी शार्ट कट कीजिये उसके बाद अपने ब्लॉग के ले-आउट मे आइये, जहाँ लगाना हो वहाँ Add new element कीजिये feed URL मे जो कॉपी किया था पेस्ट कर दीजिये, उसमे से /१६२३७८४१२५/ वाला भाग निकाल के ओके कीजिये..हो गया आपका काम।

आप किसी के भी चिट्ठे की कमेंट फ़ीड अपने ब्लॉग पे दिखा सकते हैं, ये ज्यादा मज़ेदार होगा।

Comment by RC Mishra — 6, December 2007

अपने चिट्ठे का ब्लॉगमार्क बनायें

Add an Icon or your Photo next to a websites URL in the address bar
अपने चिट्ठे का फेविकोन बनायें



आपको एक चिट्ठे को लिखने में कितना समय लगता है? एक घंटा या दो घंटे.. बस! क्या आप विश्‍वास कर सकते हैं कि इस छोटी सी पोस्ट को लिखने से पहले की पूर्व तैयारी और प्रयोग करने में मुझे कम से कम सात दिन लगे होंगे।

सबसे पहले इन तीन चित्रों को ध्यान से देखें, पहले चित्र में मेरी गीतों की महफिल के एड्रेस बार का चित्र है, इसमें महफिल के पते के पहले नटराज का छोटा सा चित्र बना है, दूसरे चित्र में जीमेल का लिफाफा है और तीसरे चित्र में ईस्निप का प्रतीक चिन्ह बना हुआ है। इसे फेविकोन (Favicon) कहते हैं..

Favicon-1

Favicon2

Favicon-3

मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि क्यों ना अपने चिट्ठे के पते के आगे भी इस तरह का प्रतीक चिन्ह लगाया जाये। बहुत दिनों की मेहनत और अमित गुप्ता जी का कई बार दिमाग खाने के बाद इसका पता चला, लेकिन यह भी कुछ लम्बा प्रोसेसिंग था।

इसमें सबसे पहले एक 16x16 का चित्र बना कर .ico फोरमेट में सेव करने के बाद किसी होस्ट पर सेव कर वहाँ से लिंक लेना और कोड बना कर अप्ने चिट्ठे में जोड़ना बहुत लम्बा और मुझ जैसे अल्प अंग्रेजी ज्ञानी के लिये बहुत ही टेढ़ी खीर साबित हुआ। मुझे लगा कि जब मैं इतने दिनों से इन HTML कोड के साथ प्रयोग कर रहा हूँ फिर भी मुझसे नहीं हुआ तो एक नये चिट्ठाकार के लिये तो यह कितना मुश्किल होगा।

आखिरकार इतने दिनों की मेहनत रंग लाई और मुझे बहुत ही आसान तरीका मिल गया, जिसमें एकदम नया और अनाड़ी ब्लॉगर भी अपने आप अपने फोटो या किसी चिन्ह को अपने चिट्ठे के पते के आगे जोड़ सकता है।
Day 2

कल फेविकोन पर पोस्ट लिखते ही कुछ ही देर में तो जीतू भाई और पर्यानाद जी ने अपनी टिप्पणीयों में फेविकोन बनाने के अलग अलग तरीके सुझा दिये, और उन तरीकों के आधार पर ज्ञानजी ने आनन फानन में अपने चिट्ठे पर "ज्ञ" लिख भी दिया।

मुझे लगता है कि मैं जो तरीका यहाँ बता रहा हूँ वह सबसे आसान है-

चलिये शुरु करते हैं
सबसे पहले माई फावतार पर जाकर लोगिन कर लें, संभव हो तो यूजर आई डी अंग्रेजी में और छोटा रखें

अब अपने पसंदीदा फोटो को यहाँ (फावतार पर) अपलोड कर दें और वापस आ जायें।

अब नीचे दिये कोड को कॉपी कर लें।


<head>
<link href='http://favatar.myfavatar.com/NAHAR.png' rel='icon' type='image/png'/>
<link href='http://favatar.myfavatar.com/NAHAR.ico' rel='shortcut icon' type='image/x-icon'/>
</head>




कोड में जहाँ NAHAR लिखा हुआ है उसे हटा कर अपना यूजर आई डी लिख दें।

अब ब्लॉगर के डेशबोर्ड में जाकर Edit HTML में उपर से कुछ लाईनें छोड़कर देखिये <head> शब्द लिखा दिखेगा
head शब्द के नीचे आपके यूजर आईडी वाला कोड पेस्ट कर दें
प्रीव्यू देख लें, एड्रेस बार में आपका पसंदीदा चित्र दिखने लगा है, अब Save करें।
अब आराम से साम्यवादी विचारधारा वाले मित्र हंसिया हथौड़ा या लाल झंडा , हिन्दूत्व विचारधारा वाले केसरिया झंडा और ज्ञानदत्तजी रेल का इंजिन अपने चिट्ठे में जोड़ सकते हैं। :)
बस और फटाफट नया चिट्ठा लिख कर सबको जानकारी दें :)
यह लेख यहाँ भी उपलब्ध है।

Technorati Tag: ,



अपने लेख अखबारी लेख की शक्ल दें


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

add pull quote in your blog post
अपने चिट्ठे में पुलकोट लगायें


आपने कई पुस्तकों या अखबारों के लेखों में देखा होगा कि कुछ खास लाइनों को अलग से बड़े अक्षरों में दिखाया जाता है। चिट्ठा जगत में आदरणीय फुरसतियाजी इस तरह का प्रयोग अक्सर करते हैं। उन्होने राग दरबारी में भी इस पुस्तक की खास बातों को अलग से किताब की तरह दिखाया है। यहाँ देखें

....और इस तरह सागर नाहर भारत के महानतम ब्लॉगरों में गिने जाने लगे। :)


यह देखने के बाद आपको भी लगता होगा कि आपकी रचनाओं की मुख्य बातों को भी अलग से दिखाना चाहिये, सुन (पढ़) रहे हैं ना अनिलजी ? मानस वाली कहानी में ऐसा किया जा सकता था!

आइये तो आपको इस तरह अपने लेख की मुख्य़ लाईनों को अलग से दिखाने का तरीका बताते हैं।
नीचे चित्र में बताये कोड को कॉपी कर लेवें..
<p style="border-top: 7px solid rgb(92, 138, 100); border-bottom: 7px solid rgb(92, 138, 100); margin: 10px; font-weight: bold; font-size: 12pt; float: right; padding-bottom: 7px; width: 200px; line-height: 100%; padding-top: 7px; text-align: center;">....और इस तरह सागर नाहर भारत के महानतम ब्लॉगरों में गिने जाने लगे। :)</p>

और अपने लेख में कहीं भी सही जगह देख कर पेस्ट कर दीजिये! यह चित्र देखिये मैने अपनी महफिल की इस पोस्ट में इसका उपयोग किया है।
2
भाई जहाँ हमने एक महान ब्लॉगर की तारीफ करी है आप मत कर दीजियेगा,....वहाँ अपने लेख की खास लाईने चेंप दीजियेगा। .. वैसे करना चाहें तो हमें कोई आपत्ति नहीं! ;)
अब कोड में बदलने योग्य बातें
  • border-top: 7px और border-bottom: 7px यह आपके द्वारा दिखाई जाने वाली मुख्य लाईनों के उपर और नीचे वाली लाईन है इसे आप 8 9 या और ज्यादा कर मोटी कर सकते हैं अगर पतली करना चाहें तो 6 5 या 4 कर सकते हैं।


  • solid rgb(192, 138, 100) यह लाईन का कलर कोड है आप इसे जिस रंग में रंगना चाहें रंग सकते हैं। क्या कहा कलर के नंबर कोड?... जी वह भी आप यहाँ से ले सकते हैं।

  • font size: 12pt तो आप समझ ही गये होंगे, यह हाईलाईट किये जाने वाले अक्षरों की साईज है इसे भी आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं।


  • width:200px यह खिड़की की साईज है, आप इसे मुख्य लाईनों के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

  • text-align: center इसमें center की जगह left या right करने पर खिड़की में लिखी लाईनों को दायें या बायें किया जा सकेगा।


  • कई बार ऐसा होता है कि खिड़की में दिखाई जाने वाली मुख्य लाइने बहुत ज्यादा होती है और उन्हें एक साथ दिखाने पर बॉक्स की साइज बहुत बड़ी हो जाती है जो भद्दा दिखता है ऐसे में हम मुख्य लाइनों को नीचे से उपर की और या उपर से नीचे की और घूमता हुआ भी दिखा सकते हैं.... कैसे?

    बस मुख्य लाईने के पहले यह कोड चेप दीजिये और पूरे कोड अंत में </marquee> लिख दीजिये। ऐसा करने से उपर और नीचे की लाईन अपनी जगह पर रहेगी पर उसमें लिखी लाईनें नीचे से उपर की तरफ घूमती दिखाई देगी।

    Scan-ink-2
    और भी कई तरह के बदलाव किये जा सकते हैं मसलन उपर नीचे की लाईनों को हटा कर एक बॉक्स में मैटर को दिखाना, बेकग्राउंड कलर दिखाना, इमेज दिखाना आदि लेकिन वह सब और कभी........


    एक दो दिन पहले रवि रतलामी जी एक टिप्पणि इसी पोस्ट पर मिली थी उसे भी यहाँ दिखा रहा हूँ-
    उपर्युक्त कोड में कुछ समस्या थी जो ब्लॉगर में काम नहीं कर रही थी. उन्मुक्त जी ने यह निम्न कोड इस्तेमाल किया और यह सही काम कर रहा है (ब्लॉगर ब्लॉग में)
    उन्मुक्त जी के लिये यह सही कोड जिसे काम करना चाहिये
    Comment by raviratlami — 23, December 2007
    अरे ऊपर तो वर्ड प्रेस का कमेंट एचटीएमएल कोड खा गया. चलिए दूसरा उपाय करते हैं. आपसे आग्रह है कि नीचे दिए कोड को “उन्मुक्त जी के लिये यह सही कोड जिसे काम करना चाहिये
    <style=”border-top:7px solid #5c8a64;border-bottom:7px solid #5c8a64;font-weight:bold;font-size:12pt;float:right;padding-bottom:7px;width:200px;line-height:100%;padding-top:7px;text-align:center;margin:10px;">

     


    Comment by raviratlami — 23, December 2007

    धन्यवाद रवि भाई साहब
    एक और अच्छे कोड के लिये।
    मैने ब्लॉगर पर जब प्रयोग किया तब यह सही चल रहा था!
    चलिये इसी बहाने एक और जानकारी तो मिली।
    वर्डप्रेस पर कोड की वजह से बड़ी परेशानी होती है सो ब्लॉगर पर एक नया चिट्ठा ही बना लिया है जिस पर पुराने सारे प्रकाशित लेख और आने वाले तकनीकी लेख होंगे।
    एक बार पुन: धन्यवाद।

    Comment by सागर चन्द नाहर — 24, December 2007

    आईये घूमता ब्लॉगरोल बनायें

    हिन्दी चिट्ठाजगत में ब्लॉगरोल का महत्व का बड़ा महत्व है। हम अपने चिट्ठों के साईडबार में अपने पसंदीदा चिटठों का या अपने पसंदीदा साईटस के लिंक देते हैं। कई बार यह लिस्ट इतनी लम्बी हो जाती है कि दूसरे चिट्ठों की लिंक या दूसरी महत्वपूर्ण लिंक बहुत नीचे चले जाते हैं।

    मैने बहुत दिनों तक इसका उपाय खोजा कि सारे चिट्ठे भी रहें और जगह भी कम घेरे। मुझे आखिरकार कल इसका इलाज मिल ही गया।

    कल पूरा दिन इसके पीछे बर्बाद करने के बाद मैने पहले रेडियोनामा पर इसका प्रयोग किया और सफल रहा तो मन हुआ कि यह प्रयोग आप सबको बताना चाहिये।

    तो प्रस्तुत है आप सबके लिये यह काम का और मजेदार तरीका जिससे आपके साईडबार में दिये ब्लॉगरोल के लिंक उपर या नीचे घूमने लगेगा और बहुत ही कम जगह रोकेगा। जिससे आप और भी ज्यादा लिंक, कोड या फोटो लगा सकते हैं।

    सबसे पहले अपने ब्लॉगर में जाकर Dashboard- Layout - Add and Arrange Page Elements में जाकर एक HTML/Java Script वाली खिड़की खोल लेवें। और नीचे बताये गये कोड को कॉपी कर लेवें और उस खिड़की में पेस्ट कर लेवें।



    <div style="width:250px; height:300px; overflow:auto; white-space:normal;">
    <div class="widget-content">
    <marquee direction="up" onmouseover="this.stop()" width="100%" onmouseout="this.start()" scrollamount="2" align="center">
    <ul>
    <li><a href="http://www.epandit.blogspot.com/" target="_blank">ई- पण्डित</a></li>
    <li><a href="http://mahaphil.blogspot.com" target="_new">गीतों की महफिल</a></li>
    <li><a href="http://hindini.com/fursatiya/" target="_new">फुरसतिया</a></li>
    <li><a href="http://diaryofanindian.blogspot.com" target="_new">अनिल रघुराज की डायरी</a></li>
    <li><a href="http://kakesh.com" target="_new">काकेश की कतरनें</a></li>
    <li><a href="http://jitu.info/merapanna" target="_new">जीतू का पन्ना</a></li>
    <li><a href="http://udantashtari.blogspot.com" target="_new">उड़नतश्तरी</a></li>
    <li><a href="http://www.kalpana.it/hindi/blog" target="_new">जो डॉ सुनील ही कह सके</a></li>
    <li><a href="http://ankurthoughts.blogspot.com//" target="_blank">अंकुर गुप्ता</a></li>
    <li><a href="http://raviratlami.blogspot.com/" target="_blank">रवि रतलामी</a></li>
    <li><a href="http://takneek.wordpress.com/" target="_blank">तकनीकी चिट्ठा</a></li>
    </ul>
    </marquee></div>
    </div>




    अब इस कोड के बाद अपने पसंदीदा चिट्ठों के लिंक नीचे बताये अनुसार लिख लेवें। आप चाहें तो प्रयोग के लिये इसे ही कॉपी कर सकते हैं। पेस्ट कर देने के बाद प्रीव्य़ू देखें।
    आपके साईड बार के लिंक उपर की तरफ चल रहे हैं। आप माऊस के तीर को उसके पास लेकर जायेंगे तो वह रुक जायेगा, ताकि आप अपने पसंदीदा चिट्ठे/ लिंक पर क्लिक कर सकें।

    ध्यान देने योग्य बातें:


  • सबसे पहली खिड़की में बताये कोड में 200 की जगह 300 या और कम ज्यादा करने से खिड़की की साईज छोटी या बड़ी होगी।

  • direction="up" की जगह Down लिखने से लिंक उपर से नीचे की और घूमेंगे। आप चाहें तो इसी तरह दायें बायें भी घुमा सकते हैं परन्तु उससे खिड़की की साईज बड़ी करनी पड़ेगी, और इस कोड को लिखने का कोई अर्थ नहीं रहेगा। इसलिये आप उपर या नीचे ही पसन्द करें।

  • इसी तरह scrollAmount="3" में 3 की बजाय 2 या 1 लिखने से लिंक के घूमने की गति धीमी होगी और 4-5 या ज्यादा लिखने से गति तेज होगी।

  • सबसे पहले यह कोड फायरफॉक्स में काम नहीं करता था सो मुझे अमितजी की मदद लेनी पड़ी। अमित गुप्‍ता जी
    ने जो कोड बताया जिससे कुछ हद तक बड़े ब्लॉगरोल की समस्या हल हो जाती थी। इस कोड को जोड़ने पर ब्लॉगरोल के साईड में एक स्क्रोलर आ जाता था जिसको घुमाने से ब्लॉगरोल के लिंक उपर नीचे किये जा सकते थे।
    चित्र देखिये
    1.jpg
    मुझे संतोष नहीं था, मैं चाहता था ब्लॉगरोल का यह कोड फायरफोक्स में चलने के साथ साथ उनके लिंक भी नीचे से उपर या उपर से नीचे घूमते हुए होने चाहिये ताकि पाठक को (स्क्रोल) घुमाना ना पड़े।

    आखिरकार थोड़ी और मेहनत करने के बाद मैने अमित जी के दिये कोड को और मेरे पिछले कोड को मिला दिया और नया कोड जो बना वह फायरफोक्स में भी बिल्कुल सही चलने लगा। नया कोड उपर बताया गया है।
    यह पोस्ट लिख ही रहा था कि पिछली पोस्ट पर श्री हरिरामजी की टिप्पणी मिली कि क्या इसमें इमेज को भी इस तरह मर्क किया जा सकता है?

    जी हरिरामजी बिल्कुल इसमें इमेज को भी आसानी से मर्क किया जा सकता है। आप सब की जानकारी के लिये मैने हिन्दी चिट्ठाजगत के तीनो एग्रीग्रेटर, रेडियोवाणी और मेरी गीतों की महफिल के लोगो को यहाँ घूमते हुए बताया है, जिससे बहुत सारे लोगो भी हों तो भी साईडबार ज्यादा जगह नहीं घेरेगा।
    नीचे दिये गये कोड को कॉपी कर लीजिये और अपने चिट्ठे के साईडबार में एक सही जगह पेस्ट कर दीजिये। ( विधी उपर बताई है)



    <div style="width:150px; height:200px; overflow:auto; white-space:normal;">
    <div class="widget-content">
    <marquee direction="up" onmouseover="this.stop()" width="100%" onmouseout="this.start()" scrollamount="2" align="center">
    <a href="http://www.blogvani.com/logo.aspx?blog=http://radionamaa.blogspot.com/"><img alt="www.blogvani.com" style="border:0" src="http://blogvani.com/images/blogvanilink.jpg"/></a><!-- Blogvani Link Ends -->
    <a href="http://www.chitthajagat.in/" title="चिट्ठाजगत"><img border="0" alt="चिट्ठाजगत" src="http://www.chitthajagat.in/chavi/chitthajagat.png" title="चिट्ठाजगत"/></a>
    <a href="http://www.akshargram.com/narad" target="_blank"><img border="1" alt="NARAD:Hindi Blog Aggregator" src=" http://www.jitu.info/images/narad.jpg"/></a>
    <a href="http://radiovani.blogspot.com" target="_blank"><img border="0" alt="रेडियोवाणी" src="http://i74.photobucket.com/albums/i278/nahar7772/Radiovani-1.jpg"/></a>
    <a href="http://mahaphil.blogspot.com" target="_blank"><img border="0" alt="महफिल" src=" http://i142.photobucket.com/albums/r108/grjoshee/geetonkimahphil.jpg"/></a>
    </marquee>
    </div>



    कोड यहाँ से भी कॉपी किया जा सकता है।
    marquee.txt


    इस कोड में मैने खिड़की की साईज 200px रखी है आप इसे कम या ज्यादा कर सकते हैं। scrollamount="2" मैने 2 रखी है आप इसे कम ज्यादा कर घूमने की गति को बढ़ा या घटा सकते हैं।

    एक टूल कई काम

    जब मैने चिठ्ठाकारी शुरु की ही थी तब मेल से मेरे याहू आई डी पर मिलती थी तो उसमें एन्कोंडिंग का कुछ पता नहीं पड़ता था । उससे और कम्प्यूटर पर Win98 होने की वजह से टिप्प्णीयाँ तथा कई हिन्दी साईट कचरे की तरह दिखती थी। इस तरह - 1!@#$%^%^&^&*&^*&^% तो उसे पढ़ पाना बड़ा मुश्किल होता था, एसे में मुझे मिला हिन्दी यूनिकोड रिपेयर टूल जिसके पेज पर मेटर को पेस्ट कर फिक्स इट पर क्लिक करने से उसे हिन्दी में पढ़ सकने में आसानी होने लगी।

    एक दिन में सुरत में बाढ़ पर पोस्ट लिख रहा था और फोटो को फोटो बकेट पर लोड किया और यूं ही मजे के लिये फोटो बकेट से मिले कोड को हिन्दी रिपेयर टूल में पेस्ट कर फिक्स इट पर क्लिक किया तो वह फोटो दिखने लगा जिसको मैने फोटो बकेट पर लगाया था। मुझे बड़ा मजा आया और उसके बाद मैने अलग अलग तरीकों से इस पर कुछ प्रयोग किये जिसमें में सफल रहा।

    वे प्रयोग क्या क्या थे आप को तस्वीरों के माध्यम से बताता हूँ।

    ओडियो और वीडियो ( यू ट्यूब , इस्निप और लाईफ लॉगर) के कोड लगाने पर उसे रिपेयर टूल में ही देखा जा सका और गाने सुने जाने लगे)



    फोटो बकेट से या फ्लिकर से प्राप्त कोड का परिणाम ।



    ब्लॉगर के टेम्पलेट और थीम का परीक्षण।



    तरह तरह के बटन



    HTML कोड का परीक्षण भी किया।



    शायद इस तरह के और भी इस टूल के उपयोग होंगे, अगर आपको पता हो तो बतायें।
    Hindi Blog Aggregator

    title="नई प्रविष्टियाँ सूचक"> width="125" height="30">

    Technorati tags: ,

    चिठ्ठों की फीड लेने का सबसे आसान तरीका

    Easiest way to take blog's feed

    फॉयरफॉक्समें चिठ्ठों की फीड लेने का सबसे आसान तरीका

    कई बार वरिष्ठ चिठ्ठाकार अपनी पोस्ट में कहते हैं कि हम अपने पसन्द के चिठ्ठों को फीड के द्वारा ही पढ़ लेते हैं। तब नये चिठ्ठाकार अक्सर सोचते हैं ( मैं भी सोचता था) कि भला चिठ्ठों की फीड क्या होती है और इसे कैसे लेते हैं? तो मित्रों आप सबके लिये प्रस्तुत है चिठ्ठों और तीनो ब्लॉग एग्रीग्रेटर तथा अपने मनपसन्द चिठ्ठे की फीड लेने का एक आसान तरीका जिससे आपको बार बार उनकी साईट को खोलने की जरूरत नहीं होगी।

    इसके लिये हमें sage इन्स्टाल करना होगा, डरिये मत यह कोई सोफ्टवेर नहीं है बल्कि फॉयरफॉक्स के लिये बना आर एस एस रीडर और एटम फीड रीडर एक्सटेंशन है जो बहुत छोटा सा (मात्र 135Kb) है, और जितनी आसानी से इन्स्टाल होता है उतनी ही आसानी से अपना काम करता है।

    sage इन्स्टाल करने के लिये सबसे पहले आप इस पोस्ट को दोबारा से फॉयरफॉक्स में खोलें

    और

    Sage 1.3.10: यहाँ


    क्लिक कीजिये जिससे एक खिड़की खुलेगी और आपको sage इन्स्टाल के बारे में पूछा जायेगा, आप इन्स्टाल पर क्लिक कर लीजिये और फॉयरफॉक्स को रिस्टार्ट कर लीजिये।

    जब रिस्टार्ट हो जाये तब देखिये आपके नेविगेशन बार पर जहाँ आप किसी वेब साईट का पता लिखते हैं उसके पास एक छोटा सा पंख नजर आ रहा होगा। इस तरह



    उस पर क्लिक कीजिये, क्या कहा पंख नहीं दिख रहा, चलिये Alt+z दबाइये वह भी नहीं हो रहा तो पेज में सबसे उपर Tools लिखा है उस पर क्लिक कीजिये sage लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये. ... हाँ, अब साईडबार खुल गया ना sage का। अगर आपका साईडबार खुल चुका है तो आपने पहली परीक्षा पास करली और अब बस आपको चिठ्ठों की फीड इसमें जोड़नी है।

    नारद, चिठ्ठाजगत और ब्लॉगवाणी की फीड कॉपी करें

    तीनों एग्रीग्रेटर तथा अपने मनपसन्द चिठ्ठे को एक बार खोलें और उसमें साईड में यह चिन्ह बना होगा उस पर क्लिक करें, अगर यह चिन्ह नहीं है तो RSS लिखा होगा उस पर क्लिक करें जो साईट खुली है उसे कॉपी कर लेवें। और अब sage के साईडबार में option पर क्लिक करें



    और manage Feed List पर क्लिक करें अब यह खिड़की खुली है।



    इसमें New Book Marks पर क्लिक करे देवें, और Name की जगह अपने मनपसन्द चिठ्ठे का नाम यानि ॥ दस्तक॥ , नारद, चिठ्ठाजगत या ब्लॉगवाणी लिख देवें और Location की जगह आपने जो चिठ्ठे की लिंक कॉपी किया था ,उसे पेस्ट कर देवें। चलिये आपकी सहायता के लिये चारों की फीड भी लिख देते हैं ताकि आपको खास परेशानी ना हो।

    http://www.chitthajagat.in/rss.xml = चिट्ठाजगत : धड़ाधड़ छप रहे चिट्ठों में खोजें

    http://blogvani.com/feed.aspx?mode=new = ब्लागवाणी - नयी प्रविष्टियां

    http://narad.akshargram.com/feed = नारद 2 Final Beta

    http://nahar.wordpress.com/feed = ॥दस्तक॥

    चारों फीड एड कर लेने के बाद Load this book mark in the side bar को चेक कर लेवें और विन्डो को बन्द कर देवें, काम खत्म हो चुका है अब देखिये साईडबार में चित्र क्रमांक २ की तरह साईडबार दिख रहा है, अब आप जिस एग्रीग्रेटर को देखना चाहें उस पर क्लिक कीजिये ..... अरे जे क्या हो गया :) यहाँ तो सारे ताजा लेख दिख रहे हैं। इस तरह



    आपको जो लेख पढ़ना हो उस पर क्लिक किजिये और लेख पढ़िये।

    ***




    Hindi Blog Aggregator

    Technorati tags: , , , , , ,

    यूट्यूब से डाउनलोड का आसान तरीका तथा वीडियो फॉरमेट बदलना

    आज मास्साबयानि श्रीश 'ईपण्डित' ने अपने चिठ्ठे पर यू ट्यूब से डाउनलोड करने का एक आसान तरीका बताया है।मैं अब आपको वीडियो डाउनलोड करने के दो आसान तरीके तथा डाउनलोड किये वीडियो का फॉरमेट बदलने का आसान तरीका (बिना किसी सोफ्टवेर इन्स्टाल किये )बता रहा हूँ।

    सबसे नीचे दिये बटन पर क्लिक कर प्लग इन को डाउनलोड कर लेवें डरें नहीं यह मात्र 20Kb का ही है।

    Download VideoDownloader

    और आपको यह काम सिर्फ एक ही बार करना है। यह प्लग इन आपके कम्प्यूटर के डेस्क टॉप पर आ चुका है| (videodownloader- 1.1.1-fx) अब इस पर डबल क्लिक या इसे खींच कर (Dreg n drop) फॉयर फॉक्स में ले आयें| अब एक खिड़की खुलेगी जिसमें आपको इन्स्टालेशन के बारे में पूछा जायेगा आप install पर क्लिक कर इसे इन्स्टाल कर लेवें। अब आपके फॉयर फॉक्स का सबसे नीचे वाला हिस्सा कुछ यूं दिखेगा
    installed-plug-in.jpg

    बस अब आपका काम पूरा हो चुका है, अब आप यूट्यूब के उस पेज पर जायें जहाँ से आपको वीडियो डाउनलोड करना है। जब वह पेज खुल जाये आप इस प्लग इन पर क्लिक करें जिससे यह नई विन्डो खुलेगी,

    downloader.jpg

    इसमें आप डाउनलोड पर क्लिक करें जिससे आपके कम्प्यूटर की डेस्क टॉप पर यह वीडियो ( अलबत्ता .flv फॉरमेट में) सेव हो जायेगा।

    वीडियो का फॉरमेट बदलना

    वीडियो का फॉरमेट बदलने अन्तरजाल पर मुफ्त के कई औजार मौजूद हैं परन्तु जब बिना किसी औजार के वीडियो का फॉरमेट बदला जा सकता हो तो क्यों हम सोफ्टवेर इन्स्टाल करें?

    सबसे पहले अपने फॉयर फॉक्स विन्डो पर सबसे उपर जा कर राईट क्लिक करें Bookmark Toolbar पर चैक कर लेवें अब नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर जो बटन दिख रहा है उस बटन को एक बार खींच ( ड्रेग एन ड्राप) कर बुकमार्क वाली पट्टी में ले जाकर छोड़ देवें।

    Convert with Zamzar

    अगर आप IE या अन्य ब्राऊजर पर यह पन्ना देख रहे हैं तो दोबारा से फॉयर फॉक्स में यह पन्ना खोलना पड़ेगा। अब आपकी टूल पट्टी इस तरह दिखेगी।
    now-added-the-button.jpg

    बस आपका काम हो चुका है अब आप एक बार फिर से यू ट्यूब के पेज पर जायें और इस बटन पर क्लिक कर देवें। जिससे ज़मज़ार की यह साईट अपने आप खुलेगी। और इसमें यू ट्यूब का लिंक इस तरह दिखेगा!

    अब आप step 2 में अपना मनपसन्द फॉरमेट पसन्द करें और Step 3 में अपना ईमेल पता भर देवें Step 4 पर क्लिक करें और कुछ सैकण्ड का इंतजार करें, और अपना मेल बॉक्स चैक करें। मेल बॉक्स में ज़मज़ार की एक मेल होगी , मेल में एक लिंक दिया हुआ है जिस लिंक पर जा कर आप अपने मनपसन्द फॉरमेट में बदला हुआ वीडियो डाउनलोड कर लेवें।

    ज़मज़ार एक बड़ी ही मजेदार साईट है जो मुफ्त में आपकी फाईल के फॉरमेट को अलग अलग जैसे .doc to .pdf, संगीत की फाइल्स को Mp3. Mp4 आदि कई फॉरमेट में बदल देती है, अत: अगली बार किसी फाइल का फॉरमेट बदलना हो तो इस पर जरूर ध्यान देवें।

    ***




    Hindi Blog Aggregator

    जीमेल से एग्रीग्रेटर का काम लें

    अगर आप ज्यादातर जीमेल पर रहते हैं या आपको नारद या कोई भी एग्रीग्रेटर को देखने का समय नहीं मिल पाता तो आप अपने जीमेल से भी एग्रीग्रेटर का काम ले सकते हैं। यह देखिये



    बहुत आसान सा तरीका है।

    सबसे पहले अपने जीमेल में सबसे उपर

    Settings/ सैटिंग्स में जाईये

    Web Clips/वेब क्लिप्स पर क्लिक करें

    Search by topic or URL: के नीचे बने बॉक्स में नारद , चिठ्ठाजगत, हिन्दी ब्लॉग्स, ब्लॉगवाणी या अपने मनपसन्द चिठ्ठे का लिंक पेस्ट कर देवें इस तरह

    http://narad.akshargram.com/ और Search पर क्लिक करें।

    Search Results नारद 2 Final Beta आ चुका है अब Add पर क्लिक करें। इस तरह मनपसंद लिंक जोड़ने के बाद चित्र यूं दिखेगा



    और Show my web clips above the Inbox या मेरी जाल कतरनें डाक पेटी के ऊपर दिखाएँ के आगे बॉक्स में क्लिक कर देवें और नीचे बहुत सी फीड दे रखी है अगर जरूरत नहीं है तो उन्हें Remove करें और अब वापस मुख्य पृष्ठ पर जायें। देखिये सबसे उपर चिठ्ठों की लिंक दिखने लगी है। ( पहले चित्र के अनुसार) उसके आगे बने तीर के निशान पर क्लिक करने से दूसरी पोस्ट दिखने लगेगी।

    Technorati tags: , ,

    एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये, फॉक्सइट ट्राई कीजिये

    मैं पिछले कई दिनों से एक्रोबेट रीडर7 से परेशान हो चुका था। क्यों कि एक तो हार्ड डिस्क की लगभग 140 Mb जगह घेरता है और इसकी .exe फाइल भी लगभग 21Mb जगह रोक लेती है। दूसरी बड़ी तकलीफ यह थी कि इसमें कोई भी .pdf फाइल खुलने में बहुत ज्यादा समय लगता है।
    पिछले दिनों मैने इसकी स्पीड बढ़ाने के चक्कर में इसके Plug-ins को उसके फोल्डर में से निकाल कर दूसरे फोल्डर में डाल दिया था जिससे स्पीड तो बहुत तेज हो गई पर प्रिन्ट प्रिव्यू या प्रिन्ट पर क्लिक करते ही कम्प्यूटर हैंग होने लगा। अनईन्सटाल कर फिर से इन्स्टाल करना भी कोई काम नहीं आया। और मुझे परेशानी होने लगी। किसी ने राय दी की आप कोई दूसरा पी डी एफ रीडर इन्स्टाल कर लीजिये पर मुझे बात समझ में नहीं आई क्यों कि मैं अब तक पीडीएफ को एक्रोबेट रीडर का एक भाग समझता रहा था।
    तभी एक दिन शास्त्रीजी के चिट्ठे सारथी पर एक लेख यह किस देश- प्रदेश की हिन्दी है?? पर विपुल जैन जी की टिप्प्णी नजर आई, नया नाम देख कर उस पर क्लिक किया तो एक मजेदार साईट खुली।

    इस साईट को देख कर मन खुश हो गया बहुत सारे सोफ्टवेर और उनके लिंक यहाँ मिले पर आश्चर्य ; सारे के सारे लिंक हिन्दी में थे ( किसी भी तरह के सोफ्टवेर के लिये शायद हिन्दी में एकमात्र साईट है।)

    कुछ देर देखने पर मुझे नजर आया पीडीएफ (२) मैने उस पर क्लिक किया तो वहाँ एक तो एक्रोबेट रीडर 8 और दूसरा Foxit Reader 2.0.1606 मैने देखा कि एक्रो. री. की साईज थी 20Mb; वहीं फॉक्सइट की की मात्र 1.67Mb। मैने फटाफट उसे डाउनलोड कर लिया। साईज छॊटी होने और कुछ नया जानने की उत्सुकता में फॉक्सइट को इन्स्टाल करने से पहले तो एक्रोबेट रीडर7 को अनइंस्टाल भी कर दिया। इन्स्टाल करने के बाद जब इसका परिणाम देखा तो मन खुश हो गया और लगा कि एक्रो . को निकाल कर कोई गलती नहीं की।

    फॉक्सइट इन्स्टाल होने के बाद हार्ड डिस्क पर मात्र 3.91Mb जगह रोकता है । इतना ही नहीं बड़ी से बड़ी फाइलें मात्र कुछ सैकण्ड में खुल रही थी, और सुविधाओं का तो कोई हिसाब ही नहीं।

    देखिये उदाहरण


    • पीडीएफ राईटर इनबिल्ट है। अलग से पीडीएफ राईटर इन्सटाल करने की जरूरत ही नहीं। नीचे दिये फोटो में सबसे उपर Sagar Chand Nahar, Spider.. The Web House जिसे मैने इसके टाइपराईटर टूल की सहायता से लिखा है।




    • बहुत सारे टूल्स है , जिनकी मदद से किसी मैटर को अलग अलग चिन्हों से चिन्हित कर सकते हैं। मसलन पेन्सिल टूल, रबर टूल, क्लाऊडी टूल, सर्कल , एलीप्स, पोलीगोन , पोलीगोन लाईन्स, स्कवैयर , डाईमेन्सनल, रिक्टेन्गल आदि है । इनकी मदद से मैटर पर तीर, सर्कल, बादलाकार सर्कल, वर्ग और आयत और कई तरह के चिन्ह बना सकते हैं और रबर टूल से उन चिन्हों को मिटा भी सकते हैं।

    • हाईलाइट टूल जिससे किसी खास लाईन को पीले रंग के बेकग्राउन्ड से खास दर्शा सकते हैं। अन्डरलाईन टूल से लाईनों को अन्दरलाईन कर सकते हैं।

    • स्ट्राईक आउट टूल जिससे आप लिखे को काट सकते हैं।

    • नोटपेड टूल जिससे आप किसी खास स्थान पर कुछ नोट लगा सकते हैं ( कुछ लिख सकते हैं और जिसको मैटर को छेड़छाड़ किये बिना बाद में पढ़ सकते हैं)

    • टेक्स्ट व्यू में मैटर को साधारण नोटपेड की तरह देखा जा सकता है।



    • मैटर को कॉपी कर आसानी से एम एस वर्ड , एक्सेल या पावर पोईन्ट में पेस्ट कर सकते हैं। और मैटर को टेक्स्ट फाईल में बदल सकते हैं।




    • इसे इन्स्टाल करने के बाद एम एस वर्ड में उपर एक बटन दिखने लगता है जिस पर क्लिक करने से हम टेक्स्ट फाइल को पीडीएफ में बदल सकते हैं।






    • फुल स्क्रीन व्यू में एक फोटो की तरह या पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के स्लाईड शो की तरह मैटर को देख सकते हैं।

    • पेज को क्लोक वाइज और एन्टिक्लोक वाइज घुमा भी सकते हैं।

    • Ctrl+F कर मैटर में से किसी विशेष शब्द को ढूंढ सकते हैं। ( हिन्दी में नहीं)

    • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फ्रीवेयर है।तो आप भी फॉक्सईट रीडर का लुत्फ उठाईये और एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये। आईये इस मस्त साईट से और भी मजेदार सोफ्ट वेर डाउनलोड करते हैं।
      शास्त्रीजी को लेख लिखने के लिये धन्यवाद जिससे यह मतवपूर्ण साइट पता चली। विपुल जैन जी को तो विशेष धन्यवाद जिन्होने मुझ जैसे मात्र हिन्दी के जानकारों के लिये हिन्दी में साईट बनाकर इतना अच्छा काम कियातो आप भी फॉक्सईट रीडर का लुत्फ उठाईये और एक्रोबेट रीडर से मुक्ति पाईये। आईये इस मस्त साईट से और भी मजेदार सोफ्ट वेर डाउनलोड करते हैं।
      शास्त्रीजी को लेख लिखने के लिये धन्यवाद जिससे यह मतवपूर्ण साइट पता चली। विपुल जैन जी को तो विशेष धन्यवाद जिन्होने मुझ जैसे मात्र हिन्दी के जानकारों के लिये हिन्दी में साईट बनाकर इतना अच्छा काम किया


    संबधित कड़ी

    • टिप्पणी...
      written by श्रीश शर्मा, मई 31, 2007
      हाँ जी बहुत झकास चीज है। हम भी लंबे समय से इसके पंखे हैं। कभी इस पर रिव्यूयाएंगे। smilies/smiley.gifसहमत
      written by Sanjeet Tripathi, जून 01, 2007
      शुक्रिया।
      मैं पिछले छह महीने से इसका उपयोग कर रहा हूं। बेहतर लगा।सही मसाला
      written by ज्ञानदत्त पाण्डेय, जून 01, 2007
      धन्यवाद नाहर जी. http://hi.mustdownloads.com/ का पता बताने के लिये. वहां तो ढेर सारा है क सामान है खुराफात के लिये!

    नये चिट्ठा लेखकों के लिये

    इस लेख में नया कुछ भी नही है, पर नये चिट्ठाकारों के लिये जरूर है। खासकर उन चिट्ठाकारों के लिये जो वर्डप्रेस. कॉम पर अपना चिट्ठा लिखते हैं। ज्यादातर चिट्ठाकारों की रचनायें प्रकाशित करने के बाद लिंक पर क्लिक करने पर या नारद से जाने पर Error404 मिलता है, कुछ इस तरह



    ( यहाँ प्रस्तुत फोटो मिर्ची सेठ उर्फ पंकज नरूला जी के चिट्ठे से लिया गया है, जो हिन्दी के बहुत पुराने और जाने माने चिट्ठाकार है, जो इस तरह की भूल नहीं करेंगे यह शायद असावधानी से या जल्दबाजी में हुई होगी) यह चिट्ठा पढ़ने के लिये एड्रेस बार में .com के बाद लिखे बहुत से अक्षर मिटाने पड़ते हैं या फिर दोबारा से शीर्षक पर क्लिक करना पड़ता है। इस तरह के एरर में कई बार टिप्पणियाँ करने या पढ़ने में भी परेशानी होती है।अब देखिये सुषमा कौल जी के चिट्ठे पर टिप्पणी देने के लिये क्लिक करने पर क्या दिख रहा है



    इस एरर से बचने का आसान उपाय है Post Slug (पोस्ट स्लग)करना। या आसान शब्दों में यों कह सकते हैं; या पोस्ट को शीर्षक देना। उपर बताये फोटो में नरूला जी की साईट में अगर पोस्ट स्लग अगर सही हुआ होता या शीर्षक सही हुआ होता तो लिंक शायद कुछ यूँ होती http://ms.pnarula.com/200608/happyholi जब कि अभी यह दिख रहा है। http://ms.pnarula.com/200608/जीत-व-जीतने-वाले/ अब इस तरह के लिंक को किसी को देने में भी मुश्किल होती है।



    इस चित्र को ध्यान से देखिये, जहाँ हम अपनी रचनायें लिखते हैं, उस पेज का फोटो है, दाँयी ओर Post Slug+ लिखा हुआ दिख रहा है। इस + पर क्लिक करने पर नीचे एक छोटी सी खिड़की खुलेगी उसमें अपने चिट्ठे के विषय से सम्बन्धित की वर्ड या पोस्ट का शीर्षक अंग्रेजी में लिख देवें। उदाहरण के लिये आप अपनी पोस्ट में चुटकुले लिख रहे हैं तो उस खिड़की में jokes या cutakule लिख देवें और आपने जहाँ + पर क्लिक किया था और अब - हो चुका है; उस - पर क्लिक करें, और बाद में प्रकाशित (Publish) कर देवें। बस आपकी समस्या का इलाज हो चुका है। है ना आसान?

    अन्त में एक बात और, अगर आप विन्डो के लाईव राईटर से लिखते हैं तो आप को लाईव राईटर से लेख लिखने के बाद वर्डप्रेस.कॉम में जाकर पोस्ट को सुधारना होगा। जैसा मुझे इस पोस्ट को प्रकाशित करने के बाद करना होगा। क्यों कि मेरा लिंक इस तरह का होगा विन्डो लाईव राईटर के नये संसकरण में इस परेशानी का को हटा दिया गया है अब आप, लाईव राइटर से लिखते समय भी पोस्ट स्लग कर सकते हैं ( दिनांक 19.11.2007)

    http://nahar.wordpress.com/2007/03/06/%e0%a4%a8%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%87/ जब कि मैं करना चाहता हूँ http://nahar.wordpress.com/2007/03/06/fornewbloggers
    मूल पोस्ट यहाँ है

    एक और मजेदार टूल

    अपने कम्प्यूटर को साफ सुथरा रखने के लिये पेश है एक और मजेदार टूल जिसका नाम है क्लीन अप। हम जब अन्तरजाल पर कई घंटों तक भ्रमण करते रहते हैं, तो टेम्परेरी फ़ाईल, केच और कूकीज के रूप में कई मेगा बाईट फालतू फ़ाईले कम्प्यूटर में जमा होती रहती है, जो धीरे धीरे कम्प्यूटर की गति को धीमा कर देती है। इनसे बचने के लिये मजेदार उपाय है क्लीन अप जो मात्र 311Kb का ही है। पेश है इसका दृश्य। इसमें साफ़ दिख रहा है कि मेरे कम्प्यूटर पर इसे 517 बार चलाने पर 4,24,894 फाईलों के रूप में 8.3 Gb कचरा साफ हुआ।



    यह छोटा सा सोफ़्टवेर मुफ्त है, इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। इन्स्टाल करने के बाद एक बात का खास ध्यान रखें कि option में जाकर देख लेवें कि आप किस तरह की फाइलों को हटाना चाहते हैं, अगर चूक हो गयी तो आपके Favorites में दर्ज सब कुछ डेटा मिट सकता है। यानि आप Standard Option पर रखें और इस दृश्य के अनुसार राईट के चिन्ह लगा लेवें। और हाँ Enable Sound पर से भी राईट का चिन्ह हटा लेवें वरना ऐसी आवाज सुनने को मिलेगी जो शायद आपके कानों को अच्छी ना लगे। :)



    यह सोफ्टवेर में पिछले एक साल से काम में ले रहा हूँ, कभी कोई परेशानी नहीं हुई, फ़िर भी इसका प्रयोग सावधानी से करें। जब भी आप अपने कम्प्य़ूटर को शट डाउन करें उससे पहले एक बार इसे चला लेवें और देखें कि कितना कचरा साफ हो गया है। जब आप इसे पहली बार चलायेंगे तो हो सकता है कि 100Mb तक कचरा साफ़ करे।

    इसके लिये डेस्कटॉप पर आईकॉन रखने की जरूरत नहीं है, स्टार्टअप के पास ( स्क्रीन के सबसे नीचे) आप राईट क्लिक कर लेने से (चित्र में दिखाये अनुसार) यह काम करने लगेगा।




    12 Comments »
    RSS feed for comments on this post. TrackBack URI

    प्रयोग कर लेते है. इसने काम किया तो ही आपको धन्यवाद.

    Comment by संजय बेंगाणी — 8, January 2007


    थोड़ा डर तो लग रहा है इसे उपयोग करते हुये मगर जब आप कह रहे हैं कि एक साल में यह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाया, तो हमें तो वैसे भी अगले ६ महिने में नया लेपटाप लेना ही है.

    Comment by समीर लाल — 8, January 2007


    यह एक अच्छा अनुप्रयोग है। इसकी खासीयत यह है कि यह उन फाईलो को भी हटा देता है जो आप मैनुअल तरीके से हटा नही सकते ना ही उन्हे देख सकते है।

    Comment by आशीष — 8, January 2007


    वाह जी वाह !

    यह तो काफी अच्छा टूल है, वैसे कमप्यूटर में नेट का उपयोग करते करते एसी फालतू फाईलें इकठ्ठी हो जाती है । ईन सब से निबटने के लिये यह अच्छा उपाय है ।

    Comment by नारायण — 8, January 2007


    अच्छा जुगाड़ लाए हैं जी, धन्यवाद !

    Comment by Shrish — 8, January 2007


    बड़ा चंगा टूल है जी। 279 MB साडे वी साफ हो गये। वड्डा धनवाद

    Comment by जगदीश भाटिया — 8, January 2007


    कारगर औजार है। इससे सिस्टम की गति तो जरूर कुछ तेज हुई है। धन्यवाद।

    Comment by सृजन शिल्पी — 8, January 2007


    ऐसा ही एक टूल हमारे शहर के ‘नगर पालिका’ को भी दीजिये सागर भाई. यहाँ तो कमाल का है.

    Comment by अनुराग — 9, January 2007


    actualy i hv used Tune up utility n cleanup i m sure if u should try this u better write one good essay on this for bloggers.

    Comment by Divyabh — 9, January 2007


    हालांकि अभी इस्तेमाल तो नहीं किया है पर जब आपने हरी झंडी दे दी है और इतना
    ही नहीं ९ अनुभवी चिट्ठाकार भी इससे लाभान्वित हुए हैं तो मेरे जैसा नौसिखिया
    भी भयरहित हो कर इसका फ़ायदा उठा सकता है। धन्वाद!

    Comment by महावीर — 9, January 2007


    I am using a program name ccleaner and you can find a sight from googal. this program is one of the best and dileeting all Kachara plus making your ragistree problem too

    Comment by Harish Rajpal — 14, January 2007


    there is another program is Easycleaner too, but ccleaner is the best and FREE and I am using another program spybot virzin 1.4 load it that one too.This one going too take your all spy, pop, etc.

    Comment by Harish Rajpal — 14, January 2007

    कुछ मजेदार ट्रिक्स

    आज पेश है कम्प्यूटर से संबधित मजेदार ट्रिक्स, जिससे आप आसानी से कम्प्युटर की गति बढ़ा सकते हैं साथ ही कम्प्यूटर को आसानी से और जल्दी शटडाउन तथा रिस्टार्ट कर सकते हैं। आजकल सब को पंडित बनने और पाठशाला खोलने काशौक चढ़ा है :) तो हम भला पीछे क्यों रहें? ( अन्यथा ना लेवें)

    कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन तथा रिस्टार्ट करने के लिये आईकॉन बनायें।


    1. डेस्क टॉप पर खाली जगह में राईट क्लिक करें।

    2. New पर क्लिक करें Shortcut पर क्लिक करें अब इस तरह की खिड़की खुलेगी इसमें आप shutdown -s -t 00 ( या %windir%\system32\shutdown.exe -s -t 00 या C:\windows\rundll.exe user.exe,exitwindowsexec) लिख कर Next पर क्लिक करें।

    3. अब जो खिड़की खुली है उसमें Shut Down लिख देवें और Finish पर क्लिक करें।

    4. जो आईकॉन बना है, उस पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Change icon पर क्लिक करें. मनपसन्द आईकॉन पसन्द करें।

    5. सारे प्रोग्राम बन्द कर देवें और आईकॉन पर डबल क्लिक करें, कुछ सैकण्ड ठहरें आपका कम्प्यूटर शट डाउन हो चुका है।


    इसी तरह shutdown -s -t 00 में -s की जगह -r लिखने से रिस्टार्ट का आईकॉन और -l लिख कर log off का आईकॉन बनाया जा सकता है।

    अब सबसे मजेदार ट्रिक जिससे आपके कम्प्यूटर के काम करने की गति कई गुना बढ़ा सकते हैं।

    • My Computer पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Advance पर क्लिक करें।



    • अब यह खिड़की खुली है, इस खिड़की में Performance वाले विभाग में Setting पर क्लिक करें,1.JPG

    • अब जो खिड़की खुली है उसमें Visual Effect वाले विभाग में नीचे के तीन Option को छोड़कर सब पर से राईट का चिन्ह क्लिक कर हटा देवें इस चित्र में बताये अनुसार



    • 2.JPG



    • अब Apply करें ok करें, एक बार फ़िर से ok करें।

    • अब किसी भी फ़ोल्डर या Application पर क्लिक करें अरे वाह कम्प्यूटर की स्पीड तो बहुत तेज हो गयी है।


    आपके नैट कनेक्शन की जाँच करें

    एक और मजेदार ट्रिक जिसमें कभी अगर आपका नैट कनेक्शन कट हो जाता है और आपको पता भी नही चलता और आप परेशान होते रहते हैं, आप जानबा चाहते हैं कि आपका नैट कनेक्शन चालू है या नहीं तो नीचे बताये अनुसार करें

    1. जैसे उपर आईकॉन बनाया था, ठीक उसी तरह एक आईकॉन बनायें

    2. जहाँ पहले -s -t 00 लिखा था उस जगह ping 111.111.11.1 -t (यहाँ आप अपना आई पी पता लिखें)

    3. Next पर क्लिक करें अब जो खिड़की खुली है उसमें भी Ping लिख देवें, और Finish करें।

    4. पहले की तरह ही कोई मजेदार आईकॉन बना देवें।

    5. आईकॉन पर डबल क्लिक करें, अगर Request Time Out आ रहा है तो समझ लीजिये की कनेक्शन बन्द है।

    6. अगर Replay from 111.111.11.1: bytes= 32 time=29ms TTL=126 या ऐसा ही कुछ आ रहा है तो आपका नैट कनेक्शन चालू है ( अंक कम ज्यादा हो सकते हैं)

    7. आप कस्टमर केयर से संपर्क करें।


    हम जब सिस्टम चालू करते हैं तो Window Massanger बड़ा परेशान करता है और आसानी से उसे हटाया नहीं जा सकता तो उसे हटाने के लिये पेश है आसान सा तरीका।

    1. control pannel पर क्लिक करें, Add & Remove Programes पर क्लिक करें।

    2. Add / Remove window Components पर क्लिक करे।

    3. अब जो खिड़की खुलेगी उसमें जाकर सबसे नीचे Window Massanger पर क्लिक करें और वहाँ से राईट का चिन्ह हटा देवें,।

    4. Next पर क्लिक करें Finish पर क्लिक करें और जो खिड़की खुली है उसे भी बन्द कर देवें।
      देखिये अब आपको Window Massanger कभी परेशान नहीं करेगा।


    कुछ लोग अक्सर शिकायत करते है कि चिठ्ठे की फ़ोन्ट साइज बहुत छोटी या बड़ी है उन लोगों के लिये पेश एक मजेदार ट्रिक।

    इस पेज पर ही Ctrl दबा कर माउस का Scroll बटन ( या पहिये को ) उपर या नीचे घुमायें, मजा आया ना :)

    12 Comments »

    RSS feed for comments on this post. TrackBack URI

    1. वाह, सागर भाई, आपने तो ज्ञान के द्वार खोल दिये. सही है, आप भी पाठशाला शुरु करें. शुभकामनायें. :)

      Comment by समीर लाल — 29, December 2006 # |Edit This

    2. Aapne zikta nahi kiya per mein anumaan laga raha hoon ke ye WinXP ke liye lagoo hei. Aise aur bhi tips http://www.tweakxp.com jaisi sites per uplabdh hein per mere khyal se prayog karte samay saavdhaani rakhni chahiye.

      Comment by debashish — 29, December 2006 # |Edit This

    3. सही है… सबसे मजेदार फोंट का बड़ा-छोटा होना रहा.

      Comment by संजय बेंगाणी — 30, December 2006 # |Edit This

    4. अधिकतर लोग कम्‍प्‍यूटर के बारे में अंग्रेजी में ही बताते हैं आप द्वारा हिन्‍दी में जानकारी देने के लिए धन्‍यवाद।

      Comment by anil sinha — 30, December 2006 # |Edit This

    5. झक्कास…

      Comment by पंकज् बेंगाणी — 30, December 2006 # |Edit This

    6. thanks for knowledge . i welcome your knowledge

      Comment by kamlesh — 30, December 2006 # |Edit This

    7. “कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन” बढिया तरीके से काम कर रहा है। धन्यवाद सागर जी। यह मेरी क्लीनिक मे एक समस्या बन चुकी थी क्योंकि क्लीनिक बन्द करते समय अक्सर कम्प्यूटर काफ़ी समय लेता था शट डाऊन होने मे और काफ़ी देर तक हमे इन्तजार करना पडता था।

      Comment by PRABHAT TANDON — 1, January 2007 # |Edit This

    8. aapke aaviskar bahut ache hai
      aur
      aur hame asha hai aap kuch nayi khoj karte rahege.

      Comment by LALIT — 20, February 2007 # |Edit This

    9. […] in जुगाड. trackback कुछ दिन पूर्व सागर भाई ने कम्पयूटर को जल्दी बन्द करने और रिस्टा�8230; बताया था। इधर मै अपनी क्लीनिक और घर […]

      Pingback by कम्पयूटर को जल्दी खोलने और जल्दी बन्द करने का उपाय « होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें — 19, March 2007 # |Edit This

    10. मजेदार :) बिग बी आप जल्दी से ब्लाग पर आईये और अपनी क्लास शुरू किजिये :)

      Comment by गरिमा — 27, May 2007 # |Edit This

    11. […] नमक खाओ तो सेंधा नमक खाओजाल-जगत/संगणककुछ मजेदार ट्रिक्सभाषा जगतगालियों […]

      Pingback by सारथी चिट्ठा-अवलोकन: 5 | सारथी — 10, July 2007 # |Edit This

    12. आप के द्वारा बताये गए tips से काफ्फी मदद मिली
      धन्यवाद मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा

      Comment by pawanapex — 21, November 2007 # |Edit This

     
    template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa