सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आपके कम्प्यूटर में "रन टाइम एरर" होता है?

क्या किसी अपने कम्प्यूटर के प्रोग्राम को चलाते समय आपके साथ ऐसी परेशानी आई है जिसमें प्रोग्राम को चलाने पर (रन करने पर) वो प्रोग्राम ना चले और आपको इस तरह के संदेश मिले?

Run time Error 713
"Class not registered"
"You need the following file to be intalled on your machine: MSSTDFMT.DLL"

ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है जब किसी कारण से मुझसे विन्डो इन्स्टाल ना हुआ हो या किसी सोफ्टवेयर को अनइंस्टाल करते समय जिन फाइलों को मुझे बचा कर रखनी चाहिये; की जगह मैने रिमूव आल कर दी हो।
यह परेशानी कई बार अलग अलग प्रोग्राम को चलाते समय आती है, बस फाइल के नाम बदल जाते हैं जैसे: MSCOMCTL.OCX, MFC42.DLL आदि। ऐसा उपरोक्त फाईल की रजिस्ट्री में गड़बड़ होने पर भी होता है।

इस एरर से मुक्ति पाने का तरीका है कि उक्त फाईल को अपने सिस्टम पर इंस्टाल कर दी जाये, परन्तु इन फाईलों को डबल क्लिक कर जैसे हम दूसरे सोफ्टवेर इन्स्टाल करते हैं इन्हें नहीं कर सकते। इन्हें इंस्टाल करने का तरीका थोड़ा अलग है।
आईये इसका सही तरीका बताते हैं।
  1. सबसे पहले आपको जो फाइल चाहिये उस फाइल को गूगल में सर्च कर डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर लें, और अबइसे कॉपी करें।
  2. अब आप C:\windows\system32 में जाकर इसे पेस्ट कर दें।अब Start-Run में जाकर यह टाइप करें regsvr32 MSCOMCTL।OCX
  3. regsvr32 के बाद एक स्पेस जरूर दें!
  4. जहाँ MSCOMCTL.OCX इस जगह आप उस फाईल का नाम टाइप करें जिसे आपने अभी अभी C:\windows\system32 में पेस्ट किया है।
अब ओके करें या इन्टर दबा दें।
आपको संदेश मिलेगा "DllRegisterServer ... succeeded"

बस आपका काम हो चुका है। अब एक बार सिस्टम को रिस्टार्ट करें, और अब देख लें आपका को प्रोग्राम पहले नहीं चल रहा था अब चलने लगा है।

पोस्ट के लिंक को नई विन्डो में खोलें

ब्लॉगर में जब हम पोस्ट में किसी और चिट्ठे-ब्लॉग या साईट को लिंक करते हैं तो पोस्ट पब्लिश होने के बाद उस लिंक पर क्लिक करने से नया लिंक उसी विण्डो में खुल जाता है, और पाठक आपके ब्लॉग को छोड़ लिंकित ब्लॉग को पढ़ने के बाद टिप्पणी देने आपके ब्लॉग पर वापस नहीं आता है।

वर्डप्रेस.कॉम के चिट्ठों में या विन्डो लाईव राईटर से पोस्ट पब्लिश करने पर तो हम चाहें तो उसे नई खिड़की या नये टैब में लिंक को खोलने का कमांड दे सकते हैं। परन्तु अगर ब्लॉगर में ऐसा नहीं होता।
(चित्र देखें)।

link

परन्तु आपको ब्लॉगर में भी इस तरह लिंक को नई विन्डो/नये टैब में खोलना हो तो क्या करेंगे?

इसका तरीका बहुत ही आसान है, आईये आपको बताते हैं।

अगली बार जब आप लिंक दें तो देखिये लिंक इस तरह आता है

<a href="http://mahaphil.blogspot.com">गीतों की महफिल</a> इस तरह से दिया लिंक उसी विण्डो में खुलेगा..


जब आपको इस लिंक को नई खिड़की में खोलना हो तो आप लिंक में एक शब्द target="_blank" और जोड़ दें, जैसे:-

<a href="http://mahaphil.blogspot.com" target="_blank">गीतों की महफिल</a>

गीतों की महफिल इस लिंक पर क्लिक करने से पोस्ट में दिया गया लिंक नये टैब/नई विन्डो में खुलेगा।

आसानी से .flv फाईल को .mp3 में बदलें

How to convert .flv Video file in to .mp3

आप कई बार यू ट्यूब या अन्य जाल स्थलों से गाने डाउनलोड करते हैं तो वे .flv एक्सटेंशन में सेव होते हैं जो ज्यादातर प्लेयर में (मसलन विनेम्प, रीयल प्लेयर और विन्डो मीडीया प्लेयर) में नहीं बजते, उनके लिये अलग से .flv प्लेयर डाउनलोड/इंस्टाल करना पड़ता है। आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हूं जिससे आप .flv गानों को आसानी से Mp3 में बदल सकेंगे।

पहला तरीका तो है ज़मजार (www.zamzar.com) यह एक आसान तरीका है पर पता नहीं कभी कभी यह जितना टेक्स्ट-पीडीएफ फाईलों में बढ़िया काम करता है उतना ओडियो-वीडियो फाइलों में नहीं! वैसे इसे भी ट्राई करने में हर्ज नहीं है।

पहले यू ट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सीखते हैं।
कई मित्रों को यूट्यूब से डाउनलोड का आसान तरीका पता नहीं होता, उनके लिये सबसे आसान तरीका है कि आप रीयल प्लेयर Player11 इन्स्टाल कर लें। अब जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो चल रहा हो और आप उस पर माउस का पोइन्टर ले जायेंगे तो आपको लिखा हुआ दिखने लगेगा, डाउनलोड दिस वीडियो Download this video Download this video बस इस पर क्लिक कर दें। चैक कर लीजिये My Documents- My Videos-RealPlayer Downloads में आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका है। 2

अब आते हैं दूसरे तरीके पर पर, अब इस .flv गाने को .Mp3 में बदलते हैं।

सबसे पहले आप http://www.flv2mp3.com खोल लें। और चित्रानुसार करते जायें।

3

4

6

बस सामान्य से तीन चरणों में आपका गाना Mp3 में बदलकर डेस्क टॉप पर सेव हो चुका है, अगर किसी कारणवश या भूलवश तीसरे चरण में आप गाना सेव नहीं कर पाते हैं तो चिन्ता की कोई बात नहीं, आपको गाने का लिंक मेल में भी मिल गया होगा।

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa