add pull quote in your blog post
अपने चिट्ठे में पुलकोट लगायें
अपने चिट्ठे में पुलकोट लगायें
आपने कई पुस्तकों या अखबारों के लेखों में देखा होगा कि कुछ खास लाइनों को अलग से बड़े अक्षरों में दिखाया जाता है। चिट्ठा जगत में आदरणीय फुरसतियाजी इस तरह का प्रयोग अक्सर करते हैं। उन्होने राग दरबारी में भी इस पुस्तक की खास बातों को अलग से किताब की तरह दिखाया है। यहाँ देखें
....और इस तरह सागर नाहर भारत के महानतम ब्लॉगरों में गिने जाने लगे। :)
यह देखने के बाद आपको भी लगता होगा कि आपकी रचनाओं की मुख्य बातों को भी अलग से दिखाना चाहिये, सुन (पढ़) रहे हैं ना अनिलजी ? मानस वाली कहानी में ऐसा किया जा सकता था!
आइये तो आपको इस तरह अपने लेख की मुख्य़ लाईनों को अलग से दिखाने का तरीका बताते हैं।
नीचे चित्र में बताये कोड को कॉपी कर लेवें..
और अपने लेख में कहीं भी सही जगह देख कर पेस्ट कर दीजिये! यह चित्र देखिये मैने अपनी महफिल की इस पोस्ट में इसका उपयोग किया है।
भाई जहाँ हमने एक महान ब्लॉगर की तारीफ करी है आप मत कर दीजियेगा,....वहाँ अपने लेख की खास लाईने चेंप दीजियेगा। .. वैसे करना चाहें तो हमें कोई आपत्ति नहीं! ;)
अब कोड में बदलने योग्य बातें
कई बार ऐसा होता है कि खिड़की में दिखाई जाने वाली मुख्य लाइने बहुत ज्यादा होती है और उन्हें एक साथ दिखाने पर बॉक्स की साइज बहुत बड़ी हो जाती है जो भद्दा दिखता है ऐसे में हम मुख्य लाइनों को नीचे से उपर की और या उपर से नीचे की और घूमता हुआ भी दिखा सकते हैं.... कैसे?
बस मुख्य लाईने के पहले यह कोड चेप दीजिये और पूरे कोड अंत में </marquee> लिख दीजिये। ऐसा करने से उपर और नीचे की लाईन अपनी जगह पर रहेगी पर उसमें लिखी लाईनें नीचे से उपर की तरफ घूमती दिखाई देगी।
और भी कई तरह के बदलाव किये जा सकते हैं मसलन उपर नीचे की लाईनों को हटा कर एक बॉक्स में मैटर को दिखाना, बेकग्राउंड कलर दिखाना, इमेज दिखाना आदि लेकिन वह सब और कभी........
एक दो दिन पहले रवि रतलामी जी एक टिप्पणि इसी पोस्ट पर मिली थी उसे भी यहाँ दिखा रहा हूँ-
उपर्युक्त कोड में कुछ समस्या थी जो ब्लॉगर में काम नहीं कर रही थी. उन्मुक्त जी ने यह निम्न कोड इस्तेमाल किया और यह सही काम कर रहा है (ब्लॉगर ब्लॉग में)
उन्मुक्त जी के लिये यह सही कोड जिसे काम करना चाहिये
Comment by raviratlami — 23, December 2007
अरे ऊपर तो वर्ड प्रेस का कमेंट एचटीएमएल कोड खा गया. चलिए दूसरा उपाय करते हैं. आपसे आग्रह है कि नीचे दिए कोड को “उन्मुक्त जी के लिये यह सही कोड जिसे काम करना चाहिये
<style=”border-top:7px solid #5c8a64;border-bottom:7px solid #5c8a64;font-weight:bold;font-size:12pt;float:right;padding-bottom:7px;width:200px;line-height:100%;padding-top:7px;text-align:center;margin:10px;">
Comment by raviratlami — 23, December 2007
धन्यवाद रवि भाई साहब
एक और अच्छे कोड के लिये।
मैने ब्लॉगर पर जब प्रयोग किया तब यह सही चल रहा था!
चलिये इसी बहाने एक और जानकारी तो मिली।
वर्डप्रेस पर कोड की वजह से बड़ी परेशानी होती है सो ब्लॉगर पर एक नया चिट्ठा ही बना लिया है जिस पर पुराने सारे प्रकाशित लेख और आने वाले तकनीकी लेख होंगे।
एक बार पुन: धन्यवाद।
Comment by सागर चन्द नाहर — 24, December 2007
4 टिप्पणियाँ:
आज करके देखता हूँ।
शुक्रिया, सागर भाई।
अच्छा किया, तकनीकी जानकारी बांटने के लिए अलग से एक चिट्ठा बना लिया।
क्या बात है!
अच्छी जानकारी है। वैसे मैने ये देखा है और महसूस किया कि है कि अधिकतर ब्लॉगर्स अपनी जानकारिया एक दूसरे से शेयर करते है। दूसरो का ज्ञान बांटना और भी अच्छा लगता है। धन्यवाद
Post a Comment