सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

टेम्पलेट बदलते समय एरर आता है?

जब हम ब्लॉगर का टेम्पलेट बदलते या उसमें किसी तरह का बदलाव करते हैं कई बार (नीचे चित्रानुसार) इस तरह के अलग अलग एरर दिखते हैं।

Error

इस तरह के एरर बहुत परेशान करते हैं, और इस वजह से कई बार ब्लॉगर मन मसोस कर पुन: अपने ओरिजिनल टेम्पलेट पर आ जाते है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मूल टेम्पलेट पर जाना भी मुश्किल हो जाता है।

इस परेशानी से बचने का उपाय है, कि आप सबसे पहले लेआऊट में जाकर अपने साइड बार के विजेट को खोलते जायें और उनमें जो कुछ डेटा है उसे एक वर्ड फाईल में कॉपी करते जायें और सेव कर दें ( विजेट का बेकअप ले लें)। अब सारे विजेट को डिलीट कर दें। और उसके बाद टेम्पलेट बदलें, आशा है अब आपको समस्या नहीं आयेगी।

पॉडकास्टर; क्या आप प्लेयर बदल बदल कर थक चुके हैं?

पॉड कास्टर मित्र अपने ब्लॉग पर अपने पसंदीदा गाने या अपनी आवाज में ब्लॉग पढ़ कर सुनवाते हैं, हर बार अलग अलग प्लेयर लगाते हैं और पता चलता है कि कुछ दिनों बाद उस साईट ने अपनी दुकान बढ़ा ली। जैसे फिलहाल कुछ दिनों से लाईफलोगर ने अपनी दुकान बंद की हुई है। और अधिकांश चिट्ठाकार लाईफलोगर ही प्रयोग करते हैं। ऐसा भी संभव है कि वे हमेशा के लिए आपकी फाइल को डिलीट कर दें जैसा http://www.archive.org वाले करते हैं, एकाद महीने बाद गाने को अपने ब्लॉग पर बजाया नहीं जा सकता, हाँ अगर प्लेयर आपके ब्लॉग से आपने हटाया नहीं है तो आप गाने को डाउनलोड जरूर कर सकते हैं।

तो आईये आपको बार बार की इस परेशानी से मुक्ति दिलवा देते हैं।एक ऐसा प्लेयर बनाना सिखाते हैं जो आपके गानों और पॉडकास्ट को बिना रुके बजायेगा। डाउनलोड भी बहुत ही जल्दी से हो जायेगा और सबसे बड़ी बात यह कि आपको इस बात का डर नहीं रहेगा कि कहीं मेरी फाइल डिलीट ना हो जाये। क्यों कि यह आपके खुद के सर्वर पर बज रहा है।
आप कुछ आसान चरणों की प्रक्रिया के बाद आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया प्लेयर लगा सकेंगे।

सबसे पहले आप अपने गानों या पॉडकास्ट को अपने गूगल के सर्वर या अपना खुद का सर्वर हो तो उस पर एक Music नाम का फोल्डर बना कर अपलोड कर दें। गूगल पेजेस पर अपलोड करने का तरीका - चित्र देखें।

Googlepages


जब आपका गाना अपलोड हो जाये तो उस पर राईट क्लिक कर "कड़ी स्थान की नकल" ले लें। अब आईये अपने ब्लॉग के डेश बोर्ड को खोलकर Layout में जायें और उसके बाद Edit Html पर क्लिक कर दें। Extended Widget Template पर क्लिक कर दें जिससे कोड पूरा खुल जायेगा। अब नीचे दिये गये कोड को <head> के एकदम नीचे या </head> के एकदम ऊपर पेस्ट कर दें। चित्र देखें
<script language='JavaScript' src='http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js'/>

Podcast

बस आपका सबसे महत्वपूर्ण काम हो चुका है।
अब आपका ब्लॉग गाना पोस्ट करने के लिए एकदम तैयार है। अब आप अपने पोस्ट के उस हिस्से में आ जायें जहाँ आप पोस्ट लिखते हैं, के Edit Html वाले सेक्शन में आ जायें और नीचे दिये गये कोड में लाल शब्दों को अपने गाने के लिंक से ( गूगल पेज वाले) से बदल कर पेस्ट कर दीजिये। चित्र देखें।
यहाँ दो बार लिंक डाला है आप को ऐसा करने कि जरूरत नहीं क्यों कि दूसरी बार श्रोताओं को गाना डाउनलोड करने के लिए लिंक डाला है।

Podcast1

<script language="JavaScript" src="http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js"></script>
<object data="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf" id="audioplayer1" type="application/x-shockwave-flash" width="290" height="24"> <param name="movie" value="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf"><param name="FlashVars" value="playerID=2&soundFile=http://XXXXXXX.googlepages/mp3"><param name="quality" value="high"><param name="menu" value="false"><param name="wmode" value="transparent"></object>

देखिये मैने चित्र में यहाँ http://XXXXXXX.googlepages/mp3 वाले लिंक को www.sagarnahar.googlepages.com वाले लिंक से बदल दिया है।
बस आपका काम हो चुका है, अब आप अगली बार जब भी गाना अपलोड करना चाहें, उपर दिया गया कोड पेस्ट करदें, और अपने सर्वर पर अपलोड किये गये गाने का लिंक बदल दें।

ध्यान दें
अगर आप एक से ज्यादा गाना पोस्ट करना चाहते हैं तो आप इस कोड को दुबारा पेस्ट करें, दूसरे गाने का लिंक डालें और कोड में "audioplayer1" की बजाय "audioplayer2" या उससे ज्यादा हो तो 3, 4... डालते जायें।
इस तरह
<script language="JavaScript" src="http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js"></script>
<object data="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf" id="audioplayer2" type="application/x-shockwave-flash" width="290" height="24"> <param name="movie" value="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf"><param name="FlashVars" value="playerID=2&soundFile=http://sagarnahar.googlepages.com/MataSaraswatiSharada.mp3"><param name="quality" value="high"><param name="menu" value="false"><param name="wmode" value="transparent"></object>
अब आपके ब्लॉग पर दूसरा प्लेयर दिखने लगेगा। आइये अब इस कोड का परिणाम देखते हैं।


और हाँ इस लिंक पर क्लिक कर विद्यादायिनी माता सरस्वती, जिसने हमें इस योग्य बनाया कि ये पंक्‍तियाँ लिख- पढ़ सकें; को नमन करते चलें।

यह जुगाड़ इस जाल स्थल के सौजन्य से

अब जीमेल में भी स्माईली

जीमेल को और बेहतर बनाने के लिये अब जीमेल ने एक और नया प्रयोग किया है। जीचैट में अपने मित्रों के साथ बात करते समय आप स्माइली का प्रयोग तो करते ही थे पर अब आप जीमेल में मेल लिखते समय भी मजेदार स्माईली का प्रयोग कर सकते हैं।
साथ ही जीचैट में नये स्माईली भी जोड़े गये हैं.. चित्र देखिये। है ना मजेदार!!
चित्र बड़ा करने के लिये उस पर क्लिक करें
आप सब के लिये दीपावली मंगलमय हो.... दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

आईये ब्लॉग के रंगो को पहचानें और बदलें

How to change your Blog's colour, without changing template?
क्या कभी किसी दूसरे ब्लॉग की साज-सज्जा या किसी जाल स्थल को  देखकर आपके मन में भी आता होगा कि काश मेरा चिट्ठा भी इस रंग का होता?
यानि आप अपने चिट्ठे के टेम्पलेट को बदले बिना उस का रंग बदलना चाहते हैं पर कैसे...? रंगों के एकदम सही कोड कैसे पता चलें?आईये रंगों के कोड पहचानने  के लिये आपको एक बढ़िया टूल के बारे में बताते हैं। पहले इन चित्रों को देखिये- 
(चित्र बड़ा देखने के लिये उस पर क्लिक करें।)
Colour Tool

CT2
पहले चित्र में मैने अपने हिन्दी फिल्मों के  दुर्लभ गीतों के  ब्लॉग गीतों की महफिल  के हैडर का चित्र दिया है। चित्र में  हैडर के साथ एक टूल दिख रहा है और उसकी पहली पंक्‍ति में  हैडर के रंग का कोड दिख रहा है 868847 हाँ यानि अगर आप अपने ब्लॉग का रंग बदलना चाहते हैं तो आपके लिये ब्लॉग के एच टी एम एल में जाकर संबधित कोड में  पुराने रंग के कोड को नये कोड  से बदल देना होता है।
दूसरे चित्र में मेरे कम्प्यूटर पर बने एक आइकॉन के नीचे Ping New को सलेक्ट करने के बाद का रंग दिख रहा है 93A070!
यह कैसे होता है यह एक टूल से होता है। यह एक बहुत छोटा सा टूल मात्र (169Kb)है जिसे आप नीचे दिये शब्द डाउनलोड पर क्लिक कर  डाउनलोड कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर जो फाइल डा.लो. हुई है उसे  अनजिप कर लें। 

डाउनलोड करने के बाद इसे इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं होती बस इसके आईकॉन पर क्लिक करने मात्र से यह काम करने लगता है।
जब  आप इसे डाउनलोड कर  इसको चालू करते हैं तो आपके माउस का पोइंटर जहाँ जहाँ जायेगा वहाँ का कोड इसमें दिखता/ बदलता रहता है। बस आपको जो रंग पसन्द आये उस रंग के कोड को पहली लाइन में से लिख लेवें या फिर एक बार ctrl (कन्ट्रोल) की  दबा देवें जिससे टूल फ्रीज हो जायेगा और जब तक आप अपने एच टी एम एल को  संपादित करेगे वह ऐसे ही रहेगा।  आपको अगर  से अगर कोई रंग का कोड जानना हो तो एक बार फिर से कन्ट्रोल की दबा दें जिससे पुराना कोड निकल जाये।
अगर आप Ctrl की नहीं दबाते हैं तो पोइंटर के  इधर उधर जा ने से रंग का कोड बदलता रहेगा और आप आप को काम करने में परेशानी होगी।
टूल की पाँचवी लाइन के पास में एक  प्रश्न चिन्ह बना है उस पर क्लिक करने से इस टूल की हेल्प फाइल खुलती है।
ब्लॉग  में एच टी एम एल  से  रंगों को बदलने का तरीका फिर कभी.... :)

आप का काम आसान बनाये.. लांची

कम्प्यूटर पर काम करते समय आपको अगर एम एस ऑफिस/ वर्ड खोलना हो तो आप क्या करेंगे? सबसे पहले Start पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप Programme=>Microsoft Office पर क्लिक करना होगा। यानि ज्यादा समय खर्च होगा। ऐसी और भी कई एप्लीकेशन होंगी जिसे आपको programme में खोजना पड़ेगा। अगर आप इस झंझट से बचना चाहें तो आपके लिये एक मजेदार टूल प्रस्तुत है। इस टूल का नाम है "लांची".. आईये फोटो में देखते हैं।

देखिये बरहा चालू करने के लिये इस टूल में जाकर मात्र Bar  टाइप करने  से यहाँ उसकी एप्लीकेशन दिखने लगी, अब मैं जैसे ही इन्टर की दबाऊंगा  बरहा एप्लीकेशन चालू हो जायेगी।

Launchy1

इस चित्र में देखिये एम एस वर्ड खोलने के लिये  मैने बस एम एस ही लिखा है   और नीचे  माइक्रोसोफ्ट वर्ड दिखने लगा। इसी तरह एक्सेल आदि चुनी जा सकती है।
Launchy2

यह यूनिकोड को भी सपोर्ट करता है इसमें कोई भी भी शब्द लिख कर उसे सीधे गूगल में खोजा जा सकता है जैसे मैं यहाँ ब्लॉगवाणी को खोज  रहा हूँ ।

Launchy3

इस टूल को डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के बाद यह चुपचाप छिपकर काम करता रहता है। जब भी आपको कोई एप्लीकेशन खोलनी हो बस एक बार Alt और स्पेसबार दबा दीजिये यह टूल सामने दिखने लगेगा। जहाँ कर्सर ब्लिंक हो रहा है आप अपनी मनपसन्द एप्लीकेशन के एकाद शब्द लिखिये ( मसलन पावर पोइन्ट के लिये Power , एक्सेल के लिये Exc आदि)  और जैसे ही एप्लीकेशन दिखे आप इन्टर मार दीजिये, बस कुछ ही सैकण्ड में एप्लीकेशन खुल जायेगी। इससे एप्लीक्शन खोलने पर मुझे कुछ ज्यादा तेज खुलने की गति  कुछ ज्यादा तेज महसूस होती है।

इस पर राइट क्लिक कर आप मनचाही थीम चुन सकते हैं, गूगल की बजाये कोई और सर्च इन्जिन चुन सकते हैं। बहुत सी सुविधायें हैं इसमें। आप इन सुविधाओं को चुने या ना चुने परन्तु जो डीफॉल्ट सुविधायें है वे तो आपको मिलेंगी ही। 

तो मित्रों आपको लगता है कि यह टूल आपके काम आ सकता है तो  आप इस टूल लांची को नीचे दिये गये लिंक  से डाउनलोड कर सकते हैं, एक बार इसे आजमा कर देखिये बहुत काम की चीज है। और हाँ लीनीक्स प्रेमियों के लिये भी यह उपलब्ध है।

पहला पन्ना

स्क्रीन शॉट

डाउनलोड

टिप्स एंड ट्रिक्स

इस विषय पर अन्य लेख

आईये "अफलातून" प्लेयर बनायें

अफलातूनजी के ब्लॉग पर गीता दत्त और लताजी के सुहाने गीत सुनते समय आपके ध्यान में यह बात जरूर आई होगी कि अरे वाह यह प्लेयर तो बहुत बढ़िया है! इसमें तो एक से ज्यादा गाने आसानी से बजाये जा सकते हैं।

इस प्लेयर की एक और बड़ी खासियत है कि आपको अपने पसंदीदा गानों को अपलोड नहीं करना होता, और ना ही आपको ईस्निप्स पर खाता बनाने की जरूरत होती है।  ईस्निप्स  पर मौजूद गानों में से ही आप ऐसा प्लेयर बना सकते हैं। अगर आप भी इस तरह अपने पसन्दीदा गानों को अपने ब्लॉग पर  बजाना चाहते हैं तो आईये आपको ऐसा "अपलातून" प्लेयर बनाना सिखाते हैं।

सबसे पहले ईस्निप्स की साईट खोल करसबसे उपर सर्च बॉक्स में अपने पसंदीदा गानों की पहली पंक्‍ति लिख कर सर्च करें, जब आपका गाना आपको मिल जाये, तो उस गाने के लिंक के नीचे लिखा होगा + Add to Quicklist इस पर क्लिक करें... चित्र देखें।

untitled

इस पर क्लिक करते ही हैडर में आपकी क्विक लिस्ट में एक गाना  जुड़ जायेगा अब आप एक के बाद एक जितने गानें आप चाहें जोड़ते जायें। आपको  हैडर इस तरह दिखाई देने लगेगा।

१

( यहाँ मैने अपने पसन्दीदा कुछ गाने अपने खाते में जमा किये हैं उन्हीं में से 3 गानों को  क्विक लिस्ट प्लेयर में जोड़ कर बता रहा हूँ।)

अब Create playlist widgets  या Listen to playlist  पर क्लिक करें।   अब आपको चित्र इस तरह दिखाई दे रहा होगा और साथ ही प्लेयर भी। प्लेयर के नीचे जो एच टी एम एल  कोड दिख रहा है उसे कॉपी कर  लें और अपने ब्लॉग के पोस्ट वाले हिस्से  में जा कर पेस्ट कर दें लीजिये आपका प्लेयर तैयार है। और हाँ मेरी पसन्द के गाने भी सुनते जाईये.. :)

Powered by eSnips.com

आपके ब्लॉग को फायरफोक्स में खोलने पर शब्द टूटे हुए दिखते हैं?

आपने रंजना भाटिया जी का और कून्नू सिंह का ब्लॉग ध्यान से देखा है? इन दोनों के अलावा कई और भी ब्लॉग है जिन्हें फायर फॉक्स में खोलने पर शब्द बिखरे बिखरे दिखाई देते हैं। जहाँ रंजना जी के ब्लॉग पर हैडर के नीचे लिखे कुछ शब्दों, साईडबार और टिप्पणी गड़बड़ दिखाई देती है वहीं कून्नू जी का तो पूरा ब्लॉग ही फायर फॉक्स में पढ़ने के लायक नहीं रहता।

चित्र दॆखिये लाल घेरे और लाल तीर के निशान वाले हिस्से कैसे दिख रहे हैं ( बड़ा करने के लिये चित्र पर क्लिक करें)

before

before- kunu singh

मेरी तरह कई मित्र फायरफॉक्स को ज्यादा पसंद करते हैं, अब वे इस तरह के ब्लॉग्स या टिप्पणी को पढ़ने के लिये पोस्ट को फॉयर फोक्स में खोलने से रहे! कई चिट्ठाकारों ने टेम्पलेट बदलने के बाद पाया कि यह फायरफॉक्स में काम नहीं करता तब उहें सूचना तक लगानी पड़ी कि यह ब्लॉग FF में नहीं खुलसकेगा।

ऐसे में आपका अच्छा लेख पाठक तक नहीं पहुंच पाता और आप कई टिप्पणीयों के अलावा आप अपने एक पाठक का भी नुकसान करते हैं।इसका हल चाहते हैं, बहुत ही आसान है!
आईये आप ऐसा करें अपने चिट्ठे के Dashboard- Layout में जा कर Edit Html वाले हिस्से में जायें, और यह लाइन खोज लें #outer-wrapper { इस लाइन में आपको text align : justify .. यह जस्टीफाई शब्द ही सारे फ़साद की जड़ है, अंग्रेजी में तो यह बड़ा लुभावना लगता है पर हिन्दी लेखों के लिये परेशानी खड़ा करता है, इसे आप left से बदल दें

उदाहरण के लिये

कुन्नू सिंह के चिट्ठे पर
#outer-wrapper { width: 1005px; margin: 0px auto 0; text-align: justify; } को बदल कर

#outer-wrapper { width: 1005px; margin: 0px auto 0; text-align: left; } करना होगा

और रंजना जी को

#outer-wrapper { width: 798px; margin: 0px auto 0; text-align: justify; font: normal normal 100% Verdana, sans-serif; } की जगह

#outer-wrapper { width: 798px; margin: 0px auto 0; text-align: left; font: normal normal 100% Verdana, sans-serif; } करना होगा।

अब आप सेव करने से पहले प्रिव्य़ु देख लें सही हो गया होगा, आप अब सेव कर लें, आपका काम पूरा हो चुका है ... अब रंजनाजी और कून्नू सिंह का ब्लॉग कुछ इस तरह दिखने लगेगा। खुल रहा है ना फायरफॉक्स में भी बिल्कुल सही?

after  changing after changing Kunnu Singh

चलते चलते आप सबके लिये एक पहेली... मैने रंजना जी और कून्नूजी के ब्लॉग के सदस्य बने बिना उनके ब्लॉग को कैसे सुधारा? जवाब चित्रों में ही है ध्यान देने पर मिल जायेगा।
भाई कुन्नूजी अब जरा वर्तनी की अशुद्धियों पर भी जरा ध्यान दें..:)

अपने चिट्ठे पर Read this blog in english बटन लगायें-२

पिछली पोस्ट में कोड देने में थोड़ी सी भूल हो गई थी, जिससे कोड तो बन रहा था परन्तु, ब्लॉग का अनुवाद नहीं हो रहा था। इस भूल को सुधारकर फिर से कोड एक नये बटन के साथ पेस्ट कर रहा हूँ
ध्यान रहे कि http://techchittha... की बजाय आप अपने ब्लॉग का लिंक लिखें।
बटन क्रमांक १



<input value="Translate This Blog in English" onclick="self.location.href=('http://translate.google.com/translate?hl=en&sl=hi&u=http://techchittha.blogspot.com/&sa=X&oi=translate&resnum=4&ct=result&prev=/search%3Fq%3D%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%26hl%3Den%26rlz%3D1B3GGGL_enIN272IN272')" type="button"></span></form>


बटन क्रमांक २




<form name="हिन्दी - अंग्रेजी में अनुवाद"><span style="border-style: solid; border-color: rgb(153, 204, 255) rgb(17, 68, 136) rgb(0, 51, 119) rgb(136, 187, 238); border-width: 2px; padding: 10px 8px; background: rgb(102, 153, 204) none repeat scroll 0%; -moz-background-clip: -moz-initial; -moz-background-origin: -moz-initial; -moz-background-inline-policy: -moz-initial;"><input value="Translate This Blog in English" onclick="self.location.href=('http://translate.google.com/translate?hl=en&sl=hi&u=http://techchittha.blogspot.com/&sa=X&oi=translate&resnum=4&ct=result&prev=/search%3Fq%3D%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%26hl%3Den%26rlz%3D1B3GGGL_enIN272IN272')" type="button"></span></form>

अपने चिट्ठे पर Read this blog in english बटन लगायें

और ब्लॉग का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ें
"How to make a button for translating your blog to English"

कुछ दिनों पहले चिट्ठाकार समूह में अनुनादजी ने गूगल के हिन्दी<=> अंग्रेजी अनुवादक औजार की जानकारी दी। इस अनुवादक की गुणवत्ता अभी उतनी बढ़िया नहीं है फिर भी कम से कम हिन्दी <=> अंग्रेजी में अनुवाद होना शुरु तो हुआ। चूंकि गूगल ने सुधार के लिये सुझाव की सुविधा रखी है, सो वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब हिन्दी चिट्ठों का एकदम अंग्रेजी में या अंग्रेजी लेखॊं का हिन्दी में एकदम सही अनुवाद हम पढ़ सकेंगे।
जब से समुह में मैने यह समाचार पढ़ा तब से दिमाग में यही विचार आ रहा था कि क्यों ना एक ऐसा बटन बनाया जाये जिसे हम अपने ब्लॉग पर लगा सकें और मात्र एक क्लिक करते ही पूरा ब्लॉग अंग्रेजी में बदल जाये। दो दिनों की मेहनत और पचास साठ प्रयोगों के बाद आखिरकार बटन बन ही गया।
आप भी अगर अपने ब्लॉग पर यह बटन लगाना चाहते हों तो HTML कोड वाले सेक्शन में जा कर नीचे दिये कोड को उचित जगह पेस्ट कर दीजिये या फिर Layout - Add a page element - HTML में पेस्ट कर दीजिये। और क्लिक कर देख लीजिये आपका चिट्ठा अंग्रेजी में दिख रहा है।
इस तरह से किये अनुवाद में अगर कुछ जगह अनुवाद गलत हो तो माउस के पोंईटर को उस हिस्से पर ले जाते ही वह भाग हिन्दी में दिखाई देने लगेगा।
विशेष: कोड में जहाँ http://techchittha.blogspot.com लिखा है उसे आप अपने चिट्ठे के लिंक से बदल दीजिये।
बटन बनाते समय कई बार बटन में लिखे शब्द Read this.. अपने आप गायब हो जाते थे और लम्बे बटन की बजाय छोटा सा बटन बन जाता था। इस पोस्ट को फिलहाल प्रायोगिक समझें, कुछ गलतियाँ भी होनी संभव है अत: सुझाव सादर आमंत्रित है।

प्रयोग के लिये इस बटन पर क्लिक कर देख लेवें। मेरा चिट्ठा "तकनीकी दस्तक" कैसे Technical Knock में बदल गया है, और सागर नाहर SEA NAHAR में :)




<form name="भाषांतर"><span style="border-style: solid; border-color: rgb(153, 204, 255) rgb(17, 68, 136) rgb(0, 51, 119) rgb(136, 187, 238); border-width: 2px; padding: 10px 8px; background: rgb(102, 153, 204) none repeat scroll 0%; -moz-background-clip: -moz-initial; -moz-background-origin: -moz-initial; -moz-background-inline-policy: -moz-initial;"><input value="Read This Blog in English" onclick="self.location.href=('http://translate.google.com/translate?hl=en&sl=hi&u=http://techchittha.blogspot.com/&sa=X&oi=translate&resnum=4&ct=result&prev=/search%3Fq%3D%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%26hl%3Den%26rlz%3D1B3GGGL_enIN272IN272')" type="button"></span></form>






लेख की लाईनों को हाईलाईट करिये... पहले से भी आसान तरीके से

Another simple and easy way to highlight the text of your post/article. No need to remember any HTML Code. Only for Firefox Users.

कुछ समय पहले मैने एक लेख में लेख की मुख्य लाइनों को हाईलाईट करने का तरीका बताया था। उसमें आपको एक कोड याद रखना होता है। कई मित्रों ने उस कोड का बखूबी उपयोग किया पर जितनी आशा थी उतना वह प्रयोग नहीं चला।

आज मैं आपके लिये लेकर आया हूँ एक नया तरीका जिससे आपको मात्र राइट क्लिक करने से किसी भी लाईन या पसन्द किये ( selected) हिस्से को अलग अलग रंग से बदला जा सकेगा, और कोई एच टी एम एल कोड याद रखने की भी कोई जरूरत नहीं होगी।

यह फॉयरफोक्स का एक मजेदार एडओन है| इसे इन्स्टाल करने के लिये सबसे पहले इस पेज को फायर फॉक्स में खॊल लें और उसके बाद नीचे दी गई कड़ी पर क्लिक करें और इन्स्टाल कर लें।

Download Now

इन्स्टाल होने के बाद अगनिलोमड़ को एक बार रिस्टार्ट करना होगा, करलें और जब चालू होगा आप लेख की किसी लाइन को सलेक्ट करिये और राईट क्लिक करिये देखिये Highlight लिखा हुआ नजर आयेगा, बस उस पर क्लिक कर लें। आपका पसंदीदा मैटर पीले रंग से हाइलाईट हो जायेगा।

रंग बदलने के लिये Ctrl+Shift दबा कर रखें और देखिये हाइलाइट शब्द के आगे तीर का निशान दिख रहा है, पर क्लिक करने से रंग का अलग से मीनू नजर आयेगा।

2

अगर आपको इस लिस्ट में से भी कोई रंग पसन्द नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं सबसे उपर Tools में Add-ons में जाईये यहां आपको हाईलाईटर एड ओन दिखेगा उसमें option पर क्लिक करने से और बहुत सारे रंगों की सूचि मिलेगी।यह चित्र देखिये।

1

और आनन्द लीजिये।

ज्यादा जानकारी के लिये इस पेज पर जायें।

आईये जीमेल में अदृश्य हो जायें

Go "Invisible" in Gmail, Like Yahoo Messenger !
क्या आप भी जीमेल में कईयों की तरह मेल चैक करने आते हैं और आपके ओनलाईन होते ही मित्रों से चैट करने को मजबूर हो जाते हैं? क्या आप याहू मेसेन्जर की तरह इनविजिबल  रहकर अपने किसी मित्र से चैट करना चाहते हैं?
आईये!!! इसका इलाज हमारे नितिन बागला जी ने खोज निकाला है और मुझे बताया है मैं आप सबको बता रहा हूँ।
सबसे पहले जाँच लीजिये कि आपने जीमेल का नया वर्जन प्रयोग कर रहे हैं। अब  Setting  में जाकर भाषा में  English US  पसन्द कर लीजिये

२ 

और अब इसे सेव कर लीजिये।

बस आपका काम हो चुका है, जहां से आप अपना स्टेटस बदलते हैं, वहाँ जा कर देख लीजिये.. चित्र क्रमांक २ की तरह दिखेगा।
Invisible  पर क्लिक करिये... देखिये आप औरों के लिये अदृश्य हो चुके हैं। देखिये चित्र क्रमांक ३

१     ३

जीमेल में इस तरीके से Invisible  रहते हुए अगर जीटॉक लोगिन किया जाये तो यह संदेश मिलता है Oops! You are not invisible because you're also using desktop software that doesn't support invisibility, such as Google Talk.

पुन्श्च: यह प्रयोग इन्टरनेट एक्स्प्लोरर 7  या  फायरफॉक्स 2+   में ही काम करेगा।

टिप्पणी में आसानी से लिंक दें

आज सुबह शब्दावली की पोस्ट पर टिप्पणियां देखते समय इरफानजी की यह टिप्पणी नजर आई

irfan

मुझे इस टिप्पणी को देखकर लगा कि इरफानजी ने इस तरह लिंक लिखा इसके बजाय अगर उन्होने यहाँ शब्द को उनके पेज का लिंक दिया होता तो कितना सुंदर लगता और पाठक को कॉपी पेस्ट करने के झंझट से बचना होता।

टिप्पणी में लिंक देने का एक तरीका है कि हम इस तरह लिंक दें

<a href="http://tooteehueebikhreehuee.blogspot.com/">यहाँ</a>

अब बार बार टिप्पणी करते समय यह कोड लिखना सबके बस में नहीं होता और ना ही इतना लम्बा कोड किसी को याद ही रहेगा।

मुझे कुछ महीनों पहले एक जुगाड मिला था जिससे हम बड़ी आसानी से टिप्पणी में लिंक दे सकते है, और साथ ही टिप्पणी को Bold और Italic भी आसानी से कर सकते हैं। इस जुगाड़ से टिप्पणी में स्माईली आ जाते हैं, परन्तु अभी यह पक्का नहीं है क्यों कि, टिप्पणी में स्माइली उन्हीं को दिखते हैं जिन्होने यह जुगाड़ लगाया है औरों को नहीं।

आईये शुरु करते हैं। यह जुगाड़ उन्हीं के लिये है जो फायरफॉक्स को पसन्द करते हैं। अगर आप IE या अन्य कोई ब्राऊजर पसन्द करते हैं तो आपके लिये यह किसी काम का नहीं।
आप सबसे पहले इस पोस्ट को फायरफॉक्स में खोल लें अब नीचे दिये शब्द डाउनलोड पर क्लिक कर लेवें। इस जुगाड़ के लिये आपके फायरफॉक्स में ग्रीस मंकी इन्स्टाल होना जरूरी है

इन्स्टाल कर लेवें, बस हो गया काम किसी पोस्ट को खोले.. किसी और को क्यों इस पोस्ट पर टिप्पणी देनी ही है ना, यहीं से शुभ काम की शुरुआत करें। देखिये टिप्पणी की विन्डो इस तरह दिख रही होगी।

Comment

टिप्पणी में आपकी पोस्ट का या अन्य कोई लिंक देने के लिये यहाँ क्लिक करें या अन्य कोई शब्द लिख कर उसे सलेक्ट करें और नीचे दिये तीसरे नंबर के लिंक बटन पर क्लिक करदें, उपर चित्र में दिखाइ दे रही विन्डो खुलेगी और आप उसमें लिंक डाल कर ok पर क्लिक कर देवें; टिप्पणी में लिंक कोड आ चुका है, चाहें तो प्रीव्यू देख लें।

इसी तरह शब्द को सलेक्ट कर Bold या Italic करें।



यह पोस्ट लिखने का आईडीया दीपक की पोस्ट से मिला।


साईडबार में "मेरे चिट्ठे में खोजें" बटन लगायें

add a search engine button to your blogger sidebar

मानिये अगर मुझे ज्ञानजी के चिट्ठे पर भरतलाल से संबधित कोई लेख पढ़ना है, या यूनूस भाई के चिट्ठे पर जयदेव जी से संबधित कोई लेख देखना है; और मुझे उसका लिंक याद नहीं है तो मुझे उनके चिट्ठे पर आर्चिव में जा कर एक एक पोस्ट देखनी होगी, या फिर गूगल में खोजना होगा। गूगल में भी खोजा जा सकता है पर वह तो भरतलाल या जयदेव जी से संबधित सारे लिंक बतायेगा

क्यों ना हम अपने चिट्ठे के साईडबार में एक " मेरे चिट्ठे पर खोजें" नाम की खिड़की लगा दें, जिससे जब भी कोई पाठक किसी विशेष शब्द के बारे में जानकारी चाहे तो उस खोजें खिड़की में जा कर वांछित शब्द लिखे और उसे तुरंत जानकारी मिल जाये।

फोटो देखें

खोजें

आईये मेरे चिट्ठे में खोजें नाम का औजार लगाते हैं।

DashBoard- Layout- में जाकर Add a page Element पर क्लिक करें।

Java Script/HTML वाली विजेट पसन्द करें

नीचे दिया कोड कॉपी कर विजेट में पेस्ट करें



<form action="http://www.google.com/custom" method="get">
<input value="20" name="num" type="hidden"/>
<input value="mahaphil.blogspot.com" name="domains" type="hidden"/>
<input value="mahaphil.blogspot.com" name="sitesearch" type="hidden"/>
<input value="UTF-8" name="ie" type="hidden"/>
<input value="UTF-8" name="oe" type="hidden"/>
<input name="q" size="20" type="text"/>
<input value="en" name="hl" type="hidden"/>
<input value="महफिल में खोजें" name="sa" type="submit"/>
</form>





कोड में जहाँ गीतों की महफिल का लिंक दिया है उसे बदल कर अपने चिट्ठे का लिंक लगा दें।( ध्यान दें http:// या www. नहीं लगाना है)

आप चाहें तो गूगल की बजाय कोई और सर्च ईंजिन का लिंक ( पहली लाईन में) दे सकते हैं।

जहां हिन्दी में लिखा है महफिल में खोजें उस जगह आप अपने चिट्ठे का नाम लिख दें या कुछ और जो आपको अच्छा लगे।

विजेट को सुरक्षित करें।

विजेट को खींच कर उचित स्थान पर लगायें और एक बार फिर से Save करें।

बस देखिये आपके चिट्ठे पर गूगल खोज की खिड़की आ चुकी है।




Technorati Tags: ,,

टिप्पणी के साथ मेल भी चिट्ठे से पायें

apart from getting comments now you can get your mail through your blog without disclosing your email id

कई बार ऐसा होता है कि आपके किसी लेख विशेष पर पाठक आपको कुछ कहना चाहता हो परन्तु टिप्पणी में ना कह सकता हो। तो ऐसे में पाठक क्या करे? या तो इधर उधर से आपका मेल आई डी पता करे या फिर टिप्पणी लिखे!

परन्तु कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिन्हें प्रयोग करने के बाद आप पाठकों की मेल भी प्राप्त कर सकेंगे और वो भी बिना मेल आई डी सार्वजनिक किये। कैसे...अरे बहुत ही आसान तरिका है।

सबसे पहले यहाँ जाकर Sign Up कर क्लिक करें

अब इस पन्ने पर जरुरी विवरण भरें

1

और अपने मेल बॉक्स में जो मेल मिली है उसमें दिये लिंक पर क्लिक कर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें और लोगिन करें

आपको एक कोड मिलेगा उसे कॉपी कर लें। डेशबोर्ड - लेआऊट- Add a page element में जा कर HTML/JavaScript वाली विजेट पर क्लिक करें

अब उस कोड को पेस्ट करें और शीर्षक की जगह पर लिखें मुझे मेल करें या... कुछ और जो आपको अच्छा लगे। सेव करें।

अब इस विजेट को खींच कर एक्दम पोस्ट के नीचे ले आयें... यह थोड़ा मुश्किल का्म है पर असंभव नहीं। थोड़ी मेहनत के बाद आसानी से हो जायेगा। अब एक बार फिर से सेव करें। चाहें तो बॉटम बार में भी लगा सकते हैं। बॉटम बार में लगाने से पाठक किसी भी पेज से आपको मेल भेज सकेगा ( किसी पोस्ट को खोलने की जरूरत नहीं, होमपेज से भी हो सकेगा।)

आपकी नई पोस्ट देखें... मेल करने की खिड़की पोस्ट के नीचे आ चुकी है।

Technorati Tags: ,,

ब्लॉगर में भी वर्डप्रेस की तरह उसी पन्ने में टिप्पणी की सुविधा हो तो..?

काश अगर वर्डप्रेस की तरह ब्लॉगर में भी उसी पेज में टिप्पणी देने की सुविधा जोड़ दी जाये तो कितना बढ़िया हो..?

आईये पोस्ट में मजेदार स्माईली लगायें

How to add Smiley Faces in  blog post?

पिछले कुछ दिनों पहले ब्लॉग बुद्धि पर विकास जी ने मजेदार पोस्ट लिखी थी जिससे थोड़ी सी मेहनत के बाद आसानी से पोस्ट में स्माईली लगाये जा सकते थे। इस पोस्ट में एक परेशानी यह थी कि गैर तकनीकी ब्लॉगर उतनी आसानी से इस तरीके को प्रयोग नहीं कर सकता और दूसरा यह कि जब भी ब्लॉग का टेम्पलेट बदला जाये, सारी मेहनत बेकार हो जायेगी। Crying

एक बात और भी इसमें प्रयोग किये जाने वाले स्माईली की एक सीमा थी, आप अगर और स्माईली लगाना चाहें तो आपको उनकी बनाई जावा स्क्रिप्ट फाईल को एडिट करना होगा और उससे पहले स्माईली को किसी अपने होस्ट पर अपलोड करना होगा। At wits end

मैने भी इस विषय पर बहुत मेहनत की और आखिरकार एक आसान तरीका खोज ही लिया जिससे गैर तकनीकी ब्लॉगर भी आसानी से अपनी पोस्ट में एक से एक लाजवाब स्माईली लगा सकता है; जिनका नमूना आप टेस्ट पोस्ट में देख चुके हैं।

इस नये तरीके से वे लोग भी अपनी पोस्ट में  स्माईली लगा सकते हैं जो वर्डप्रेस.कॉम पर पोस्ट लिखते हैं। यहाँ देखें। Big Grin

इस तरीके को प्रयोग करने की सबसे पहली शर्त यह है कि ब्लॉगर विन्डो लाईवराईटर पर अपनी पोस्ट लिखता हो, अन्यथा आप इन स्माईली  का प्रयोग नहीं कर सकते। Nailbiting

आईये शुरुआत करते हैं आप नीचे दिये बटन पर क्लिक कर एक छोटा सा ( 221Kb) प्लग इन डाउनलोड करलें और उसके बाद उसे इन्स्टाल कर लें।

download-button1.png

अब अपने लाईव राईटर को खोलें, देखिये साईडबार अब इस तरह दिख रहा है।

1

 

अब आप जब पोस्ट लिख रहे हों और स्माईली लगाने हों तो  insert a smiley!... पर क्लिक करें जिससे यह खिड़की खुलेगी

2

अब  आप पोस्ट में जिस स्माईली को लगाना चाहें उस पर क्लिक कर  Insert  पर क्लिक कर दीजिये..... लीजिये आपकी पोस्ट  में स्माईली लग चुका है Happy

अच्छा तो अब चलते हैं... अगली पोस्ट  की तैयारी के लिये... ए आवजो Wave

(पोस्ट में कुछ मजाकिया स्माईली का प्रयोग किया है उसके  लिये विकास जी से क्षमा याचना)

पोस्ट में स्माईली: टेस्ट पोस्ट

 

MSN Icons

SmileOpen-mouthedSurprisedTongue outWinkSadConfusedDisappointedCryingEmbarrassedHotAngryAngelDevilDont tell anyoneBaring teethNerdSarcasticSecret tellingSickI dont knowThinkingPartyEye-rollingSleepyCoffee-cupThumbs-upThumbs-downBeer mugMartini GlassGirlBoyLeft HugRight HugVampire BatBirthday CakeRed heartBroken heartRed LipsGift with a bowRed roseWilted RoseCameraFilmstripCat faceDog faceTelephone receiverLight bulbNoteSleeping Half moonStarEmailClockMSN Messenger IconSnailBlack SheepPlateBowlPizzaSoccer BallAutoAirplaneUmbrellaIsland with a palm treeComputerMobile PhoneStormy CloudLightingMoney

Yahoo

Big GrinBig HugLove StruckTongueAngryCoolWhewDevilCryingLaughingRaised EyebrowRolling on the floorAngelNerdTalk to the handCall meOn the phoneAt wits endWaveTime outDay dreamingSleepyRolling EyesLoserSickDont tell anyoneNot talkingClownSillyPartyYawnDroolingThinkingDohApplauseNailbitingHypnotizedLiarWaitingSighPhbbbtttCowboyPuppy dog eyesI dont knowNot listeningPigCowMonkeyChickenRoseGood luckFlagPumpkinCoffeeIdeaSkullBugAlienFrustratedPrayingMoney EyesWhistlingFeeling beat upPeace SignShame on youDancingBring it onHee heeChatterboxNot worthyOh go onStarHiroBillyAprilYin Yang

ThumbsupWaveKissChow time!I Love youCoolBananaSmiley Kiss

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa