सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

नोटपैड को डायरी में बदलें

इन्टरनेट पर विचरण करते समय कई बार काम के जुगाड़ मिल जाते हैं, उनमें से एक मजेदार जुगाड़ मिला है जिससे हम Notepadको आसानी से डायरी में बदल सकते है। प्रस्तुत है इसका तरीका आप सबके लिये।

  1. सबसे पहले नोटपैड को खोलें और उसमें सबसे पहले .LOG टाईप करें, Save करेंऔर बन्द करदें।
  2. फ़िर से उस फ़ाईल को खोलें देखें उसमें सबसे उपर (.LOGके नीचे) आज की तारीखऔर वर्तमान समय दिख रहा है। कुछभी लिखेंऔर save करने के बाद फ़िर से बन्द करदें।
  3. अब यह प्रक्रिया आप जब भी दोहराएंगे या जबभी आप डायरी लिखना चाहेंगे, आप इस फ़ाईल को खोलेंगे तो आप को आज की तारीख और समय दिखाई देगा।
  4. मुझे धन्यवाद देवें
  5. अगले मस्त जुगाड़ों का इन्तजार करें।

13 Comments »


  1. ओके जी धन्यवाद - मैं ने वैसे ही किया और तजर्बा काम्याब रहा :)

    Comment by SHUAIB — 24, October 2006 # |Edit This

  2. लगता है कि ब्‍लॉगस्‍पॉट का एक प्रतियोगी नोटपैड भी है :-)

    Comment by Punit Pandey — 24, October 2006 # |Edit This

  3. बहुत बढ़िया जुगाड़ है। धन्यवाद। ध्यान दें कि “.LOG” case sensitive भी है।

    Comment by Raman Kaul — 24, October 2006 # |Edit This

  4. बहुत धन्यवाद, नाहर साहब. अब आप भी काफी जुगाडु हो गये हैं. :)

    Comment by समीर लाल — 24, October 2006 # |Edit This

  5. अच्‍छी जानकारी है।

    Comment by प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह — 24, October 2006 # |Edit This

  6. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका। वैसे, आपको पकड़-पकड़ के शुक्रियाअदा करवाने की कोई ज़रूरत नहीं है। ऐसी बढिया जुगाड़ों को देख सब अपने आप ही आपको शुक्रिया कहेंगे। अगली जुगाड़ का इन्तज़ार रहेगा। :-)

    Comment by Pratik Pandey — 24, October 2006 # |Edit This

  7. नाहर जी धन्यवाद…..
    मुझे कहीं पे ‘Not Paid’ भी दिख रहा है, इसका क्या रहस्य है :-)

    Comment by राम चन्द्र मिश्र — 24, October 2006 # |Edit This

  8. क्रमांक १, २, ३ कर दिया गया है, बहुत बढ़िया है!
    ये रहा ४. धन्यवाद
    और ५. इन्तजार …..

    Comment by नितिन व्यास — 25, October 2006 # |Edit This

  9. सागर बाबा सही में, नोटपेड में सही दस्तक तो तुम ही दिये रहे।

    Comment by Tarun — 25, October 2006 # |Edit This

  10. अच्छा है

    Comment by प्रत्यक्षा — 25, October 2006 # |Edit This

  11. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका।

    अगली जुगाड़ का इन्तज़ार रहेगा।

    Comment by गिरिराज जोशी — 25, October 2006 # |Edit This

  12. चक्कर क्या है ? ये जुगाड नोट पैड ही नही कीसी भी टेक्स्ट एडीटर मे चल रहा है !

    मै टेक्सट पैड का उपयोग करता हूं, ये वहां भी चल रहा है।

    Comment by आशीष — 27, October 2006 # |Edit This

  13. माफ करना सागर भाई मुझे ज्ञात नही था कि आप इस विषय पर पहले भी लिख चुके है। पर मैं ये ट्रिक चीप इंडिया पर भी पोस्ट कर चुका था ।

    http://chip-india.com/townsquare/viewtopic.php?t=16319

    माफी चाहूगा । दोबारा ऐसी गलती नही होगी ।

    धन्यवाद

    Comment by Girish Singh — 9, March 2007 # |Edit

0 टिप्पणियाँ:

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa