सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आईये जीमेल में अदृश्य हो जायें

Go "Invisible" in Gmail, Like Yahoo Messenger !
क्या आप भी जीमेल में कईयों की तरह मेल चैक करने आते हैं और आपके ओनलाईन होते ही मित्रों से चैट करने को मजबूर हो जाते हैं? क्या आप याहू मेसेन्जर की तरह इनविजिबल  रहकर अपने किसी मित्र से चैट करना चाहते हैं?
आईये!!! इसका इलाज हमारे नितिन बागला जी ने खोज निकाला है और मुझे बताया है मैं आप सबको बता रहा हूँ।
सबसे पहले जाँच लीजिये कि आपने जीमेल का नया वर्जन प्रयोग कर रहे हैं। अब  Setting  में जाकर भाषा में  English US  पसन्द कर लीजिये

२ 

और अब इसे सेव कर लीजिये।

बस आपका काम हो चुका है, जहां से आप अपना स्टेटस बदलते हैं, वहाँ जा कर देख लीजिये.. चित्र क्रमांक २ की तरह दिखेगा।
Invisible  पर क्लिक करिये... देखिये आप औरों के लिये अदृश्य हो चुके हैं। देखिये चित्र क्रमांक ३

१     ३

जीमेल में इस तरीके से Invisible  रहते हुए अगर जीटॉक लोगिन किया जाये तो यह संदेश मिलता है Oops! You are not invisible because you're also using desktop software that doesn't support invisibility, such as Google Talk.

पुन्श्च: यह प्रयोग इन्टरनेट एक्स्प्लोरर 7  या  फायरफॉक्स 2+   में ही काम करेगा।

टिप्पणी में आसानी से लिंक दें

आज सुबह शब्दावली की पोस्ट पर टिप्पणियां देखते समय इरफानजी की यह टिप्पणी नजर आई

irfan

मुझे इस टिप्पणी को देखकर लगा कि इरफानजी ने इस तरह लिंक लिखा इसके बजाय अगर उन्होने यहाँ शब्द को उनके पेज का लिंक दिया होता तो कितना सुंदर लगता और पाठक को कॉपी पेस्ट करने के झंझट से बचना होता।

टिप्पणी में लिंक देने का एक तरीका है कि हम इस तरह लिंक दें

<a href="http://tooteehueebikhreehuee.blogspot.com/">यहाँ</a>

अब बार बार टिप्पणी करते समय यह कोड लिखना सबके बस में नहीं होता और ना ही इतना लम्बा कोड किसी को याद ही रहेगा।

मुझे कुछ महीनों पहले एक जुगाड मिला था जिससे हम बड़ी आसानी से टिप्पणी में लिंक दे सकते है, और साथ ही टिप्पणी को Bold और Italic भी आसानी से कर सकते हैं। इस जुगाड़ से टिप्पणी में स्माईली आ जाते हैं, परन्तु अभी यह पक्का नहीं है क्यों कि, टिप्पणी में स्माइली उन्हीं को दिखते हैं जिन्होने यह जुगाड़ लगाया है औरों को नहीं।

आईये शुरु करते हैं। यह जुगाड़ उन्हीं के लिये है जो फायरफॉक्स को पसन्द करते हैं। अगर आप IE या अन्य कोई ब्राऊजर पसन्द करते हैं तो आपके लिये यह किसी काम का नहीं।
आप सबसे पहले इस पोस्ट को फायरफॉक्स में खोल लें अब नीचे दिये शब्द डाउनलोड पर क्लिक कर लेवें। इस जुगाड़ के लिये आपके फायरफॉक्स में ग्रीस मंकी इन्स्टाल होना जरूरी है

इन्स्टाल कर लेवें, बस हो गया काम किसी पोस्ट को खोले.. किसी और को क्यों इस पोस्ट पर टिप्पणी देनी ही है ना, यहीं से शुभ काम की शुरुआत करें। देखिये टिप्पणी की विन्डो इस तरह दिख रही होगी।

Comment

टिप्पणी में आपकी पोस्ट का या अन्य कोई लिंक देने के लिये यहाँ क्लिक करें या अन्य कोई शब्द लिख कर उसे सलेक्ट करें और नीचे दिये तीसरे नंबर के लिंक बटन पर क्लिक करदें, उपर चित्र में दिखाइ दे रही विन्डो खुलेगी और आप उसमें लिंक डाल कर ok पर क्लिक कर देवें; टिप्पणी में लिंक कोड आ चुका है, चाहें तो प्रीव्यू देख लें।

इसी तरह शब्द को सलेक्ट कर Bold या Italic करें।



यह पोस्ट लिखने का आईडीया दीपक की पोस्ट से मिला।


 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa