सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

टेम्पलेट बदलते समय एरर आता है?

जब हम ब्लॉगर का टेम्पलेट बदलते या उसमें किसी तरह का बदलाव करते हैं कई बार (नीचे चित्रानुसार) इस तरह के अलग अलग एरर दिखते हैं।

Error

इस तरह के एरर बहुत परेशान करते हैं, और इस वजह से कई बार ब्लॉगर मन मसोस कर पुन: अपने ओरिजिनल टेम्पलेट पर आ जाते है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मूल टेम्पलेट पर जाना भी मुश्किल हो जाता है।

इस परेशानी से बचने का उपाय है, कि आप सबसे पहले लेआऊट में जाकर अपने साइड बार के विजेट को खोलते जायें और उनमें जो कुछ डेटा है उसे एक वर्ड फाईल में कॉपी करते जायें और सेव कर दें ( विजेट का बेकअप ले लें)। अब सारे विजेट को डिलीट कर दें। और उसके बाद टेम्पलेट बदलें, आशा है अब आपको समस्या नहीं आयेगी।

पॉडकास्टर; क्या आप प्लेयर बदल बदल कर थक चुके हैं?

पॉड कास्टर मित्र अपने ब्लॉग पर अपने पसंदीदा गाने या अपनी आवाज में ब्लॉग पढ़ कर सुनवाते हैं, हर बार अलग अलग प्लेयर लगाते हैं और पता चलता है कि कुछ दिनों बाद उस साईट ने अपनी दुकान बढ़ा ली। जैसे फिलहाल कुछ दिनों से लाईफलोगर ने अपनी दुकान बंद की हुई है। और अधिकांश चिट्ठाकार लाईफलोगर ही प्रयोग करते हैं। ऐसा भी संभव है कि वे हमेशा के लिए आपकी फाइल को डिलीट कर दें जैसा http://www.archive.org वाले करते हैं, एकाद महीने बाद गाने को अपने ब्लॉग पर बजाया नहीं जा सकता, हाँ अगर प्लेयर आपके ब्लॉग से आपने हटाया नहीं है तो आप गाने को डाउनलोड जरूर कर सकते हैं।

तो आईये आपको बार बार की इस परेशानी से मुक्ति दिलवा देते हैं।एक ऐसा प्लेयर बनाना सिखाते हैं जो आपके गानों और पॉडकास्ट को बिना रुके बजायेगा। डाउनलोड भी बहुत ही जल्दी से हो जायेगा और सबसे बड़ी बात यह कि आपको इस बात का डर नहीं रहेगा कि कहीं मेरी फाइल डिलीट ना हो जाये। क्यों कि यह आपके खुद के सर्वर पर बज रहा है।
आप कुछ आसान चरणों की प्रक्रिया के बाद आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया प्लेयर लगा सकेंगे।

सबसे पहले आप अपने गानों या पॉडकास्ट को अपने गूगल के सर्वर या अपना खुद का सर्वर हो तो उस पर एक Music नाम का फोल्डर बना कर अपलोड कर दें। गूगल पेजेस पर अपलोड करने का तरीका - चित्र देखें।

Googlepages


जब आपका गाना अपलोड हो जाये तो उस पर राईट क्लिक कर "कड़ी स्थान की नकल" ले लें। अब आईये अपने ब्लॉग के डेश बोर्ड को खोलकर Layout में जायें और उसके बाद Edit Html पर क्लिक कर दें। Extended Widget Template पर क्लिक कर दें जिससे कोड पूरा खुल जायेगा। अब नीचे दिये गये कोड को <head> के एकदम नीचे या </head> के एकदम ऊपर पेस्ट कर दें। चित्र देखें
<script language='JavaScript' src='http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js'/>

Podcast

बस आपका सबसे महत्वपूर्ण काम हो चुका है।
अब आपका ब्लॉग गाना पोस्ट करने के लिए एकदम तैयार है। अब आप अपने पोस्ट के उस हिस्से में आ जायें जहाँ आप पोस्ट लिखते हैं, के Edit Html वाले सेक्शन में आ जायें और नीचे दिये गये कोड में लाल शब्दों को अपने गाने के लिंक से ( गूगल पेज वाले) से बदल कर पेस्ट कर दीजिये। चित्र देखें।
यहाँ दो बार लिंक डाला है आप को ऐसा करने कि जरूरत नहीं क्यों कि दूसरी बार श्रोताओं को गाना डाउनलोड करने के लिए लिंक डाला है।

Podcast1

<script language="JavaScript" src="http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js"></script>
<object data="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf" id="audioplayer1" type="application/x-shockwave-flash" width="290" height="24"> <param name="movie" value="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf"><param name="FlashVars" value="playerID=2&soundFile=http://XXXXXXX.googlepages/mp3"><param name="quality" value="high"><param name="menu" value="false"><param name="wmode" value="transparent"></object>

देखिये मैने चित्र में यहाँ http://XXXXXXX.googlepages/mp3 वाले लिंक को www.sagarnahar.googlepages.com वाले लिंक से बदल दिया है।
बस आपका काम हो चुका है, अब आप अगली बार जब भी गाना अपलोड करना चाहें, उपर दिया गया कोड पेस्ट करदें, और अपने सर्वर पर अपलोड किये गये गाने का लिंक बदल दें।

ध्यान दें
अगर आप एक से ज्यादा गाना पोस्ट करना चाहते हैं तो आप इस कोड को दुबारा पेस्ट करें, दूसरे गाने का लिंक डालें और कोड में "audioplayer1" की बजाय "audioplayer2" या उससे ज्यादा हो तो 3, 4... डालते जायें।
इस तरह
<script language="JavaScript" src="http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js"></script>
<object data="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf" id="audioplayer2" type="application/x-shockwave-flash" width="290" height="24"> <param name="movie" value="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf"><param name="FlashVars" value="playerID=2&soundFile=http://sagarnahar.googlepages.com/MataSaraswatiSharada.mp3"><param name="quality" value="high"><param name="menu" value="false"><param name="wmode" value="transparent"></object>
अब आपके ब्लॉग पर दूसरा प्लेयर दिखने लगेगा। आइये अब इस कोड का परिणाम देखते हैं।


और हाँ इस लिंक पर क्लिक कर विद्यादायिनी माता सरस्वती, जिसने हमें इस योग्य बनाया कि ये पंक्‍तियाँ लिख- पढ़ सकें; को नमन करते चलें।

यह जुगाड़ इस जाल स्थल के सौजन्य से

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa