सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

पोस्ट के लिंक को नई विन्डो में खोलें

ब्लॉगर में जब हम पोस्ट में किसी और चिट्ठे-ब्लॉग या साईट को लिंक करते हैं तो पोस्ट पब्लिश होने के बाद उस लिंक पर क्लिक करने से नया लिंक उसी विण्डो में खुल जाता है, और पाठक आपके ब्लॉग को छोड़ लिंकित ब्लॉग को पढ़ने के बाद टिप्पणी देने आपके ब्लॉग पर वापस नहीं आता है।

वर्डप्रेस.कॉम के चिट्ठों में या विन्डो लाईव राईटर से पोस्ट पब्लिश करने पर तो हम चाहें तो उसे नई खिड़की या नये टैब में लिंक को खोलने का कमांड दे सकते हैं। परन्तु अगर ब्लॉगर में ऐसा नहीं होता।
(चित्र देखें)।

link

परन्तु आपको ब्लॉगर में भी इस तरह लिंक को नई विन्डो/नये टैब में खोलना हो तो क्या करेंगे?

इसका तरीका बहुत ही आसान है, आईये आपको बताते हैं।

अगली बार जब आप लिंक दें तो देखिये लिंक इस तरह आता है

<a href="http://mahaphil.blogspot.com">गीतों की महफिल</a> इस तरह से दिया लिंक उसी विण्डो में खुलेगा..


जब आपको इस लिंक को नई खिड़की में खोलना हो तो आप लिंक में एक शब्द target="_blank" और जोड़ दें, जैसे:-

<a href="http://mahaphil.blogspot.com" target="_blank">गीतों की महफिल</a>

गीतों की महफिल इस लिंक पर क्लिक करने से पोस्ट में दिया गया लिंक नये टैब/नई विन्डो में खुलेगा।

14 टिप्पणियाँ:

रंजन said...

बहुत जरुरत थी इसकी..

धन्यवाद..

anil said...

अच्छी जानकारी आभार !

Anonymous said...

बिलकुल, और अगर आप विन्डोज़ लाइव राईटर का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी, जैसा आपने वर्डप्रेस का डायलोग बॉक्स दिखाया है, वैसा ही हैं. और भी बहुत सारे फीचर्स है WLW में

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

जानकारी के लिए आभार।

शरद कोकास said...

आशीष जी ने भी यह तरीका बताया था धन्यवाद

विवेक रस्तोगी said...

अरे बढिया टिप

ghughutibasuti said...

धन्यवाद। बढिया सलाह है।
घुघूती बासूती

admin said...

अरे वाह, ये तो बहुत आसान तरीका है। शुक्रिया।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

सर्वत एम० said...

जानकारी देने के लिए धन्यवाद ,इतनी कीमती जानकारी सभी ब्लागरों के लिए बहुत काम की है ,आपके ज्ञान से ईर्ष्या तो हो रही है लेकिन हर किसी की आयु १५१ साल की तो नहीं हो सकती ना

वीनस केसरी said...

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
वीनस केसरी

SHUAIB said...

बड़े दिनों बाद आपने कुछ लिखा या मैने पढा। अच्छी जानकारी है
क्या आपका जनमदिन है?
अरे भई बधाई हो बधाई।

Urmi said...

मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत बढ़िया लिखा है आपने ! आपके पोस्ट के दौरान अच्छी जानकारी प्राप्त हुई!

Anonymous said...

Is shamaa ko jalaaye rakhen.
वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

शरद कोकास said...

शब्दों का सफर पर आपके योगदान को रेखांकित करते हुए लेख मे आपका नाम पढकर यहाँ पहुंचा हूँ । आपको बधाई एवं शुभकामनायें -शरद कोकास ,दुर्ग, छ.ग..

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa