सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आसानी से .flv फाईल को .mp3 में बदलें

How to convert .flv Video file in to .mp3

आप कई बार यू ट्यूब या अन्य जाल स्थलों से गाने डाउनलोड करते हैं तो वे .flv एक्सटेंशन में सेव होते हैं जो ज्यादातर प्लेयर में (मसलन विनेम्प, रीयल प्लेयर और विन्डो मीडीया प्लेयर) में नहीं बजते, उनके लिये अलग से .flv प्लेयर डाउनलोड/इंस्टाल करना पड़ता है। आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हूं जिससे आप .flv गानों को आसानी से Mp3 में बदल सकेंगे।

पहला तरीका तो है ज़मजार (www.zamzar.com) यह एक आसान तरीका है पर पता नहीं कभी कभी यह जितना टेक्स्ट-पीडीएफ फाईलों में बढ़िया काम करता है उतना ओडियो-वीडियो फाइलों में नहीं! वैसे इसे भी ट्राई करने में हर्ज नहीं है।

पहले यू ट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना सीखते हैं।
कई मित्रों को यूट्यूब से डाउनलोड का आसान तरीका पता नहीं होता, उनके लिये सबसे आसान तरीका है कि आप रीयल प्लेयर Player11 इन्स्टाल कर लें। अब जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो चल रहा हो और आप उस पर माउस का पोइन्टर ले जायेंगे तो आपको लिखा हुआ दिखने लगेगा, डाउनलोड दिस वीडियो Download this video Download this video बस इस पर क्लिक कर दें। चैक कर लीजिये My Documents- My Videos-RealPlayer Downloads में आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका है। 2

अब आते हैं दूसरे तरीके पर पर, अब इस .flv गाने को .Mp3 में बदलते हैं।

सबसे पहले आप http://www.flv2mp3.com खोल लें। और चित्रानुसार करते जायें।

3

4

6

बस सामान्य से तीन चरणों में आपका गाना Mp3 में बदलकर डेस्क टॉप पर सेव हो चुका है, अगर किसी कारणवश या भूलवश तीसरे चरण में आप गाना सेव नहीं कर पाते हैं तो चिन्ता की कोई बात नहीं, आपको गाने का लिंक मेल में भी मिल गया होगा।

9 टिप्पणियाँ:

सुशील छौक्कर said...

बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने। मैं कई दिनों से किसी से पूछना चाह रहा था इसका हल। मैं रियल से डाऊन लोड तो कर लेता था पर जब उसे राईट करता तो नही होती थी। शायद अब राईट हो जाए क्योंकि एम पी 3 में बदल गई है फाईल। सही कह रहा हूँ ना मैं। और हाँ एक बात कई बार ब्लोग किसी ने कोई गाना लगाया हुआ तो कई बार लोड नही होता रियल से। उसकी क्या वजह होती है। और कई बार फायर फाक्स से डाऊनलोड नही होता पर क्रोम से हो जाता है या फिर एक्सपोलर से तो हो ही जाता है। दुबारा से आपका शुक्रिया।

L.Goswami said...

एक साईट यह भी है जो यह सुविधा देती है ..इसमें भी आराम से हो जाता है http://www.zamzar.com

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

एक और, बहुत अच्छा व छोटा सा सॉफ्टवेअर dbpower भी है जिसे www.dbpoweramp.com से डाउनलोड किया जा सकता है. बेहतर है कि पुराना वर्ज़न डाउन लोड किया जाए क्योंकि इसके पुराने वर्ज़न expire नहीं होते. पुराने वर्ज़न http://filehippo.com/download_dbpoweramp_music_converter/ से डाउनलोड किये जा सकते हैं.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

@B सुशील कुमार छौक्कर
Jet Audio में एक बहुत अच्छी सुविधा है और वह है, motherboard से रिकॉर्ड करने की. यानी, आप जो कुछ भी कंप्यूटर पर सुन रहे हैं. उसे Jet Audio से रिकॉर्ड किया जा सकता है. ये .wav व कुछ और दूसरे फॉर्मेट में फाइल बनता है, जिसे बाद में आप किसी भी मनचाहे फॉरमेट .mp3, .wma आदि में बदल सकते हैं. Jet Audio से आप अपनी पुरानी कैसेट भी CD में बदल सकते हैं.

admin said...

उपयोगी जानकारी, आभार।
----------
सावधान हो जाइये
कार्ल फ्रेडरिक गॉस

neha said...

jankaari bahut acchi hai.kai baar mere jaise naye users ko in sabhi chijon main kafi taklif hoti hai....apka bahut dhanyawaad.blog main aane ke liye bhi dhanyawaad

neha said...

apke kahe anusaar mainne word verification ka tag hata diya hai.sabhi hatane ke liye to kahte the lekin tarika kisi ne nahi bataya tha...........dhanyawaad

ओम आर्य said...

bahut hi gyanvardhak jaankari di aapane isake liye shukriyaa

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

भाई सागर नाहर जी।
आपने बड़ी कारगर पोस्ट लगाई है।
यह मेरे बड़े काम की है।
बधाई!

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa