क्या किसी अपने कम्प्यूटर के प्रोग्राम को चलाते समय आपके साथ ऐसी परेशानी आई है जिसमें प्रोग्राम को चलाने पर (रन करने पर) वो प्रोग्राम ना चले और आपको इस तरह के संदेश मिले?
Run time Error 713
"Class not registered"
"You need the following file to be intalled on your machine: MSSTDFMT.DLL"
ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है जब किसी कारण से मुझसे विन्डो इन्स्टाल ना हुआ हो या किसी सोफ्टवेयर को अनइंस्टाल करते समय जिन फाइलों को मुझे बचा कर रखनी चाहिये; की जगह मैने रिमूव आल कर दी हो।
यह परेशानी कई बार अलग अलग प्रोग्राम को चलाते समय आती है, बस फाइल के नाम बदल जाते हैं जैसे: MSCOMCTL.OCX, MFC42.DLL आदि। ऐसा उपरोक्त फाईल की रजिस्ट्री में गड़बड़ होने पर भी होता है।
इस एरर से मुक्ति पाने का तरीका है कि उक्त फाईल को अपने सिस्टम पर इंस्टाल कर दी जाये, परन्तु इन फाईलों को डबल क्लिक कर जैसे हम दूसरे सोफ्टवेर इन्स्टाल करते हैं इन्हें नहीं कर सकते। इन्हें इंस्टाल करने का तरीका थोड़ा अलग है।
आईये इसका सही तरीका बताते हैं।
- सबसे पहले आपको जो फाइल चाहिये उस फाइल को गूगल में सर्च कर डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर लें, और अबइसे कॉपी करें।
- अब आप C:\windows\system32 में जाकर इसे पेस्ट कर दें।अब Start-Run में जाकर यह टाइप करें regsvr32 MSCOMCTL।OCX
- regsvr32 के बाद एक स्पेस जरूर दें!
- जहाँ MSCOMCTL.OCX इस जगह आप उस फाईल का नाम टाइप करें जिसे आपने अभी अभी C:\windows\system32 में पेस्ट किया है।
आपको संदेश मिलेगा "DllRegisterServer ... succeeded"
बस आपका काम हो चुका है। अब एक बार सिस्टम को रिस्टार्ट करें, और अब देख लें आपका को प्रोग्राम पहले नहीं चल रहा था अब चलने लगा है।
11 टिप्पणियाँ:
सागर नाहर जी, बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने धन्यवाद
बेहतरीन जानकारी!!
भइया बहुत दिनो बाद आया हूँ पर अच्छी जानकारी
यानी आपसे लिखवाने के लिए एरर का आना जरूरी हो गया है. :)
बहुत दिनों बाद दिखे. अच्छा लगा.
यह दिक्कत तो मुझे कई बार हुई है देखते हैं कि अब क्या होता है .....
bahut acchi jankari
ek samasya meri bhi
mai xp me third party theme install karna chahta hu. isliye maine uxtheme ka istemal kiya per hua kuch nahi
ager ap theme install karna jante ho to jarur share kare
apki kripa hogi
बहुत जरुरी और काम की बातें
धन्यवाद!!
Behad achhee jankari mili...! Mera apnee yaad daasht pe zyda yaqeen nahi! Maine kuchh points note kar liye!
Thank you Naher ji
बहुत अच्छा किया नाहर जी,
ये एरर मुझे भी बहुत तंग करता था।
अब ऐसा हो तो इसको आज़माता हूं।
बहुत धन्यवाद
शुऐ
ये ऊपर किसी चीनी ने टिप्पणी की है
पता नहीं क्या लिखा है
Post a Comment