सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आपके ब्लॉग को फायरफोक्स में खोलने पर शब्द टूटे हुए दिखते हैं?

आपने रंजना भाटिया जी का और कून्नू सिंह का ब्लॉग ध्यान से देखा है? इन दोनों के अलावा कई और भी ब्लॉग है जिन्हें फायर फॉक्स में खोलने पर शब्द बिखरे बिखरे दिखाई देते हैं। जहाँ रंजना जी के ब्लॉग पर हैडर के नीचे लिखे कुछ शब्दों, साईडबार और टिप्पणी गड़बड़ दिखाई देती है वहीं कून्नू जी का तो पूरा ब्लॉग ही फायर फॉक्स में पढ़ने के लायक नहीं रहता।

चित्र दॆखिये लाल घेरे और लाल तीर के निशान वाले हिस्से कैसे दिख रहे हैं ( बड़ा करने के लिये चित्र पर क्लिक करें)

before

before- kunu singh

मेरी तरह कई मित्र फायरफॉक्स को ज्यादा पसंद करते हैं, अब वे इस तरह के ब्लॉग्स या टिप्पणी को पढ़ने के लिये पोस्ट को फॉयर फोक्स में खोलने से रहे! कई चिट्ठाकारों ने टेम्पलेट बदलने के बाद पाया कि यह फायरफॉक्स में काम नहीं करता तब उहें सूचना तक लगानी पड़ी कि यह ब्लॉग FF में नहीं खुलसकेगा।

ऐसे में आपका अच्छा लेख पाठक तक नहीं पहुंच पाता और आप कई टिप्पणीयों के अलावा आप अपने एक पाठक का भी नुकसान करते हैं।इसका हल चाहते हैं, बहुत ही आसान है!
आईये आप ऐसा करें अपने चिट्ठे के Dashboard- Layout में जा कर Edit Html वाले हिस्से में जायें, और यह लाइन खोज लें #outer-wrapper { इस लाइन में आपको text align : justify .. यह जस्टीफाई शब्द ही सारे फ़साद की जड़ है, अंग्रेजी में तो यह बड़ा लुभावना लगता है पर हिन्दी लेखों के लिये परेशानी खड़ा करता है, इसे आप left से बदल दें

उदाहरण के लिये

कुन्नू सिंह के चिट्ठे पर
#outer-wrapper { width: 1005px; margin: 0px auto 0; text-align: justify; } को बदल कर

#outer-wrapper { width: 1005px; margin: 0px auto 0; text-align: left; } करना होगा

और रंजना जी को

#outer-wrapper { width: 798px; margin: 0px auto 0; text-align: justify; font: normal normal 100% Verdana, sans-serif; } की जगह

#outer-wrapper { width: 798px; margin: 0px auto 0; text-align: left; font: normal normal 100% Verdana, sans-serif; } करना होगा।

अब आप सेव करने से पहले प्रिव्य़ु देख लें सही हो गया होगा, आप अब सेव कर लें, आपका काम पूरा हो चुका है ... अब रंजनाजी और कून्नू सिंह का ब्लॉग कुछ इस तरह दिखने लगेगा। खुल रहा है ना फायरफॉक्स में भी बिल्कुल सही?

after  changing after changing Kunnu Singh

चलते चलते आप सबके लिये एक पहेली... मैने रंजना जी और कून्नूजी के ब्लॉग के सदस्य बने बिना उनके ब्लॉग को कैसे सुधारा? जवाब चित्रों में ही है ध्यान देने पर मिल जायेगा।
भाई कुन्नूजी अब जरा वर्तनी की अशुद्धियों पर भी जरा ध्यान दें..:)

11 टिप्पणियाँ:

Gyan Dutt Pandey said...

बुकमार्केबल!
वैसे आपका "टिप्पणियां" हेडिंग भी छितराया दिख रहा है फॉयरफॉक्स में।

Neeraj Rohilla said...

और अगर आपका चहेता ब्लॉगर अपना ब्लॉग ठीक न करे और आपकी फायरफोक्स में पढने की तीव्र इच्छा हो तो:

व्यू :-> पेज स्टाइल :-> नो इस्टाइल कर दें |

View:-> Page Style:-> No style

रंजू भाटिया said...

धन्यवाद सागर जी ...आपके बताये अनुसार मैंने उसको ठीक कर दिया है अब मेरा ब्लॉग स्वस्थ दिखायी दे रहा है .:).उसकी टूट फूट ठीक करवाने का बहुत बहुत शुक्रिया

PD said...

अजी हम क्या कहें.. सारे सवालों का जबाब तो आपके एड्रेस बार(फोटो वाले) में साफ़ साफ़ दिख ही रहा है.. पूरा जबाब नहीं दे रहा हूं.. बस आने वाले पाठकों के लिये हिंट दिये जा रहा हूं.. :)

सागर नाहर said...

@ज्ञानदत्तजी
पोस्ट पसंद आई , धन्यवाद। टिप्पणियाँ और सीधी कड़ी दोनों शब्द छितराये दिख रहे है पर ये शायद टेम्पलेट में कुछ गड़बड़ है, इसे बहुत कोशिश करने के बाद भी सुधारा नहीं जा सका.. परन्तु नामुमकिन नहीं! बहुत जल्दी उसका भी हल खोजा जायेगा।
@नीरज भाई
यह भी एक अच्छा सुझाव है, धन्यवाद। :)
@रंजना जी
धन्यवाद तो मुझे भी देना चाहिये आपके टेम्पलेट ने एक पोस्ट ठेलने का मौका दे दिया:)
@प्रशांत जी
आप समझ गये. हल बिल्कुल वही है, धन्यवाद।

आलोक said...

इतना सब टंटा करने की ज़रूरत क्या है? :)

सागर नाहर said...

@ आलोक भाई सा.
मुझे लगता है फिलहाल तो आपके इलाज में ज्यादा टंटा है :) क्यों कि एक तो अभी FF3 बीटा में है, दूसरे अगर ब्लॉगर एक को ही छोटा सा शब्द Justify बदलना होगा परन्तु आपके तरीके से तो कईयों को FF3 का नया वर्जन डाउनलोड/इन्स्टाल करना होगा।
एक बार और आपकी गूढ़ भाषा.. दो सौ दो,तीन सौ इक्यावन, बिरगिट मीठी है आदि को समझने के लिये कितने लिंक क्लिक करने होंगे??
:) :)

सागर नाहर said...

वैसे जब FF का नया वर्जन रिलीज हो जायेगा तब यह लेख नाकारा हो जायेगा। :)

E-Guru Maya said...

आपकी इस पोस्ट की बातें मेरे चिट्ठे की कमी नहीं पूरी कर पायीं, कृपया ध्यान दें.
आपकी E-Guru Maya http://dollarlaw.blogspot.com/

कुन्नू सिंह said...

लगता है Firefox 4+ मे ठिक हो गया है?

Anonymous said...

top [url=http://www.c-online-casino.co.uk/]c-online-casino.co.uk[/url] check the latest [url=http://www.realcazinoz.com/]casino online[/url] unshackled no deposit perk at the foremost [url=http://www.baywatchcasino.com/]baywatch casino
[/url].

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa