सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

अपने चिट्ठे पर Read this blog in english बटन लगायें

और ब्लॉग का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ें
"How to make a button for translating your blog to English"

कुछ दिनों पहले चिट्ठाकार समूह में अनुनादजी ने गूगल के हिन्दी<=> अंग्रेजी अनुवादक औजार की जानकारी दी। इस अनुवादक की गुणवत्ता अभी उतनी बढ़िया नहीं है फिर भी कम से कम हिन्दी <=> अंग्रेजी में अनुवाद होना शुरु तो हुआ। चूंकि गूगल ने सुधार के लिये सुझाव की सुविधा रखी है, सो वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब हिन्दी चिट्ठों का एकदम अंग्रेजी में या अंग्रेजी लेखॊं का हिन्दी में एकदम सही अनुवाद हम पढ़ सकेंगे।
जब से समुह में मैने यह समाचार पढ़ा तब से दिमाग में यही विचार आ रहा था कि क्यों ना एक ऐसा बटन बनाया जाये जिसे हम अपने ब्लॉग पर लगा सकें और मात्र एक क्लिक करते ही पूरा ब्लॉग अंग्रेजी में बदल जाये। दो दिनों की मेहनत और पचास साठ प्रयोगों के बाद आखिरकार बटन बन ही गया।
आप भी अगर अपने ब्लॉग पर यह बटन लगाना चाहते हों तो HTML कोड वाले सेक्शन में जा कर नीचे दिये कोड को उचित जगह पेस्ट कर दीजिये या फिर Layout - Add a page element - HTML में पेस्ट कर दीजिये। और क्लिक कर देख लीजिये आपका चिट्ठा अंग्रेजी में दिख रहा है।
इस तरह से किये अनुवाद में अगर कुछ जगह अनुवाद गलत हो तो माउस के पोंईटर को उस हिस्से पर ले जाते ही वह भाग हिन्दी में दिखाई देने लगेगा।
विशेष: कोड में जहाँ http://techchittha.blogspot.com लिखा है उसे आप अपने चिट्ठे के लिंक से बदल दीजिये।
बटन बनाते समय कई बार बटन में लिखे शब्द Read this.. अपने आप गायब हो जाते थे और लम्बे बटन की बजाय छोटा सा बटन बन जाता था। इस पोस्ट को फिलहाल प्रायोगिक समझें, कुछ गलतियाँ भी होनी संभव है अत: सुझाव सादर आमंत्रित है।

प्रयोग के लिये इस बटन पर क्लिक कर देख लेवें। मेरा चिट्ठा "तकनीकी दस्तक" कैसे Technical Knock में बदल गया है, और सागर नाहर SEA NAHAR में :)




<form name="भाषांतर"><span style="border-style: solid; border-color: rgb(153, 204, 255) rgb(17, 68, 136) rgb(0, 51, 119) rgb(136, 187, 238); border-width: 2px; padding: 10px 8px; background: rgb(102, 153, 204) none repeat scroll 0%; -moz-background-clip: -moz-initial; -moz-background-origin: -moz-initial; -moz-background-inline-policy: -moz-initial;"><input value="Read This Blog in English" onclick="self.location.href=('http://translate.google.com/translate?hl=en&sl=hi&u=http://techchittha.blogspot.com/&sa=X&oi=translate&resnum=4&ct=result&prev=/search%3Fq%3D%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%2B%26hl%3Den%26rlz%3D1B3GGGL_enIN272IN272')" type="button"></span></form>






5 टिप्पणियाँ:

सागर नाहर said...

क्या सचमुच टिप्पणी नहीं की जा पा रही....?

Anonymous said...

अरे वाह यह तो बढ़िया जुगाड़ है।

Neeraj Rohilla said...

सागरजी,
अभी पढ लिया है, फ़ुरसत में आजमा कर देखेंगे ।

बहुत आभार इसे बताने का,

Udan Tashtari said...

कल ही लगाते हैं इसे. बहुत उम्दा जानकारी दी है.
आभार.

————————

आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं इस निवेदन के साथ कि नये लोगों को जोड़ें, पुरानों को प्रोत्साहित करें-यही हिन्दी चिट्ठाजगत की सच्ची सेवा है.

एक नया हिन्दी चिट्ठा किसी नये व्यक्ति से भी शुरु करवायें और हिन्दी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें.

शुभकामनाऐं.

-समीर लाल
(उड़न तश्तरी)

Unknown said...

बटन तो सही लग गया, लेकिन अनुवाद नही कर रहा है

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa