सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आईये जीमेल में अदृश्य हो जायें

Go "Invisible" in Gmail, Like Yahoo Messenger !
क्या आप भी जीमेल में कईयों की तरह मेल चैक करने आते हैं और आपके ओनलाईन होते ही मित्रों से चैट करने को मजबूर हो जाते हैं? क्या आप याहू मेसेन्जर की तरह इनविजिबल  रहकर अपने किसी मित्र से चैट करना चाहते हैं?
आईये!!! इसका इलाज हमारे नितिन बागला जी ने खोज निकाला है और मुझे बताया है मैं आप सबको बता रहा हूँ।
सबसे पहले जाँच लीजिये कि आपने जीमेल का नया वर्जन प्रयोग कर रहे हैं। अब  Setting  में जाकर भाषा में  English US  पसन्द कर लीजिये

२ 

और अब इसे सेव कर लीजिये।

बस आपका काम हो चुका है, जहां से आप अपना स्टेटस बदलते हैं, वहाँ जा कर देख लीजिये.. चित्र क्रमांक २ की तरह दिखेगा।
Invisible  पर क्लिक करिये... देखिये आप औरों के लिये अदृश्य हो चुके हैं। देखिये चित्र क्रमांक ३

१     ३

जीमेल में इस तरीके से Invisible  रहते हुए अगर जीटॉक लोगिन किया जाये तो यह संदेश मिलता है Oops! You are not invisible because you're also using desktop software that doesn't support invisibility, such as Google Talk.

पुन्श्च: यह प्रयोग इन्टरनेट एक्स्प्लोरर 7  या  फायरफॉक्स 2+   में ही काम करेगा।

7 टिप्पणियाँ:

विपुल जैन said...

हाँ जी,
यह मिस्टर इंडिया बनने का नुस्खा याहू की खोज़ है, बड़े काम की चीज़ है।

जीमेल में सुविधा के बारे में जानकारी के लिए शुक्रिया।

Anonymous said...

अच्छी जानकारी। आपका यह चिट्ठा तकनीकी जानकारियों का खजाना है।

आपके इस चिट्ठे के हैडर पर होम पेज का लिंक नहीं है, किसी पोस्ट से मुख्यपृष्ट पर आना कठिन होता है।

और जो सबसे ऊपर सुस्वागतम है वो मुझे स्लोवाकिया से बता रहा है :)

Arun Arora said...

नाहर जी हम हमेशा दोस्तो के लिये हाजिर रहते है,फ़िर गायब होकर उनसे दूर क्यो हो...:)

debashish said...

जीमेल में पृष्ठ के सबसे नीचे फुटर में एक विकल्प और दिया रहता है जिससे आप जीमेल बिना अंतर्निहित जीटॉक के खोल सकते हैं। इससे जीटॉक साईडबार में दिखना ही बंद हो जायेगा। एक बार ही क्लिक करना रहता है, इसके बाद जीमेल आपका विकल्प याद रखती है।

डॉ. अजीत कुमार said...

सागर भाई, आपकी ये जानकारी है तो बहुत उम्दा जैसा लोग भी कह ही रहे हैं. पर इससे हमें घाटा हो जायेगा. ये सुविधा तो बडे ब्लोगर और celebrities जैसों के लिये है ना. हम तो किन्हीं को chat के लिये ढूंढते ही रहते हैं, अगर सारे invisible रहेंगे तो फ़िर मुसीबत है.

Yunus Khan said...

उपयोगी जानकारी । धन्‍यवाद :D

Alpana Verma said...

thanks.
invisble option na hone ke karaan main kabhi g-talk use nahin kaarti thi. :D
ab try karenge!
aapne google walon ka hi bhalaa kiya aparoksh ruup se.
thanks

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa