सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

अपने लेख की लाईनों को हाईलाईट कीजिये

आप जब कोई पुस्तक पढ़ रहे होते हैं और उनमें से कोई लाईनें आपको पसन्द आ जाती है तो आप उन्हें हाईलाईटर पेन से चिन्हित कर लेते हैं। परन्तु कई बार ऐसा भी होता है कि आपको अपनी पोस्ट में किसी खास लाईन को इस तरह हाईलाइट करने की जरूरत हो तो हाईलाइट करना आसान नहीं होता। ब्लॉगर, वर्डप्रेस.कॉम या विन्डो लाईवराईटर में ऐसी सुविधा मुझे अब तक नहीं दिखी।

क्या आप भी चाहते हैं कि आप भी इसी तरह अपने लेख की लाईनों को हाईलाईट करें? अगर हाँ तो नीचे दिये कोड को कॉपी कर लीजिये और इसमें लिखे शब्द ...Your Text Here.. को हटा कर अपनी लाईनें लिख दीजिये, और पोस्ट में जोड़ दीजिये।

इससे आपकी लिखी लाईने पीले बेकग्राऊंड में दिखने लगेगी ....कुछ इस तरह

<span style="background-color: rgb(255,255,102)">...Your Text Here...</span>

आप पीले रंग की बजाय कोई दूसरा रंग चाहें तो उसके लिये कोड यहाँ और यहाँ है, और आप चाहें तो कोड की बजाय Blue, Green, Red भी लिख सकते हैं, परन्तु उसमें रंग बहुत ज्यादा गहरा होने की वजह से आपको फोन्ट का रंग सफेद या अन्य हल्के रंग से बदलना पड़ेगा। इससे अच्छा है कि कोड ही दे दिया जाये। वैसे पीला रंग ही इस तरह हाईलाइट करने में ज्यादा प्रयोग होता है।

अन्य रंग और उनके कोड

Your Text Here... rgb(255, 255, 102)

Your Text Here ... rgb(255, 204, 204

Your Text Here... rgb(255, 204, 153)

Your Text Here..rgb(153, 255, 255)

Your Text Here... rgb(204, 204, 204)

Your Text Here... rgb(204, 204, 255)

Your Text Here...rgb(255, 255, 204)

21 टिप्पणियाँ:

mamta said...

ये तो अच्छी जानकारी है। हर समय बोल्ड करके लिखने से बेहतर की इस तरह लिखा जाये ।

Unknown said...

good information, I will definitely trye it... thanks SAGAR Bhai

VIMAL VERMA said...

ये अच्छा बताया आपने, धन्यवाद

संजय बेंगाणी said...

यही है वास्तविक चिट्ठाकारी, बहुत खुब. छोटी छोटी मगर उपयोगी जानकारी.

संजय बेंगाणी said...

आपका चिट्ठा सृजन सम्मान के टॉप-टेन में था, बधाई स्वीकारें.

रंजू भाटिया said...

bahut achhi jaankaari di hai aapne thanks

RC Mishra said...

सागर जी आपके पास माइक्रोसाफ़्ट आफ़िस का MS Office FrontPage 2003 होगा, वहाँ पर आप इस तरह का बहुत सारा शोध और विश्लेषण (R&D)करके इस ब्लॉग को उपयोगी बना सकते हैं।
धन्यवाद।

पंकज बेंगाणी said...

आप CSS के मास्टर हो रहे हैं. बधाई. :) अमूल्य जानकारी देते रहिए. धन्यवाद

anuradha srivastav said...

सागर जी ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये धन्यवाद।

अनिल रघुराज said...

ब्लॉग लेखन को और धारदार व पठनीय बनाने की अच्छी जानकारी। शुक्रिया सागर भाई।

Yunus Khan said...

सागर भाई टॉप टेन में आने की बधाई । और धन्‍यवाद इस अनूठे उपाय को बताने का । आप गुरू होते जा रहे हैं सरकार ।

दीपक भारतदीप said...

सागर चंद नाहर जी
वह लोग तो केवल पुरस्कार का वजन बढ़ाने के लिए आपके और मेरे ब्लॉग ले गए थे, और मैं कहता हूँ कि आप हैं २००७ से सर्वश्रेष्ठ ब्लोगर, क्योंकि आपके निष्काम प्रयासों से भारत के सबसे तेज ब्लोगर दीपक भारतदीप का अंतर्जाल पर प्रवेश हुआ था. मैंने आपसे बहुत सीखा है. आपका यह कोड भी ले जा रहा हूँ.
दीपक भारतदीप

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत अच्छा लगा यह जुगाड़!

Unknown said...

आपके लिये PH.D चिट्ठाकारी सुयोग्य होगा महाराज! वैसे आज कल मेरे दफ़्तर मे काफ़ी छाए हुए हो. आप की प्रेरणा आज कल हमारे जैसे लोगो के बहुत कामआ ती है. आपके लेखो पर टिप्पणी करने के लिये योग्यता की आवश्यकता है. इसिलिये साधारणतया मै टिप्पणी नही कर ता हू.

मीनाक्षी said...

नई और रोचक जानकारी... हम आपका कोड ले रहे हैं और कोशिश करते है आज ही इसका प्रयोग करें. बहुत बहुत धन्यवाद...

Anonymous said...

इस रचनात्मक hint का आभार है।

Anita kumar said...

सागर जी ये तो बहुत ही बड़िया जानकारी दी आप ने खास कर विन्डोज लाइव राइटर पर खूब काम आयेगी। ब्लोग जगत में आप का योग सराहनीय है। धन्यवाद मैं भी अगली पोस्ट में इसका प्रयोग करुंगी और अगर नहीं समझ में आया तो आप को कष्ट दूंगी

Sanjay Karere said...

यानि अब आप टैक गुरू बन गए हैं. कुछ हमारी भी मदद कर देते तो उद्धार हो जाता सागर जी.

आनंद said...

बहुत बढ़ि‍या नाहर जी, ऐसे ही नए-नए जुगाड़ सुझाते रहि‍ए और दोनों हाथों से धन्‍यवाद बटोरते रहि‍ए :) - आनंद

महावीर said...

सागर जी
इस ब्लॉग पर जितनी जानकारी आप दे रहे हैं, किसी ट्यूटर को भारी फीस देने पर भी नहीं
इतनी जानकारी नहीं मिलेगी |
हम तो केवल धन्यवाद ही दे पाएंगे |
धन्य हो सागर जी |

dave yash said...

highlight any wordmis very useful who make blog.

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa