सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

साईडबार में "मेरे चिट्ठे में खोजें" बटन लगायें

add a search engine button to your blogger sidebar

मानिये अगर मुझे ज्ञानजी के चिट्ठे पर भरतलाल से संबधित कोई लेख पढ़ना है, या यूनूस भाई के चिट्ठे पर जयदेव जी से संबधित कोई लेख देखना है; और मुझे उसका लिंक याद नहीं है तो मुझे उनके चिट्ठे पर आर्चिव में जा कर एक एक पोस्ट देखनी होगी, या फिर गूगल में खोजना होगा। गूगल में भी खोजा जा सकता है पर वह तो भरतलाल या जयदेव जी से संबधित सारे लिंक बतायेगा

क्यों ना हम अपने चिट्ठे के साईडबार में एक " मेरे चिट्ठे पर खोजें" नाम की खिड़की लगा दें, जिससे जब भी कोई पाठक किसी विशेष शब्द के बारे में जानकारी चाहे तो उस खोजें खिड़की में जा कर वांछित शब्द लिखे और उसे तुरंत जानकारी मिल जाये।

फोटो देखें

खोजें

आईये मेरे चिट्ठे में खोजें नाम का औजार लगाते हैं।

DashBoard- Layout- में जाकर Add a page Element पर क्लिक करें।

Java Script/HTML वाली विजेट पसन्द करें

नीचे दिया कोड कॉपी कर विजेट में पेस्ट करें



<form action="http://www.google.com/custom" method="get">
<input value="20" name="num" type="hidden"/>
<input value="mahaphil.blogspot.com" name="domains" type="hidden"/>
<input value="mahaphil.blogspot.com" name="sitesearch" type="hidden"/>
<input value="UTF-8" name="ie" type="hidden"/>
<input value="UTF-8" name="oe" type="hidden"/>
<input name="q" size="20" type="text"/>
<input value="en" name="hl" type="hidden"/>
<input value="महफिल में खोजें" name="sa" type="submit"/>
</form>





कोड में जहाँ गीतों की महफिल का लिंक दिया है उसे बदल कर अपने चिट्ठे का लिंक लगा दें।( ध्यान दें http:// या www. नहीं लगाना है)

आप चाहें तो गूगल की बजाय कोई और सर्च ईंजिन का लिंक ( पहली लाईन में) दे सकते हैं।

जहां हिन्दी में लिखा है महफिल में खोजें उस जगह आप अपने चिट्ठे का नाम लिख दें या कुछ और जो आपको अच्छा लगे।

विजेट को सुरक्षित करें।

विजेट को खींच कर उचित स्थान पर लगायें और एक बार फिर से Save करें।

बस देखिये आपके चिट्ठे पर गूगल खोज की खिड़की आ चुकी है।




Technorati Tags: ,,

टिप्पणी के साथ मेल भी चिट्ठे से पायें

apart from getting comments now you can get your mail through your blog without disclosing your email id

कई बार ऐसा होता है कि आपके किसी लेख विशेष पर पाठक आपको कुछ कहना चाहता हो परन्तु टिप्पणी में ना कह सकता हो। तो ऐसे में पाठक क्या करे? या तो इधर उधर से आपका मेल आई डी पता करे या फिर टिप्पणी लिखे!

परन्तु कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिन्हें प्रयोग करने के बाद आप पाठकों की मेल भी प्राप्त कर सकेंगे और वो भी बिना मेल आई डी सार्वजनिक किये। कैसे...अरे बहुत ही आसान तरिका है।

सबसे पहले यहाँ जाकर Sign Up कर क्लिक करें

अब इस पन्ने पर जरुरी विवरण भरें

1

और अपने मेल बॉक्स में जो मेल मिली है उसमें दिये लिंक पर क्लिक कर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें और लोगिन करें

आपको एक कोड मिलेगा उसे कॉपी कर लें। डेशबोर्ड - लेआऊट- Add a page element में जा कर HTML/JavaScript वाली विजेट पर क्लिक करें

अब उस कोड को पेस्ट करें और शीर्षक की जगह पर लिखें मुझे मेल करें या... कुछ और जो आपको अच्छा लगे। सेव करें।

अब इस विजेट को खींच कर एक्दम पोस्ट के नीचे ले आयें... यह थोड़ा मुश्किल का्म है पर असंभव नहीं। थोड़ी मेहनत के बाद आसानी से हो जायेगा। अब एक बार फिर से सेव करें। चाहें तो बॉटम बार में भी लगा सकते हैं। बॉटम बार में लगाने से पाठक किसी भी पेज से आपको मेल भेज सकेगा ( किसी पोस्ट को खोलने की जरूरत नहीं, होमपेज से भी हो सकेगा।)

आपकी नई पोस्ट देखें... मेल करने की खिड़की पोस्ट के नीचे आ चुकी है।

Technorati Tags: ,,

ब्लॉगर में भी वर्डप्रेस की तरह उसी पन्ने में टिप्पणी की सुविधा हो तो..?

काश अगर वर्डप्रेस की तरह ब्लॉगर में भी उसी पेज में टिप्पणी देने की सुविधा जोड़ दी जाये तो कितना बढ़िया हो..?

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa