सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

जीमेल से एग्रीग्रेटर का काम लें

अगर आप ज्यादातर जीमेल पर रहते हैं या आपको नारद या कोई भी एग्रीग्रेटर को देखने का समय नहीं मिल पाता तो आप अपने जीमेल से भी एग्रीग्रेटर का काम ले सकते हैं। यह देखिये



बहुत आसान सा तरीका है।

सबसे पहले अपने जीमेल में सबसे उपर

Settings/ सैटिंग्स में जाईये

Web Clips/वेब क्लिप्स पर क्लिक करें

Search by topic or URL: के नीचे बने बॉक्स में नारद , चिठ्ठाजगत, हिन्दी ब्लॉग्स, ब्लॉगवाणी या अपने मनपसन्द चिठ्ठे का लिंक पेस्ट कर देवें इस तरह

http://narad.akshargram.com/ और Search पर क्लिक करें।

Search Results नारद 2 Final Beta आ चुका है अब Add पर क्लिक करें। इस तरह मनपसंद लिंक जोड़ने के बाद चित्र यूं दिखेगा



और Show my web clips above the Inbox या मेरी जाल कतरनें डाक पेटी के ऊपर दिखाएँ के आगे बॉक्स में क्लिक कर देवें और नीचे बहुत सी फीड दे रखी है अगर जरूरत नहीं है तो उन्हें Remove करें और अब वापस मुख्य पृष्ठ पर जायें। देखिये सबसे उपर चिठ्ठों की लिंक दिखने लगी है। ( पहले चित्र के अनुसार) उसके आगे बने तीर के निशान पर क्लिक करने से दूसरी पोस्ट दिखने लगेगी।

Technorati tags: , ,

0 टिप्पणियाँ:

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa