सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

कुछ मजेदार ट्रिक्स

आज पेश है कम्प्यूटर से संबधित मजेदार ट्रिक्स, जिससे आप आसानी से कम्प्युटर की गति बढ़ा सकते हैं साथ ही कम्प्यूटर को आसानी से और जल्दी शटडाउन तथा रिस्टार्ट कर सकते हैं। आजकल सब को पंडित बनने और पाठशाला खोलने काशौक चढ़ा है :) तो हम भला पीछे क्यों रहें? ( अन्यथा ना लेवें)

कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन तथा रिस्टार्ट करने के लिये आईकॉन बनायें।


  1. डेस्क टॉप पर खाली जगह में राईट क्लिक करें।

  2. New पर क्लिक करें Shortcut पर क्लिक करें अब इस तरह की खिड़की खुलेगी इसमें आप shutdown -s -t 00 ( या %windir%\system32\shutdown.exe -s -t 00 या C:\windows\rundll.exe user.exe,exitwindowsexec) लिख कर Next पर क्लिक करें।

  3. अब जो खिड़की खुली है उसमें Shut Down लिख देवें और Finish पर क्लिक करें।

  4. जो आईकॉन बना है, उस पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Change icon पर क्लिक करें. मनपसन्द आईकॉन पसन्द करें।

  5. सारे प्रोग्राम बन्द कर देवें और आईकॉन पर डबल क्लिक करें, कुछ सैकण्ड ठहरें आपका कम्प्यूटर शट डाउन हो चुका है।


इसी तरह shutdown -s -t 00 में -s की जगह -r लिखने से रिस्टार्ट का आईकॉन और -l लिख कर log off का आईकॉन बनाया जा सकता है।

अब सबसे मजेदार ट्रिक जिससे आपके कम्प्यूटर के काम करने की गति कई गुना बढ़ा सकते हैं।

  • My Computer पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Advance पर क्लिक करें।



  • अब यह खिड़की खुली है, इस खिड़की में Performance वाले विभाग में Setting पर क्लिक करें,1.JPG

  • अब जो खिड़की खुली है उसमें Visual Effect वाले विभाग में नीचे के तीन Option को छोड़कर सब पर से राईट का चिन्ह क्लिक कर हटा देवें इस चित्र में बताये अनुसार



  • 2.JPG



  • अब Apply करें ok करें, एक बार फ़िर से ok करें।

  • अब किसी भी फ़ोल्डर या Application पर क्लिक करें अरे वाह कम्प्यूटर की स्पीड तो बहुत तेज हो गयी है।


आपके नैट कनेक्शन की जाँच करें

एक और मजेदार ट्रिक जिसमें कभी अगर आपका नैट कनेक्शन कट हो जाता है और आपको पता भी नही चलता और आप परेशान होते रहते हैं, आप जानबा चाहते हैं कि आपका नैट कनेक्शन चालू है या नहीं तो नीचे बताये अनुसार करें

  1. जैसे उपर आईकॉन बनाया था, ठीक उसी तरह एक आईकॉन बनायें

  2. जहाँ पहले -s -t 00 लिखा था उस जगह ping 111.111.11.1 -t (यहाँ आप अपना आई पी पता लिखें)

  3. Next पर क्लिक करें अब जो खिड़की खुली है उसमें भी Ping लिख देवें, और Finish करें।

  4. पहले की तरह ही कोई मजेदार आईकॉन बना देवें।

  5. आईकॉन पर डबल क्लिक करें, अगर Request Time Out आ रहा है तो समझ लीजिये की कनेक्शन बन्द है।

  6. अगर Replay from 111.111.11.1: bytes= 32 time=29ms TTL=126 या ऐसा ही कुछ आ रहा है तो आपका नैट कनेक्शन चालू है ( अंक कम ज्यादा हो सकते हैं)

  7. आप कस्टमर केयर से संपर्क करें।


हम जब सिस्टम चालू करते हैं तो Window Massanger बड़ा परेशान करता है और आसानी से उसे हटाया नहीं जा सकता तो उसे हटाने के लिये पेश है आसान सा तरीका।

  1. control pannel पर क्लिक करें, Add & Remove Programes पर क्लिक करें।

  2. Add / Remove window Components पर क्लिक करे।

  3. अब जो खिड़की खुलेगी उसमें जाकर सबसे नीचे Window Massanger पर क्लिक करें और वहाँ से राईट का चिन्ह हटा देवें,।

  4. Next पर क्लिक करें Finish पर क्लिक करें और जो खिड़की खुली है उसे भी बन्द कर देवें।
    देखिये अब आपको Window Massanger कभी परेशान नहीं करेगा।


कुछ लोग अक्सर शिकायत करते है कि चिठ्ठे की फ़ोन्ट साइज बहुत छोटी या बड़ी है उन लोगों के लिये पेश एक मजेदार ट्रिक।

इस पेज पर ही Ctrl दबा कर माउस का Scroll बटन ( या पहिये को ) उपर या नीचे घुमायें, मजा आया ना :)

12 Comments »

RSS feed for comments on this post. TrackBack URI

  1. वाह, सागर भाई, आपने तो ज्ञान के द्वार खोल दिये. सही है, आप भी पाठशाला शुरु करें. शुभकामनायें. :)

    Comment by समीर लाल — 29, December 2006 # |Edit This

  2. Aapne zikta nahi kiya per mein anumaan laga raha hoon ke ye WinXP ke liye lagoo hei. Aise aur bhi tips http://www.tweakxp.com jaisi sites per uplabdh hein per mere khyal se prayog karte samay saavdhaani rakhni chahiye.

    Comment by debashish — 29, December 2006 # |Edit This

  3. सही है… सबसे मजेदार फोंट का बड़ा-छोटा होना रहा.

    Comment by संजय बेंगाणी — 30, December 2006 # |Edit This

  4. अधिकतर लोग कम्‍प्‍यूटर के बारे में अंग्रेजी में ही बताते हैं आप द्वारा हिन्‍दी में जानकारी देने के लिए धन्‍यवाद।

    Comment by anil sinha — 30, December 2006 # |Edit This

  5. झक्कास…

    Comment by पंकज् बेंगाणी — 30, December 2006 # |Edit This

  6. thanks for knowledge . i welcome your knowledge

    Comment by kamlesh — 30, December 2006 # |Edit This

  7. “कम्प्यूटर को जल्दी से शटडाउन” बढिया तरीके से काम कर रहा है। धन्यवाद सागर जी। यह मेरी क्लीनिक मे एक समस्या बन चुकी थी क्योंकि क्लीनिक बन्द करते समय अक्सर कम्प्यूटर काफ़ी समय लेता था शट डाऊन होने मे और काफ़ी देर तक हमे इन्तजार करना पडता था।

    Comment by PRABHAT TANDON — 1, January 2007 # |Edit This

  8. aapke aaviskar bahut ache hai
    aur
    aur hame asha hai aap kuch nayi khoj karte rahege.

    Comment by LALIT — 20, February 2007 # |Edit This

  9. […] in जुगाड. trackback कुछ दिन पूर्व सागर भाई ने कम्पयूटर को जल्दी बन्द करने और रिस्टा�8230; बताया था। इधर मै अपनी क्लीनिक और घर […]

    Pingback by कम्पयूटर को जल्दी खोलने और जल्दी बन्द करने का उपाय « होम्योपैथी-नई सोच/नई दिशायें — 19, March 2007 # |Edit This

  10. मजेदार :) बिग बी आप जल्दी से ब्लाग पर आईये और अपनी क्लास शुरू किजिये :)

    Comment by गरिमा — 27, May 2007 # |Edit This

  11. […] नमक खाओ तो सेंधा नमक खाओजाल-जगत/संगणककुछ मजेदार ट्रिक्सभाषा जगतगालियों […]

    Pingback by सारथी चिट्ठा-अवलोकन: 5 | सारथी — 10, July 2007 # |Edit This

  12. आप के द्वारा बताये गए tips से काफ्फी मदद मिली
    धन्यवाद मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा

    Comment by pawanapex — 21, November 2007 # |Edit This

4 टिप्पणियाँ:

निठल्ला said...

सागर शटडाऊन का ये तरीका मुझे पता था लेकिन थोड़ा ज्यादा तकनीकी होने की वजह से यहाँ देने में थोड़ा हिचक रहा था, बाकि पिंग तो अक्सर करना होता ही है, इंटरनेट के साथ साथ आप ये नेटवर्क के दूसरे सर्वरस के साथ कनेक्शन का पता लगाने के लिये भी उपयोग में ला सकते हैं। Add/Remove भी अक्सर उपयोग में लाते रहते हैं, स्पीड वाले का पता था लेकिन कभी आजमाया नही।

तकनीकी दस्तक शुरू करने के लिये बधाई, हम काफी समय तक बीच में गायब रहे यहाँ तो काफी कुछ हो गया है।

Tarun said...

अरे ये रीडर्स मैं हूँ

bintoro said...

मैं इंडोनेशिया, हाय हूँ, मेरे ब्लॉग वापस जाएँ
http://ebinevolusi.blogspot.com/

Mozell R Robinson said...

Hello guys,I came in contact with a specialist and a legit hacker when I found my wife was cheating on me,he also help a friend that was scammed and lost $35000 to them and I referred my friend to him which he help to recover all my friend lost funds he couldn't believe it because my friend has lost hope.if want to reach him contact wizardcyprushacker@gmail.com WhatsApp:+1 (424) 209-7204

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa