वर्डप्रेस पर बने चिट्ठों को के साईडबार में दिख रही ताजा टिप्पणीयों को देखकर कभी आपके मन में भी यह आता होगा कि काश हमारे चिट्ठे ( ब्लॉगर) के साईडबार में भी इस तरह टिप्पणीयाँ दिख सके!
यह पोस्ट वर्डप्रेस पर काम करने वालों के लिये नहीं है क्यों कि वर्डप्रेस पर यह सुविधा पहले से ही मौजूद होती है बस उसके Widget को साईडबार में खींचना ही होता है। आपका चिट्ठा अगर ब्लॉगस्पॉट पर है तो आईये आप भी अपने चिट्ठे पर ताजा टिप्पणीयाँ दिखाईये... बस नीचे दिये बटन पर राईट क्लिक कर Open link in New Window या Open link in new tab पर क्लिक कीजिये....
और बताये गये निर्देशों का पालन करते जाईये।
देखिये कितनी आसानी से आपके चिट्ठे के साईडबार में टिप्पणियाँ दिखने लगी है। :)
Technorati Tag: Comments , Side Bar , Blogger , टिप्पणियाँ , साईडबार , ब्लॉग स्पॉट , ब्लॉगर
राम चन्द्र मिश्र जी की टिप्पणी-
सागर जी ब्लॉगर पे लगाना बहुत आसान है, हर पोस्ट के अन्त मे एक लिन्क होता है, Subscribe to Post Comments का उसको राइट क्लिक करके कॉपी शार्ट कट कीजिये उसके बाद अपने ब्लॉग के ले-आउट मे आइये, जहाँ लगाना हो वहाँ Add new element कीजिये feed URL मे जो कॉपी किया था पेस्ट कर दीजिये, उसमे से /१६२३७८४१२५/ वाला भाग निकाल के ओके कीजिये..हो गया आपका काम।
आप किसी के भी चिट्ठे की कमेंट फ़ीड अपने ब्लॉग पे दिखा सकते हैं, ये ज्यादा मज़ेदार होगा।
Comment by RC Mishra — 6, December 2007
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment