पॉड कास्टर मित्र अपने ब्लॉग पर अपने पसंदीदा गाने या अपनी आवाज में ब्लॉग पढ़ कर सुनवाते हैं, हर बार अलग अलग प्लेयर लगाते हैं और पता चलता है कि कुछ दिनों बाद उस साईट ने अपनी दुकान बढ़ा ली। जैसे फिलहाल कुछ दिनों से लाईफलोगर ने अपनी दुकान बंद की हुई है। और अधिकांश चिट्ठाकार लाईफलोगर ही प्रयोग करते हैं। ऐसा भी संभव है कि वे हमेशा के लिए आपकी फाइल को डिलीट कर दें जैसा http://www.archive.org वाले करते हैं, एकाद महीने बाद गाने को अपने ब्लॉग पर बजाया नहीं जा सकता, हाँ अगर प्लेयर आपके ब्लॉग से आपने हटाया नहीं है तो आप गाने को डाउनलोड जरूर कर सकते हैं।
तो आईये आपको बार बार की इस परेशानी से मुक्ति दिलवा देते हैं।एक ऐसा प्लेयर बनाना सिखाते हैं जो आपके गानों और पॉडकास्ट को बिना रुके बजायेगा। डाउनलोड भी बहुत ही जल्दी से हो जायेगा और सबसे बड़ी बात यह कि आपको इस बात का डर नहीं रहेगा कि कहीं मेरी फाइल डिलीट ना हो जाये। क्यों कि यह आपके खुद के सर्वर पर बज रहा है।
आप कुछ आसान चरणों की प्रक्रिया के बाद आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया प्लेयर लगा सकेंगे।
सबसे पहले आप अपने गानों या पॉडकास्ट को अपने गूगल के सर्वर या अपना खुद का सर्वर हो तो उस पर एक Music नाम का फोल्डर बना कर अपलोड कर दें। गूगल पेजेस पर अपलोड करने का तरीका - चित्र देखें।
जब आपका गाना अपलोड हो जाये तो उस पर राईट क्लिक कर "कड़ी स्थान की नकल" ले लें। अब आईये अपने ब्लॉग के डेश बोर्ड को खोलकर Layout में जायें और उसके बाद Edit Html पर क्लिक कर दें। Extended Widget Template पर क्लिक कर दें जिससे कोड पूरा खुल जायेगा। अब नीचे दिये गये कोड को <head> के एकदम नीचे या </head> के एकदम ऊपर पेस्ट कर दें। चित्र देखें
<script language='JavaScript' src='http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js'/>
बस आपका सबसे महत्वपूर्ण काम हो चुका है।
अब आपका ब्लॉग गाना पोस्ट करने के लिए एकदम तैयार है। अब आप अपने पोस्ट के उस हिस्से में आ जायें जहाँ आप पोस्ट लिखते हैं, के Edit Html वाले सेक्शन में आ जायें और नीचे दिये गये कोड में लाल शब्दों को अपने गाने के लिंक से ( गूगल पेज वाले) से बदल कर पेस्ट कर दीजिये। चित्र देखें।
यहाँ दो बार लिंक डाला है आप को ऐसा करने कि जरूरत नहीं क्यों कि दूसरी बार श्रोताओं को गाना डाउनलोड करने के लिए लिंक डाला है।
<script language="JavaScript" src="http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js"></script>
<object data="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf" id="audioplayer1" type="application/x-shockwave-flash" width="290" height="24"> <param name="movie" value="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf"><param name="FlashVars" value="playerID=2&soundFile=http://XXXXXXX.googlepages/mp3"><param name="quality" value="high"><param name="menu" value="false"><param name="wmode" value="transparent"></object>
देखिये मैने चित्र में यहाँ http://XXXXXXX.googlepages/mp3 वाले लिंक को www.sagarnahar.googlepages.com वाले लिंक से बदल दिया है।
बस आपका काम हो चुका है, अब आप अगली बार जब भी गाना अपलोड करना चाहें, उपर दिया गया कोड पेस्ट करदें, और अपने सर्वर पर अपलोड किये गये गाने का लिंक बदल दें।
ध्यान दें
अगर आप एक से ज्यादा गाना पोस्ट करना चाहते हैं तो आप इस कोड को दुबारा पेस्ट करें, दूसरे गाने का लिंक डालें और कोड में "audioplayer1" की बजाय "audioplayer2" या उससे ज्यादा हो तो 3, 4... डालते जायें।
इस तरह
<script language="JavaScript" src="http://sagarnahar.googlepages.com/audio-player.js"></script>
<object data="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf" id="audioplayer2" type="application/x-shockwave-flash" width="290" height="24"> <param name="movie" value="http://sagarnahar.googlepages.com/player.swf"><param name="FlashVars" value="playerID=2&soundFile=http://sagarnahar.googlepages.com/MataSaraswatiSharada.mp3"><param name="quality" value="high"><param name="menu" value="false"><param name="wmode" value="transparent"></object>
अब आपके ब्लॉग पर दूसरा प्लेयर दिखने लगेगा। आइये अब इस कोड का परिणाम देखते हैं।
और हाँ इस लिंक पर क्लिक कर विद्यादायिनी माता सरस्वती, जिसने हमें इस योग्य बनाया कि ये पंक्तियाँ लिख- पढ़ सकें; को नमन करते चलें।
21 टिप्पणियाँ:
सही है. हालांकि फिलहाल इतना सारा एचटीएमएल काटने-चिपकाने की बात सोचकर सिर दुख रहा है, लेकिन फिर इससे उबरकर इसे ट्राई करने की भी सोचेंगे. शुक्रिया.
archive.org site to ab runtime error dikhati hai --kuchh bhi upload nahin kar paatey.
-idhar udhar file sharing site try ki--free storage site agar hain to unki limits hain--
samsya to hai-
-yah post jarur in sab mushkilon se nijat dial payegi--
dobara post padhni padegi-aur phir try karengey --thoda mushkil to lag raha hai-
dhnywaad
Subah Subah Mata saraswati vandana sunwane ke liye bhi dhnywaad
जय जुगाड़ गुरू। अब लगता है आप हमसे एक आध बेसुरी आवाज में ऑन-ट्रायल पोस्ट करवा ही देंगे! :)
अच्छी जानकारी दी है. प्रयास करेंगे. आभार.
http://mallar.wordpress.com
bahut hi badhiya jankari shukriya
Thank you Naher ji
थोड़ा मुश्किल लग रहा है, लेकिन देखते हैं कोशिश करके… एक नई जुगाड़ के लिये धन्यवाद
परंतु गूगल पेजेस में सारी फ़ाइलों को मिलाकर 100 मेबा की सीमा है. क्या ये सही है? यदि हमें यहाँ असीमित अपलोड की सुविधा मिले, तो यह बढ़िया विकल्प है, अन्यथा ये बहुत काम का नहीं है.
अलबत्ता आर्काइव्स.ऑर्ग में फ़ाइलें सुरक्षित तो रहती हैं, मिटाई नहीं जातीं जब तक कि आप स्वयं न चुनें.
सागर जी, बहुत ही उपयोगी और विस्तृत जानकारी देने के लिए धन्यवाद स्वीकारें..
अरे आप ने तो मेरे पूछ्ने के पहले ही जुगाड बता दिया । २-३ दिन पहले मै आप को मेल करने की सोच रहा था कि आडियो प्लेऐर को कैसे ब्लाग मे स्थापित करे । क्या कोई ऐसा जुगाड है कि जैसे ही ब्लाग खुले वैसे ही आडियो अपने आप चलने लग जाये , मै इसे पोस्ट मे नही बल्कि साइड बार मे लगाना चाहता हूँ ।
यदि archive.org पर आप कोई ऐसा माल अपलोड कर रहे हैं जो कि आपका अपना नहीं है (जैसे कोई फिल्मी गाना, अथवा किसी और का कोई संगीत) तो वे लोग उसे पता लगने पर अवश्य मिटा देंगे, अन्य लोग भी ऐसा ही करेंगे। इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि गूगल वाले ऐसा नहीं करेंगे! :)
यदि माल आपका अपना है तो archive.org वाले आपका माल नहीं डिलीट करते।
जैसे उदाहरण के लिए मेरी निम्न पोस्ट देखें:
पढ़ें अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाएँ फोकट में …
आओ बनाएँ वर्डप्रैस एडमिन सुन्दर…
इन दोनों में स्क्रीनकॉस्ट डाली है जो कि archive.org पर अपलोड की गई हैं, पहले वाली मई में डाली और दूसरी जुलाई में। :)
और आप तो एक महीने की कह रहे थे, मेरी डेढ़ वर्ष से भी कुछ पहले की गई यह पॉडकॉस्ट सुनिए, यह भी archive.org पर ही होस्ट की हुई है! :)
Sagar-Nahar ji,
google page creator new sign up nahin le raha hai-albatta ek google site se site page jarur try kiya lekin us mein bhi aisa koi page nahin dikhayee diya jis sey apna ek folder bana kar files upload ki ja saken.
player console mein link attach karna to easy hai lekin google ke server mein kaise upload karen yah baat hai.
अमितजी
हाँ आप कह रहे हैं वह भी सही है , पर तकलीफ एक और भी है। Archieve वाले शायद गाने को डिलीट नहीं करते होंगे, अगर मेरे कम्प्यूटर पर रीयल प्लेयर11 संस्थापित है तो माउस का कर्सर प्लेयर पर ले जाते ही डाउनलोड का ओप्शन आ जाता है और इस तरह गाना डाउनलोड भ हो जाता है, मतलब साफ है कि उन्होने गाना डिलीट तो नहीं किया है पर उसे बजाने लायक भी नहीं रख छोड़ा है।
:)
baaki sab to theek hai lekin asli programmer ko credit de dena chaiye tha. :)
is approach me kuchh kharabiyan bhi hain:
1. You can only upload a limited (100 MB) amount of file to google pages.
2. If many people will use your swf file and linked js file, then google will block your account.
3. If someday you delete your script then every one will be worried. you can even change the script to drive everyone's traffic to your website. If someone hacks your account, then well, you know the rest. :)
सागर जी, आपके कंप्यूटर में गाना ब्राऊज़र में बजने के स्थान पर डाऊनलोड हो जाता है तो ये आपके कंप्यूटर रियल प्लेयर में किसी सैटिंग के कारण है कि वह डाऊनलोड हो जाता है बजता नहीं है। ये MP3, WAV आदि फॉर्मेट स्ट्रीमिंग फॉर्मेट नहीं हैं इसलिए कोई आवश्यक नहीं कि ये हर बार ब्राऊज़र में निश्चित रूप से बजेंगे ही डाऊनलोड नहीं होंगे।
archive.org वाले आपके अपलोड किए सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं करते, वह सिर्फ़ फाईल अपलोड करने का ठिकाना है, अपलोड कर फाईल का पता किसी फ्लैश प्लेयर आदि में दे उसको साइट पर लगाया जाए तो बढ़िया बजता है बिना दिक्कत के। :)
विकासजी
याद दिलवाने के लिए धन्यवाद। वैसे मैने पोस्ट के अन्त में मूल लेखक को क्रेडिट दिया था, पर मेरी एक गलती की वजह से वह लिंक प्रदर्शित नहीं हो पाया, और वह गलती थी ब्लिंक, फोन्ट रंग और साईज के कोड उलट सुलट लगाना।
पोस्ट छप जाने के बाद मैं भी उस तरफ़ ध्याण नहीं दे पाया। अब मैने अपनी गलती सुधार दी है।
अमित जी
आपकी इस टिप्पणी से पहले ध्यान में एक बात आई थी कि अगर गाना आर्चिव्स से डाउनलोड हो सकता है तो अगर उसके लिंक का पता चल जाये और उसे इस प्लेयर में पेस्ट कर दिया जाये तो गाना यहाँ भी बजना चाहिये।
मैं रात को यह सोच रहा था और सुबह आपकी यह टिप्पणी दिख गई और एक नया रास्ता सूझ गया। धन्यवाद।
वैसे रीयल प्लेयर से डाउनलोड किया हुआ गाना मेरे कम्प्यूटर पर मस्ती से बज रहा है, ना सिर्फ रीयल प्लेयर में बल्कि विनेम्प में भी।
:)
Google Page Creator is no longer accepting new sign-ups....ab kya kiya jaaye SAAGAR JI? ...raastaa batayiye kripyaa
Sagar ji,
bahut bahut dhnywaad,aap ke sujhaaye rastey se meri files store karne ki samsya to solve ho gayee.
-gaane kyun ki side baar mein lagane hain is liye main ne un songs ka link pickle palyer mein lagaya hai.Pickle player mein Java script nahin hai.
-kayee din se alag -alag sites try kar ke pareshaan thi--Archieve.org bhi koi upload accept nahin kar raha tha--is liye mujhey yah option easier/faster/safer laga hai.
rahi baat 100 MB limit ki--to hum dusra acct khol kar wahan se songs ke link le saktey hain.
-ek baar phir se bahut bahut dhnywaad.
भाई सागर नाहर जी, पहले तो यह बता दें कि गूगल सर्वर पर लोड कैसे हो गाना। गूगल पेज पर लोड करने का तरीका लिंक से जब आगे बढ़ता हूं तो वह http://sites.google.com/ पर पहुंचा देता है। वहां साइन इन कर लूं तो भी आपके बताए तरीके से मुझे कड़ी स्थान की नकल या गाना लोड करने का तरीका समझ नहीं आ रहा है। इसे करना चाहता हूं, इसलिए कृपया मदद करें। बहुत पहले मैंने लाइफ लॉगर का इस्तेमाल किया था।
आपके जवाब के इंतजार में
आपका अनुराग अन्वेषी
Post a Comment