सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आईये ब्लॉग के रंगो को पहचानें और बदलें

How to change your Blog's colour, without changing template?
क्या कभी किसी दूसरे ब्लॉग की साज-सज्जा या किसी जाल स्थल को  देखकर आपके मन में भी आता होगा कि काश मेरा चिट्ठा भी इस रंग का होता?
यानि आप अपने चिट्ठे के टेम्पलेट को बदले बिना उस का रंग बदलना चाहते हैं पर कैसे...? रंगों के एकदम सही कोड कैसे पता चलें?आईये रंगों के कोड पहचानने  के लिये आपको एक बढ़िया टूल के बारे में बताते हैं। पहले इन चित्रों को देखिये- 
(चित्र बड़ा देखने के लिये उस पर क्लिक करें।)
Colour Tool

CT2
पहले चित्र में मैने अपने हिन्दी फिल्मों के  दुर्लभ गीतों के  ब्लॉग गीतों की महफिल  के हैडर का चित्र दिया है। चित्र में  हैडर के साथ एक टूल दिख रहा है और उसकी पहली पंक्‍ति में  हैडर के रंग का कोड दिख रहा है 868847 हाँ यानि अगर आप अपने ब्लॉग का रंग बदलना चाहते हैं तो आपके लिये ब्लॉग के एच टी एम एल में जाकर संबधित कोड में  पुराने रंग के कोड को नये कोड  से बदल देना होता है।
दूसरे चित्र में मेरे कम्प्यूटर पर बने एक आइकॉन के नीचे Ping New को सलेक्ट करने के बाद का रंग दिख रहा है 93A070!
यह कैसे होता है यह एक टूल से होता है। यह एक बहुत छोटा सा टूल मात्र (169Kb)है जिसे आप नीचे दिये शब्द डाउनलोड पर क्लिक कर  डाउनलोड कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर जो फाइल डा.लो. हुई है उसे  अनजिप कर लें। 

डाउनलोड करने के बाद इसे इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं होती बस इसके आईकॉन पर क्लिक करने मात्र से यह काम करने लगता है।
जब  आप इसे डाउनलोड कर  इसको चालू करते हैं तो आपके माउस का पोइंटर जहाँ जहाँ जायेगा वहाँ का कोड इसमें दिखता/ बदलता रहता है। बस आपको जो रंग पसन्द आये उस रंग के कोड को पहली लाइन में से लिख लेवें या फिर एक बार ctrl (कन्ट्रोल) की  दबा देवें जिससे टूल फ्रीज हो जायेगा और जब तक आप अपने एच टी एम एल को  संपादित करेगे वह ऐसे ही रहेगा।  आपको अगर  से अगर कोई रंग का कोड जानना हो तो एक बार फिर से कन्ट्रोल की दबा दें जिससे पुराना कोड निकल जाये।
अगर आप Ctrl की नहीं दबाते हैं तो पोइंटर के  इधर उधर जा ने से रंग का कोड बदलता रहेगा और आप आप को काम करने में परेशानी होगी।
टूल की पाँचवी लाइन के पास में एक  प्रश्न चिन्ह बना है उस पर क्लिक करने से इस टूल की हेल्प फाइल खुलती है।
ब्लॉग  में एच टी एम एल  से  रंगों को बदलने का तरीका फिर कभी.... :)

9 टिप्पणियाँ:

Rachna Singh said...

blog template mae font aur colour badlney kaa option hota haen , kyaa yae vidhi jo aap bataa rahey haen kuch behtar haen yaa sabit hogee

mamta said...

बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी ।

admin said...

उपयोगी जानकारी है, आभार।

Gyan Dutt Pandey said...

वाह, पहले डाउनलोड किया; फिर पोस्ट पढ़ी!:)
अब देखते हैं, क्या जुगाड़ बनायेंगे इससे!

राज भाटिय़ा said...

धन्यवाद आप का, वेसे हम HTML मे जा अक्र बहुत कुछ कर सकते हे,लेकिन सवधानी से, जेसा की रचना जी ने पुछा हे, हम font aur colour तो बिना HTML खोले ही बदल सकते हे, लेकिन बहुत ही सावधानी से.
फ़िर से धन्यवाद

Dr Prabhat Tandon said...

उपयोगी जानकारी !!

योगेन्द्र मौदगिल said...

बढ़िया जानकारी
साधुवाद

P.N. Subramanian said...

धन्यवाद. अच्छी जानकारी दी है. किसी और ब्लॉग पर मैने आपकी टिप्पणी देखी थी जिसमे आपने "माँ" ब्लॉग की लिंक चाही थी. नीचे लिंक है:



http://maatashri.blogspot.com/

naresh singh said...

आपके लेख को पढ तो बहुत पहले लिया था लेकिन टिप्पणी आज कर रहा हू । मेरे पास किसी प्रकार का तकनीकि ज्ञान नही था,और ना ही किसी प्रकार का कोई डिप्लोमा सर्टीफ़िकेट है। आज जो कुछ भी सीखा है हिन्दी ब्लोग जगत की मेहरबानी से ही सीखा है । मै शुक्रगुजार हू आप जैसे ब्लोगरो का कि हिन्दी ब्लोगिन्ग को नयी दिशा दी है ।

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa