सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

लेख की लाईनों को हाईलाईट करिये... पहले से भी आसान तरीके से

Another simple and easy way to highlight the text of your post/article. No need to remember any HTML Code. Only for Firefox Users.

कुछ समय पहले मैने एक लेख में लेख की मुख्य लाइनों को हाईलाईट करने का तरीका बताया था। उसमें आपको एक कोड याद रखना होता है। कई मित्रों ने उस कोड का बखूबी उपयोग किया पर जितनी आशा थी उतना वह प्रयोग नहीं चला।

आज मैं आपके लिये लेकर आया हूँ एक नया तरीका जिससे आपको मात्र राइट क्लिक करने से किसी भी लाईन या पसन्द किये ( selected) हिस्से को अलग अलग रंग से बदला जा सकेगा, और कोई एच टी एम एल कोड याद रखने की भी कोई जरूरत नहीं होगी।

यह फॉयरफोक्स का एक मजेदार एडओन है| इसे इन्स्टाल करने के लिये सबसे पहले इस पेज को फायर फॉक्स में खॊल लें और उसके बाद नीचे दी गई कड़ी पर क्लिक करें और इन्स्टाल कर लें।

Download Now

इन्स्टाल होने के बाद अगनिलोमड़ को एक बार रिस्टार्ट करना होगा, करलें और जब चालू होगा आप लेख की किसी लाइन को सलेक्ट करिये और राईट क्लिक करिये देखिये Highlight लिखा हुआ नजर आयेगा, बस उस पर क्लिक कर लें। आपका पसंदीदा मैटर पीले रंग से हाइलाईट हो जायेगा।

रंग बदलने के लिये Ctrl+Shift दबा कर रखें और देखिये हाइलाइट शब्द के आगे तीर का निशान दिख रहा है, पर क्लिक करने से रंग का अलग से मीनू नजर आयेगा।

2

अगर आपको इस लिस्ट में से भी कोई रंग पसन्द नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं सबसे उपर Tools में Add-ons में जाईये यहां आपको हाईलाईटर एड ओन दिखेगा उसमें option पर क्लिक करने से और बहुत सारे रंगों की सूचि मिलेगी।यह चित्र देखिये।

1

और आनन्द लीजिये।

ज्यादा जानकारी के लिये इस पेज पर जायें।

6 टिप्पणियाँ:

Gyan Dutt Pandey said...

जय जुगाड़ गुरू! यह फॉयरफॉक्स में देखने के लिये है। पेज री-लोड करने पर गायब हो जाता है। पर इसका कापी-पेस्ट ब्लॉगर एडीटर में हाइलाइटेड रहता है! :)

संजय बेंगाणी said...

लगता है आप अग्निलोमड़ को नम्बर वन बना कर ही दम लेंगे. सही है. :D

Yunus Khan said...

छा गये गुरू । आप धन्‍य हो भाई

Anonymous said...

शानदार जुगाड!

बलबिन्दर said...

भई, मज़ा आ गया।
कोटि-कोटि धन्यवाद, इस शानदार जुगाड़ के लिये।

कुन्नू सिंह said...

आपने तो मुझे चौका ही दीया मुझे पता ही नही था की पींट की दबाने से सक्रीन केपचर हो जाता है।
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने मुझे उसके लीये बहुत बहुत धन्यवाद

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa