सुस्वागतम्‍

आपका हार्दिक स्वागत है, आप
से पधारे हैं, आपको यह चिट्ठा कैसा लगा? अपनी बहूमूल्य राय से हमें जरूर अवगत करावें,धन्यवाद।

आईये पोस्ट में मजेदार स्माईली लगायें

How to add Smiley Faces in  blog post?

पिछले कुछ दिनों पहले ब्लॉग बुद्धि पर विकास जी ने मजेदार पोस्ट लिखी थी जिससे थोड़ी सी मेहनत के बाद आसानी से पोस्ट में स्माईली लगाये जा सकते थे। इस पोस्ट में एक परेशानी यह थी कि गैर तकनीकी ब्लॉगर उतनी आसानी से इस तरीके को प्रयोग नहीं कर सकता और दूसरा यह कि जब भी ब्लॉग का टेम्पलेट बदला जाये, सारी मेहनत बेकार हो जायेगी। Crying

एक बात और भी इसमें प्रयोग किये जाने वाले स्माईली की एक सीमा थी, आप अगर और स्माईली लगाना चाहें तो आपको उनकी बनाई जावा स्क्रिप्ट फाईल को एडिट करना होगा और उससे पहले स्माईली को किसी अपने होस्ट पर अपलोड करना होगा। At wits end

मैने भी इस विषय पर बहुत मेहनत की और आखिरकार एक आसान तरीका खोज ही लिया जिससे गैर तकनीकी ब्लॉगर भी आसानी से अपनी पोस्ट में एक से एक लाजवाब स्माईली लगा सकता है; जिनका नमूना आप टेस्ट पोस्ट में देख चुके हैं।

इस नये तरीके से वे लोग भी अपनी पोस्ट में  स्माईली लगा सकते हैं जो वर्डप्रेस.कॉम पर पोस्ट लिखते हैं। यहाँ देखें। Big Grin

इस तरीके को प्रयोग करने की सबसे पहली शर्त यह है कि ब्लॉगर विन्डो लाईवराईटर पर अपनी पोस्ट लिखता हो, अन्यथा आप इन स्माईली  का प्रयोग नहीं कर सकते। Nailbiting

आईये शुरुआत करते हैं आप नीचे दिये बटन पर क्लिक कर एक छोटा सा ( 221Kb) प्लग इन डाउनलोड करलें और उसके बाद उसे इन्स्टाल कर लें।

download-button1.png

अब अपने लाईव राईटर को खोलें, देखिये साईडबार अब इस तरह दिख रहा है।

1

 

अब आप जब पोस्ट लिख रहे हों और स्माईली लगाने हों तो  insert a smiley!... पर क्लिक करें जिससे यह खिड़की खुलेगी

2

अब  आप पोस्ट में जिस स्माईली को लगाना चाहें उस पर क्लिक कर  Insert  पर क्लिक कर दीजिये..... लीजिये आपकी पोस्ट  में स्माईली लग चुका है Happy

अच्छा तो अब चलते हैं... अगली पोस्ट  की तैयारी के लिये... ए आवजो Wave

(पोस्ट में कुछ मजाकिया स्माईली का प्रयोग किया है उसके  लिये विकास जी से क्षमा याचना)

7 टिप्पणियाँ:

संजय बेंगाणी said...

वाह सही जूगाड़ है. इस बात पर एक :) लेते जाएँ.

Sanjay Karere said...

अब आपने भी एक शर्त लगा दी कि लाइव राइटर पर लिखो तो ही इसका इस्‍तेमाल कर पाओगे. खैर बढि़या जानकारी है. धन्‍यवाद.... :)

Dr Prabhat Tandon said...

धन्यवाद मास्साब ! पता नही आजकल यह दूसरे मास्साब ( श्रीश) कहाँ चले गये !

Anonymous said...

जानकारी के लिये धन्यवाद सागर साहाब

Sanjeet Tripathi said...

विन्डोज़ लाईव राईटर और यह प्लगिन इन्स्टॉल कर चुके है लेकिन स्माईलीज़ शो नही हो रहे लाईव राईटर में सो पहचान नही पाते कि कौन सा स्माईली है फलां

नीरज शर्मा said...

वाह सागर जी मजेदार बात बताई है। धन्‍यवाद।

सागर नाहर said...

टेस्ट टिप्पणी... क्कैसा है यह नया प्रयोग?

 
template by : uniQue  |    modified by : सागर नाहर   |    Header Image by : Deepa